/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/19/KaQ2aizYJBdhClopGDCC.jpg)
हिसार, वाईबीएन डेस्क | हिसार में जासूसी के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को 22 मई को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आरोपी को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। कोर्ट ने ज्योति मल्होत्राकी पुलिस कस्टडी को चार दिन और बढ़ा दिया है, 18 मई को ज्योति को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया था जिसके बाद आज उसे कोर्ट में पेश किया गया लेकिन अब हिरासत को और बढ़ा दिया है।
Watch: YouTuber Jyoti Malhotra, arrested on espionage charges in Hisar, was produced in court. The court sent her to police custody for four days https://t.co/eEOThJtMuDpic.twitter.com/AYJWQEO3FI
— IANS (@ians_india) May 22, 2025
कोई ठोस साक्ष्य सामने नहीं आया
पाकिस्तान के लिए कथित जासूसी के आरोप में गिरफ्तार न्यू अग्रसेन कॉलोनी, हिसार निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर पुलिस जांच जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (PIOs) के साथ सूचनाओं का कुछ स्तर पर आदान-प्रदान किया था, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह सूचनाएं किस प्रकार की थीं। हिसार पुलिस ने जानकारी दी है कि अब तक की जांच में ऐसा कोई ठोस साक्ष्य सामने नहीं आया है जिससे यह साबित हो कि आरोपी किसी पाकिस्तानी आतंकी संगठन के संपर्क में थी या उसे सैन्य, रक्षा या राजनीतिक मामलों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी तक पहुंच प्राप्त थी।
मीडिया से अफवाहों से बचने की अपील
जांच के बीच सोशल मीडिया और कुछ खबरों में आरोपी के आतंकी संगठनों से संबंध की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिन पर हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने विराम लगाने की कोशिश की है। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि "मीडिया और जनता से अनुरोध है कि किसी भी खबर को आधिकारिक पुष्टि के बाद ही प्रकाशित या प्रसारित करें।"फिलहाल, आरोपी ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड को और चार दिन बढ़ा दिया है। पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है और जांच एजेंसियां इस बात की गहराई से पड़ताल कर रही हैं कि आखिर उसने कौन-सी सूचनाएं साझा कीं और किस उद्देश्य से।
ज्योति मल्होत्रा के केस में आधिकारिक प्रेस नोट। भ्रामक खबरों से बचे - पुलिस अधीक्षक हिसार।@police_haryana@shashanksawan@aajtak@ABPNews@ZeeNews#Police#newspic.twitter.com/Z2HySEquXE
— Hisar Police (@HissarPolice) May 21, 2025