/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/rashifal18aug-2025-08-17-22-12-27.jpg)
Aaj ka Rashifal 18 AUG2025:आज का पंचांग: सोमवार को भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है, जो शाम 5:22 बजे तक रहेगी, इसके बाद एकादशी तिथि शुरू होगी। नक्षत्र मृगशीर्षा रात्रि 2:06 बजे तक रहेगा, फिर आर्द्रा नक्षत्र प्रारंभ होगा। योग हर्षण रात 10:59 बजे तक रहेगा, उसके बाद वज्र योग शुरू होगा। करण वणिज सुबह 6:22 बजे तक, फिर विष्टि और बव रहेगा। सूर्य सिंह राशि में और चंद्रमा वृषभ राशि में रहेगा, जो दोपहर 2:40 बजे मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। सूर्योदय: 6:08 AM, सूर्यास्त: 6:53 PM, चंद्रोदय: 12:46 AM, चंद्रास्त: 3:07 PM,ब्रह्म मुहूर्त: 4:32 AM - 5:20 AM,अभिजीत मुहूर्त: 12:05 PM - 12:56 PM, अमृत काल: 5:43 PM - 7:14 PM। वृष राशि के लोग वाणी में कठोरता बिल्कुल न रखें क्योंकि ग्रहों की स्थिति वाणी में कठोरता लाएगी, इसका प्रभाव करियर से लेकर घर तक देखने को मिल सकता है। सिंह राशि के लोग आज का दिन सुख और आनंद के साथ व्यतीत करें, वहीं लग्जरी की ओर मन और दिमाग दोनों का झुकाव रहने वाला है लेकिन खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखना होगा। जीवन के अन्य आयामों के मामले में कैसा रहने वाला है आपका आज का दिन? पढ़ें आज का राशिफलः-
मेष (Aries)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/mAByAFALZtvG4xz3eJmq.jpg)
अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए मेष राशि वालों की स्थितियों में बदलाव आने की संभावना है, जिससे मन में आनंद का संचार होगा।
कर्मक्षेत्र में अज्ञात भय के कारण कुछ परेशान दिखेंगे, सहकर्मियों के प्रति भी कुछ शंका की भावना हो सकती है। जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं, उन्हें व्यापारिक मामलों को को लेकर पार्टनर से मीटिंग करनी चाहिए।
परिवार में सभी के साथ प्रेम पूर्ण तरीके से बात करें क्योंकि अनावश्यक रूप से कठोर वचन सामने वाले को दुखी कर सकता है।
एसिडिटी की समस्या हो सकती है खानपान में ध्यान रखें, बहुत ज्यादा ऑयली फूड खाने से बचना होगा।
वृष(Taurus)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/hQPq6ytjSwa0chtAiXoc.jpg)
ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
वृष राशि के लोग वाणी में कठोरता बिल्कुल न रखें क्योंकि ग्रहों की स्थिति वाणी में कठोरता लाएगी, इसका प्रभाव करियर से लेकर घर तक देखने को मिल सकता है।
बॉस की नाराजगी उन्नति मिलने में बाधा ला सकती है, उनको बातों को नजरअंदाज न करें। जो व्यापारी प्रॉपर्टी बेचना या खरीदना चाहते हैं वह आज के दिन इसकी ठोस योजना बनाने में सफल होंगे।
आज के दिन घर के वरिष्ठ एवं वृद्ध लोगों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है।
सेहत की बात करें तो बेवजह के तनावों से दूर रहना चाहिए। इसके साथ ही नसों में खिंचाव होने की वजह से आपको कमर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
मिथुन (Gemini)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ePNgqZz5PX4obXL5k3kG.jpg)
का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
मिथुन राशि के लोगों की मानसिक स्थिति अच्छी रहेगी, साथ ही आर्थिक रूप से आज का दिन आपके लिए लाभकारी है।
ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो आज एक बात ध्यान रखने वाली है कि विरोधी आपके विरुद्ध षड्यंत्र करने से नहीं चूकेंगे लेकिन धैर्य के साथ कार्य करना होगा।
पारिवारिक मामलों में कुछ विशेष सजगता रखनी होगी क्योंकि ग्रहों की स्थिति घर में कलह करा सकती हैं।
नसों में खिंचाव व दर्द जैसी समस्या हो सकती है, ऐसी स्थिति में लापरवाही न करें।
