/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/rakesh-sood-2025-09-11-12-08-09.jpg)
Nepal में राजनीति उथल-पुथल पर जानें क्या बोले पूर्व राजदूत राकेश सूद? | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।नेपाल में राजनीतिक उठापटक के बावजूद भारत ने खुद को इस पूरे मामले से दूर रखा है। नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत राकेश सूद का कहना है कि भारत को इस आंतरिक कलह में पड़ने से बचना चाहिए।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नेपाल में जारी राजनीतिक उथल-पुथल और अस्थिरता को देखते हुए कई सवाल उठ रहे थे कि भारत इस पर क्या प्रतिक्रिया देगा। लेकिन, पूर्व भारतीय राजदूत राकेश सूद ने अपनी टिप्पणी से इस स्थिति को काफी हद तक स्पष्ट कर दिया है।
उन्होंने कहा है कि यह एक अच्छी बात है कि भारत को नेपाल के इस राजनीतिक झगड़े में नहीं घसीटा गया है। सूद ने बताया कि कई बार ऐसा हुआ है जब भारत पड़ोसी देशों की आंतरिक राजनीति का हिस्सा बनकर 'पंचिंग बैग' बन गया है।
उन्होंने बांग्लादेश का उदाहरण भी दिया, जहां पिछले साल इसी तरह की स्थिति देखने को मिली थी। भारत ने इस बार सबक लेते हुए, खुद को इस आंतरिक मामले से दूर रखने का फैसला किया है।
#WATCH | When asked about India's strategy of dealing with Nepal amid a tense situation in the neighbouring country, Former Ambassador of India to Nepal, Rakesh Sood says, "We should be glad that we have not been brought into the political slugfest that is underway in Nepal… pic.twitter.com/u07h21cO6m
— ANI (@ANI) September 11, 2025
सुरक्षा को लेकर भारत की क्या है तैयारी?
हालांकि, भारत ने नेपाल के आंतरिक मामले से दूरी बनाई है, लेकिन अपनी सुरक्षा को लेकर वह पूरी तरह सतर्क है। राकेश सूद ने बताया कि भारत ने अपनी सीमाएं सील कर दी हैं ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो सके। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत को बहुत सावधानी से स्थिति पर नजर रखनी चाहिए, हालात की निगरानी करनी चाहिए और यह देखना चाहिए कि नए नेता कौन उभर रहे हैं।
यह कदम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत और नेपाल के बीच लंबी खुली सीमा है, जिसका अक्सर दुरुपयोग होता रहा है। सीमा को सील करने का फैसला सुरक्षा के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम है, खासकर जब पड़ोसी देश में राजनीतिक अस्थिरता हो।
India Nepal Tension | Nepal Political Crisis | India Border Sealing | Rakesh Sood Statement