Advertisment

"पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, मांगने वालों की लाइन वहीं से शुरू होती है": Rajnath Singh का तंज

जवानों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी। राजनाथ ने पाकिस्तान को भिखारी तक कह दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ऐसा देश बन गया है जिसकी मांगते - मांगते हालत खराब हो गई है।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
rajnath singh jammu kashmir 1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जम्मू-कश्मीर, वाईबीएन डेस्क | जम्मू-कश्मीर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर एयरबेस का दौरा किया और जवानों से मुलाकात की। उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे। पीएम मोदी के बाद कश्मीर पहुंच कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश-दुनिया को बड़ा संदेश दिया। उन्होंने  पाकिस्तान को आतंक का जिम्मेदार बताया और इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जवानों के बहादुरी की जमकर तारीफ की। 

मांगते - मांगते हालत खराब हो गई 

जवानों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी। राजनाथ ने पाकिस्तान को भिखारी तक कह दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ऐसा देश बन गया है जिसकी मांगते - मांगते हालत खराब हो गई है। पाकिस्तान के लिए कहा जा सकता है कि- पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है। बता दें, भारत-पाक तनाव के दौरान पाकिस्तान IMF के पास कर्ज मांगने गया। आईएमएफ ने लगभग 800 करोड़ का कर्ज दिया भी। राजनाथ सिंह ने कहा - दूसरी तरफ हमारा देश है, कि हम, आज उन देशों की श्रेणी में आते हैं, जो IMF को फंड देते हैं, ताकि IMF गरीब देशों को कर्ज़ दे सकें।"

आतंकवादी संगठनों को पनाह देना बंद करे

Advertisment

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान से सिर्फ आतंकवाद और पीओके के मुद्दे पर ही बात होगी। राजनाथ सिंह ने कहा" ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत द्वारा चलाई गई, अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई है। 35-40 वर्षों से भारत सरहद पार से चलाये जा रही आतंकवाद का  सामना कर रहा है। पाक को नसीहत देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की भलाई इसी बात में है कि वह भारत विरोधी और आतंकवादी संगठनों को पनाह देना बंद करे, अपनी ज़मीन का इस्तेमाल भारत के ख़िलाफ़ न होने दे।"

 defence minister rajnath singh | jammu and kashmir 

jammu and kashmir defence minister rajnath singh
Advertisment
Advertisment