कर्क (Cancer)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/psxMH3lmexBlVOWWGKJZ.jpg)
ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
कर्क राशि के लोगों को आज के दिन कुछ चिंता रहेगी कामकाज में कैसे तेजी लाए इसको लेकर प्लानिंग करें।
ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो बॉस की सलाह से कार्यों में लाभ प्राप्त होता दिखाई दे रहा है। जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उनको भी रोजगार में बढ़ोत्तरी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।
जीवनसाथी के साथ छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद होने की आशंका है। वाहन चलाते समय बहुत सावधानी बरतें।
सेहत को लेकर ध्यान रखें बीमार चल रहे लोगों का शारीरिक कष्ट अधिक हो सकता है।
सिंह (Leo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/qJbV5GbiGscUcH4wAlKf.jpg)
मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
सिंह राशि के लोग आज का दिन सुख और आनंद के साथ व्यतीत करें, वहीं लग्जरी की ओर मन और दिमाग दोनों का झुकाव रहने वाला है लेकिन खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखना होगा।
ऑफिस में वर्तमान समय से चल रही विपरीत परिस्थितियों में सुधार होने के बावजूद आपको धैर्य बनाये रखना है।
मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा और बिगड़े संबंध अच्छे होगें। माता पक्ष से अपेक्षित सहयोग मिलने की संभावना है। दिन के अंत तक पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ेगी।
हेल्थ में पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा साथ ही प्रतिरोधक क्षमता को बनाएं रखने के लिए दिनचर्या व्यवस्थित करें।
कन्या (Virgo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/9U11LFE5YBP0NnztqlYB.jpg)
ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
कन्या राशि वालें धर्म-कर्म करते रहें वहीं जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले तो उसे भी हाथ से जाने न दें।
ऑफिशियल कार्यों में बदलाव के योग बन रहे हैं, संभवतः शुभ परिणाम मिलने की संभावना है।
संतान के भविष्य के लिए निवेश करने का प्लान बना सकते हैं, यदि संतान छोटी है तो उसकी शिक्षा की प्लानिंग करनी चाहिए।
सेहत में बीपी के मरीज सचेत रहें, इसके अलावा ऊंचाई में काम करते समय अलर्ट रहें गिर कर कमर में चोट लग सकती है।
तुला (Libra)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/fHoFJz6Uo1GYpFTVQHED.jpg)
रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
तुला राशि के ट्रांसपोर्ट का व्यापार करने वाले लोगों के लाभ मात्रा में कमी आने की आशंका है, इसलिए लोगों के साथ अपना बर्ताव और व्यवहार सही रखें।
ऑफिशियल कार्य को सुचारु रूप से पूर्ण होते नजर आएंगे, वहीं अन्य माध्यम से भी लाभ प्राप्त होगा।
घर के छोटे-छोटे कामों में धन की आवश्यकता से अधिक खर्च होने से मन परेशानियों से घिर सकता है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से बदलते मौसम की वजह से यदि स्वास्थ्य में गिरावट होती है, तो उसे कतई नजरअंदाज न करें, ग्रहों की स्थिति आपको रोग की चपेट में ले सकती है।
वृश्चिक (Scorpio)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/Fy96zFCdizsgBHU0BBch.jpg)
तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
वृश्चिक राशि लोग मन को उदास बिल्कुल न होने दें, यदि किसी बात को लेकर मन उदास है तो उसे दरकिनार करते हुए प्रसन्न रहना होगा।
ऑफिशियल कार्यों में बिल्कुल लापरवाही न बरतें और विवाद से भी बचना होगा अन्यथा गंभीर हानि हो सकती है।
घरेलू जीवन में विवादास्पद का वातावरण शांति को भंग कर सकता है इसलिए मधुरता बनाए रखने के लिए एक दूसरे को समझना अति महत्वपूर्ण है।
जिन लोगों को कोलेस्ट्रॉल की समस्या है वह खानपान में चिकनाई की मात्रा कम कर दें।
