Advertisment

मई 2025 में Wholesale inflation दर 14 महीने के निचले स्तर पर, खाने-पीने की चीजें सस्ती हुईं

मई 2025 में भारत की थोक महंगाई दर (WPI) घटकर 0.39% पर आ गई, जो पिछले 14 महीनों का सबसे निचला स्तर है। यह गिरावट मुख्य रूप से खाने-पीने की चीजों की कीमतों में कमी के कारण दर्ज की गई है। अप्रैल 2025 में यह दर 0.85% थी।

author-image
Jyoti Yadav
Wholesale inflation at 14-month low in May 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, मई 2025 में थोक महंगाई दर (WPI) घटकर 0.39% पर आ गई है, जो पिछले 14 महीनों का सबसे निचला स्तर है। यह गिरावट मुख्य रूप से खाने-पीने के सामान की कीमतों में कमी के कारण दर्ज की गई है। इससे पहले मार्च 2024 में थोक महंगाई दर 0.26% रही थी, और अप्रैल 2025 में यह 0.85% दर्ज की गई थी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि लगातार दूसरे महीने महंगाई में गिरावट देखी गई है। अप्रैल में महंगाई दर 13 महीने के निचले स्तर पर थी, जबकि अब मई में यह और नीचे आ गई है।

Advertisment

दूसरे महीने महंगाई में गिरावट देखी गई

  • खाद्य वस्तुओं और ईंधन की कीमतों में गिरावट
  • दैनिक उपयोग की वस्तुएं अब पहले से सस्ती हो गई हैं।
  • प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर -1.44% से घटकर -2.02% पर आ गई है।
  • फूड इंडेक्स (खाद्य वस्तुओं की महंगाई) 2.55% से घटकर 1.72% हो गया है।
  • ईंधन और बिजली (फ्यूल एंड पावर) की महंगाई दर -2.18% से गिरकर -2.27% पर पहुंच गई है।

सब्जियों और आलू-प्याज के दामों में बड़ी गिरावट

Advertisment
  • आलू की थोक महंगाई दर मई में -24.30% से घटकर -29.42% पर आ गई।
  • प्याज की महंगाई दर 0.20% से गिरकर -14.41% हो गई।
  • सब्जियों की कुल थोक महंगाई दर भी -18.26% से घटकर -21.62% तक पहुंच गई है।

रिटेल महंगाई दर भी 6 साल के न्यूनतम स्तर पर

इससे पहले 12 जून को जारी रिटेल महंगाई के आंकड़ों के अनुसार, मई में रिटेल महंगाई दर 2.82% रही, जो पिछले 6 वर्षों में सबसे कम है। इससे पहले 2019 में रिटेल महंगाई दर 2.86% थी। खाने-पीने की चीजों की कीमतों में लगातार गिरावट के चलते रिटेल महंगाई दर में भी कमी आई है।

Advertisment
Advertisment