/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/SY9Bnq7pS9Lah21JkFvZ.jpg)
Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
लखनऊ, वाईबीएन नेटवर्क।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ​कि अबू आजमी को पार्टी से निकालो, नहीं तो यूपी भेज दो उसका इलाज कर देंगे। सीएम योगी बुधवार को बजट सत्र के अंतिम दिन विधान परिषद में बोल रहे थे। बता दें कि दो दिन पहले मुंबई समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने मुगल शासक ओरंगजेब की तारीफ में कसीदे पढ़े थे। इस मामले में अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो चुका है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us