धनु (Sagittarius)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/S0lXREUQOUyY9vpu6uFq.jpg)
ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
धनु राशि के लोगों को मिला-जुला फल प्राप्त होगा, कभी दूसरों के व्यवहार से अप्रसन्नता होने पर क्रोध से भर जाएंगे तो कभी किसी सहयोगी के अच्छे व्यवहार से प्रसन्न चित्त और प्रफुल्लित होंगे।
नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के आय में वृद्धि होने की पूर्ण संभावना बनी हुई है। व्यावसायिक परेशानियां बढ़ेगी अतः सतर्क होकर कोई निर्णय लें अन्यथा हानि होने की पूर्ण संभावना बनी हुई है।
छोटे भाई या छोटे भाई तुल्य के साथ संबंधों को प्रगाढ़ आएँगी। जीवनसाथी का स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है, जिसको लेकर मानसिक परेशानी होगी।
जिन लोगों को अल्सर की समस्या है, उनको बहुत अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है।
मकर (Capricorn)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/a8iPWgO5rDtp6I0vTD8V.jpg)
भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
अनेक तरह के अवरोध व झंझट के चलते मकर राशि के लोगों के कार्य बाधित हो सकते हैं। दिमाग में भी अनेक प्रकार की शंकाओं का जन्म होगा, इस ओर पैनी निगाह बनाएं रखनी है।
ऑफिशियल कार्यों को कैसे पूरा किया जाए इसकी प्लानिंग दिन के प्रारम्भ से ही शुरू कर देनी चाहिए।
व्यवसाय वर्ग से जुड़े लोगों को आज सचेत रहकर काम करना चाहिए, नहीं तो कोई विवादास्पद मामला होने से व्यापार में बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
हेल्थ की बात करें तो रोज की तरह आज भी बैक पेन को लेकर अलर्ट रहें।
कुंभ (Aquarius)
गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
कुंभ राशि के लोगों को आपसी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। विरोध के साथ-साथ लोग या टीम के लोग भी पूरा सहयोग नहीं करेंगे, इस बात की भी आशंका है कि कोई अपना ही विश्वासघात कर जाए।
ऑफिस में टीम को लीड करते हैं तो टीम के हर सदस्य से प्रेम से बोलें, अन्यथा उनके विरोध का सामना करना पड़ सकता है। व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा, अधीनस्थ के साथ अच्छा व्यवहार करें।
पारिवारिक सदस्यों के बीच मनमुटाव होने की आशंका है, दूसरों के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करें।
स्वास्थ्य की दृष्टि से भोजन में बहुत अधिक मिर्च-मसाले से बचना चाहिए, एसिडिटी की समस्या हो सकती है।
मीन (Pisces)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ecslZzOJKpkG37K5EQbT.jpg)
दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
मीन राशि के लोगों को योग ध्यान का सहारा लेते हुए खुद को संयमित करने पर ध्यान देना होगा, ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए स्वभाव में कठोरता बने रहने की आशंका है।
कार्यक्षेत्र में कार्यों को करने में आलस्य से बचकर रहना होगा अन्यथा बने हुए कार्य भी रुक सकते हैं। व्यापारी वर्ग धन संबंधित मामलों में सावधानी रखें, अन्यथा किसी को दिया गया पैसा डूब सकता है।
विद्यार्थियों को सजग रहना होगा, क्योंकि ग्रहों की स्थिति अध्ययन में व्यवधान ला सकती हैं। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
रोग से बचने के लिए संभव प्रयास करना अति आवश्यक है, अन्यथा वह रोगों को न्योता देने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे।
daily horoscope Aug 2025 | daily horoscope | rashifal today | astrology news Today rashifal predictiondaily news India |
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/4RmdrPjP92TT3l5eFHPz.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)