Advertisment

Aaj ka Rashifal: किस राशि की चमकेगी किस्मत, किस पर होगी धनवर्षा, जानें एक अगस्त का राशिफल

ग्रहों की चाल को देखते हुए गुरुवार का दिन इन राशि के जातकों के लिए बेहतर तो कुछ के लिए विचार करने वाला हो सकता है। कन्या राशि वालों को मेहनत का फल मिलेगा। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा, स्वास्थ्य सामान्य।

author-image
Pandit Shashishekhar Tripathi
Rashifal 01Aug

Aaj ka Rashifal 01Aug2025:कृष्ण पक्ष सप्तमी (07:56 PM तक), तदुपरांत अष्टमी. नक्षत्र चित्रा (05:42 PM तक), तदुपरांत स्वाति, योग: वज्र (06:12 PM तक), तदुपरांत सिद्धि, वार: शुक्रवार, सूर्योदय: 05:43 AM, सूर्यास्त: 07:12 PM, चंद्रोदय: 12:32 PM, चंद्रास्त: 11:45 PM, राहुकाल: 10:30 AM से 12:00 PM (अशुभ, महत्वपूर्ण कार्य टालें), अभिजीत मुहूर्त: 12:00 PM से 12:48 PM (शुभ समय), चंद्र राशि: तुला, सूर्य राशि: कर्क। मेष राशि वालों के कार्यक्षेत्र में प्रगति के अवसर, लेकिन क्रोध पर नियंत्रण रखें। वित्तीय निर्णय सावधानी से लें। वृषभ, पारिवारिक सुख में वृद्धि। व्यापार में लाभ, लेकिन खर्चों पर ध्यान दें, सिंह राशि वालों के आत्मविश्वास में वृद्धि। नई परियोजनाओं में सफलता, प्रेम संबंधों में मधुरता। कन्या राशि वालों को मेहनत का फल मिलेगा। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा, स्वास्थ्य सामान्य। करियर, स्वास्थ्य, प्रेम और धन के लिहाज से कैसा रहेगा? आपकी राशि के लिए कल का दिन कितना विशेष है, पढ़ें 12 राशियों का राशिफल? पढ़ें दैनिक राशिफलः- 

मेष (Aries)
मेष (Aries)

अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो

मेष राशि के लोग आज के दिन जीवन से जुड़े कुछ बड़े आर्थिक निर्णय लेने में सफल रहेंगे। जिससे आर्थिक ग्राफ़ में भी सुधार आएगा। 

Advertisment

नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों को नौकरी ढूंढने में यदि समस्या आ रही है तो इसको लेकर मूड ऑफ न करें। बिजनेस में  मनचाही सफलता प्राप्ति के लिए धैर्य बनाए रखें, पार्टनर के साथ भविष्य की योजनाएं बनानी होगी। 

विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है, लापरवाही के चलते परीक्षा में कम अंक आने की आशंका है।

तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए योग और ध्यान का सहारा लें। आज किन्हीं कारणों से मानसिक शांति भंग हो सकती है।

Advertisment

वृष(Taurus)
वृषभ (Taurus)

ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

वृष राशि वाले आज मानसिक रूप से कुछ थकावट महसूस करेंगे जिस कारण कार्यों में देरी होने की आशंका है। कार्यक्षेत्र की बात करें, तो आज भी कार्यों में कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है।

Advertisment

 व्यापारी वर्ग को उतना मुनाफा नहीं मिलेगा जितना सोचा है, इसलिए आज आप शांतिपूर्वक कार्यों को निपटाने का प्रयास करें।

छोटी-छोटी बातों को लेकर पारिवारिक सदस्यों से विवाद होने की आशंका है। जिस कारण  परिवार में कुछ तनाव की स्थिति बनती दिखाई दे रही है। रसोई घर में काम करते समय धारदार चीजों से बचकर रहने की सलाह दी जाती है

सेहत को लेकर आज का दिन सामान्य रहने वाला है, मनपसंद व्यंजन का आनंद उठाने का मौका मिल सकता है। 

मिथुन (Gemini)
मिथुन (Gemini)

का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह

मिथुन राशि वाले आज के दिन रिलैक्स होते हुए अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने पर जोर दें, यदि कार्य न पूरा हो तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रयोग करना होगा। 

ऑफिशियल कार्यों के साथ सोशल नेटवर्क पर भी ध्यान देना चाहिए। व्यापार में छोटे-मोटे लाभ मिलने की संभावना है, वहीं दूसरी ओर लम्बे समय से जिस अवसर की प्रतीक्षा में थे, वो भी आज प्राप्त हो सकते हैं। 

माता जी की सेहत को लेकर एक्टिव  रहें, उनकी परेशानियों का समाधान ढूंढकर उसे दूर करने का प्रयास करें।

सेहत की बात करें तो स्किन से संबंधित परेशानी हो सकती हैं- जैसे खुजली व एलर्जी। 

 कर्क (Cancer)

कर्क (Cancer)

ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

आज के दिन की परिस्थिति को देखते हुए कर्क राशि के लोगों का ईश्वर पर भरोसा और मजबूत होगा। दिन के अंत तक कुछ ऐसी घटना घटित होगी जिससे आपका आत्मविश्वास और मजबूत होगा।

व्यापार को बढ़ाने के लिए उसका प्रचार करें, विज्ञापन के उपलब्ध माध्यमों में माउथ पब्लिसिटी ज्यादा कारगर साबित होगी। 

युवा वर्ग बुरी आदत वाले मित्रों से थोड़ा बच कर रहे हैं। भवन से संबंधित कोई निर्णय लेने जा रहे हो तो एक बार परिवार के सदस्यों की राय भी जान लें। 

हेल्थ में यदि आपको हड्डियों से संबंधित कोई दिक्कत है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें क्योंकि इस समय हड्डियों को नुकसान पहुंच सकता है। 

सिंह (Leo)
सिंह (Leo)

मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

सिंह राशि के लोगों के कार्यक्षेत्र में बदलाव होने की संभावनाएं बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर जो लोग विदेशों में जॉब ढूंढ रहे हैं उनको नकारात्मक सूचना मिल सकती है।

 व्यापारी वर्ग अपने लक्ष्यों के प्रति दृढ़ निष्ठा और संकल्प के साथ आगे बढ़े। हर काम को काफी बेहतर तरीके से करने का प्रयास करना चाहिए । 

जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता हो सकती है। पिता से आर्थिक लाभ मिल सकता है, अपने संबंधों को महत्व दें।

सेहत की बात करें तो शारीरिक स्वास्थ्य तो अनुकूल रहेगा लेकिन आप मानसिक रूप से कुछ परेशान हो सकते हैं।

कन्या (Virgo)
कन्या (Virgo)

ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

कन्या राशि के लोग यदि दिन की शुरुआत से ही कठोर मेहनत करेंगे तो निस्संदेह अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। पाठ पूजा में ध्यान देना चाहिए यदि कोई पूजा छूट गई है तो इस आज से पुनः स्टार्ट किया जा सकता है। 

कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगों को बॉस के साथ तालमेल बनाकर चलने की कोशिश करनी होगी, उनके बताए गए इशारों को समझे और उन्हें शिकायत का कोई मौका न दें। 

लोहे से संबंधित व्यापार करने वाले या जो फर्नीचर का व्यापार करते हैं उनको अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा।

 हेल्थ में कानों की देखरेख करें। यदि आप अपने टीचर के संपर्क में हैं तो आज उनको कोई उपहार जरूर देना चाहिए। 

तुला (Libra)
तुला (Libra)

रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

तुला राशि वाले आज के दिन ऑफिस में कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान दें, कार्य भले ही थोड़ा करें, लेकिन उसमें गलतियों न होने पाएं। 

जिन व्यापारियों का सरकारी कार्य पेंडिंग चल रहा है तो उसे सूझबूझ के साथ निपटने का प्रयास करें, विवाद होने की आशंका है।

यदि घर में काफी समय से कोई धार्मिक कार्य न हुआ हो और कई बार मन में आया भी हो कि कुछ करना है तो यह समय सर्वोत्तम है। संगे-संबंधी यदि हॉस्पिटल में भर्ती हैं तो उनसे फोन पर ही सही लेकिन हाल-चाल अवश्य लें।

 हेल्थ की बात करें तो उच्च रक्तचाप वाले व्यक्ति मानसिक तनाव लेने से बचें, आज शाम तक स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है।

वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक (