Advertisment

PM Modi मणिपुर के लिए ‘इंपैथी’ क्यों नहीं दिखा सकते? कांग्रेस ने विदेश यात्राओं पर उठाए सवाल

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार विदेश यात्राओं को लेकर सवाल उठाते हुए कहा है कि उनके पास ऊर्जा, उत्‍साह और जोश तो है, लेकिन क्या वह मणिपुर के लोगों की पीड़ा समझने के लिए करुणा नहीं दिखा सकते?

author-image
Ranjana Sharma
Jairam Ramesh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क: कांग्रेस ने तीन देशों की यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए रविवार को कहा कि उनके पास ऐसी यात्राओं के लिए तीन ई यानी ‘एनर्जी’ (ऊर्जा), ‘एक्साइटमेंट’ (उत्साह) और ‘एंथूसिएजम’ (जोश) हैं पर क्या वह मणिपुर के लोगों की पीड़ा समझने के मकसद से वहां जाने के लिए चौथा ‘ई’ ‘इंपैथ” (करुणा) पैदा नहीं कर सकते। विपक्षी दल ने यह भी कहा कि मई 2023 के बाद से यह मोदी की 35वीं विदेश यात्रा है वहीं ‘‘मणिपुर के साथ प्रधानमंत्री का इस तरह का रवैया बेहद दुखद है।
Advertisment

भारत को जी-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित पर कनाडा ने किया टालमटोल

कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘ एक समय था जब वह भारत-कनाडा संबंधों की मिसाल देते हुए गर्व से (a+b)^2 का अलजेब्रा का सूत्र सुनाया करते थे। लेकिन इसके बाद हालात बुरी तरह बिगड़ गए। उन्होंने कहा कि अब ऐसा लगने लगा कि कनाडा भारत को जी-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने को लेकर टालमटोल कर रहा था तब उनके लिए ढोल पीटने वालों ने प्रचारित किया कि प्रधानमंत्री मोदी तो जाएंगे ही नहीं चाहे बुलावा आए या नहीं। लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी वह बेनकाब हो गए।’’ कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को जी-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है, क्योंकि भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

Advertisment
कांग्रेस नेता ने कहा कि  शायद मोदी उन्हें याद दिला सकते हैं कि नीति आयोग के सीईओ के अनुसार 24 मई 2025 को ही भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह मई 2023 के बाद प्रधानमंत्री मोदी की 35वीं विदेश यात्रा है। उनके पास इन दौरों के लिए एनर्जी, एक्साइटमेंट और एंथूसिएजम- तीन ‘ई’ हैं। लेकिन क्या वे मणिपुर जाने के लिए चौथी ‘ई’ इंपैथी नहीं जुटा सकते हैं जहां लोगों की तकलीफ, पीड़ा और त्रासदी जारी है।” जयराम रमेश ने कहा , ‘‘किसी नेता की बात तो छोड़िए- तीन मई 2023 से अब तक उन्होंने मणिपुर के किसी भी व्यक्ति से मुलाकात तक नहीं की है। प्रधानमंत्री का मणिपुर के प्रति यह रवैया बेहद दुखद एवं चिंताजनक है।’’ कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री का 2015 का एक वीडियो क्लिप भी साझा किया जिसमें वह दोनों देशों के बीच संबंधों को दर्शाने के लिए गणितीय उदाहरण दे रहे हैं। bjp manipur पीएम मोदी | Congress
Congress पीएम मोदी bjp manipur
Advertisment
Advertisment