Advertisment

LIVE : अखिलेश का तंज: अपनी बारी आई तो नियम बदल दिए, जो विश्वास खोते हैं वो राज भी खो देते हैं...

दिनभर की प्रमुख खबरों का हाल: फटाफट अपडेट के लिए

author-image
Ranjana Sharma
एडिट
New Update
Xi Jinping (8)

यंग भारत न्यूज में आपका स्वागत है। दिन भर की बड़ी खबरें और ताजा अपडेट देखने के लिए हमारा Young Bharat LIVE देखें। यहां मिलेगा आपको हर खबर का फटाफट अपडेट। राजनीति, अपराध और अन्य महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें।

  • Aug 29, 2025 11:12 IST

    LIVE : अखिलेश का तंज: अपनी बारी आई तो नियम बदल दिए, जो विश्वास खोते हैं वो राज भी खो देते हैं...

    आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा रिटायरमेंट की उम्र को लेकर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स  (पूर्व में ट्विटर) पर बिना किसी का नाम लिए लिखा कि "न रिटायर होऊंगा, न होने दूंंगा। जब अपनी बारी आई तो नियम बदल दिए ये दोहरापन अच्छा नहीं। अखिलेश ने आगे कहा कि अपनी बात से पलटने वालों पर पराया तो क्या कोई अपना भी विश्वास नहीं करता। जो विश्वास खोते हैं वो राज भी खो देते हैं। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर मोहन भागवत या संघ का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा स्पष्ट रूप से उसी दिशा में माना जा रहा है।



  • Aug 29, 2025 10:30 IST

    पूर्व आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल बने IMF के कार्यकारी निदेशक



  • Aug 29, 2025 10:26 IST

    पूर्व आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल बने IMF के कार्यकारी निदेशक

    सरकार ने अर्थशास्त्री और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल तीन वर्षों का होगा। कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग  द्वारा 28 अगस्त को जारी आदेश के अनुसार यह नियुक्ति उनके कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी और यह अवधि तीन साल या अगली नियुक्ति होने तक लागू रहेगी।



  • Aug 29, 2025 09:58 IST

    चंबा-मंडी से मनाली तक कुदरत का कहर, 7 की मौत, 9 लापता

    हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने इस "देवभूमि" को एक भयावह मंजर में बदल दिया है। चंबा, मंडी और मनाली के बीच कुदरत का ऐसा कहर टूटा है कि हजारों जिंदगियां खतरे में हैं। फ्लैश फ्लड और भूस्खलन ने कई सड़कों, पुलों और घरों को बहा दिया है, जिससे इन इलाकों का संपर्क बाकी दुनिया से कट गया है। हर तरफ तबाही के निशान हैं, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना है।



  • Aug 29, 2025 09:40 IST

    बादल फटने के बाद केदारघाटी और रुद्रप्रयाग में भारी तबाही

    उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में कुदरत का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। चमोली जिले में बादल फटने के बाद केदारघाटी और रुद्रप्रयाग में भारी तबाही हुई है। केदारघाटी को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण पुल पानी के तेज बहाव में बह गया, जबकि रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इस घटना ने एक बार फिर 2013 की त्रासदी की यादें ताजा कर दी हैं, जब पूरा उत्तराखंड जलमग्न हो गया था।



Advertisment
Advertisment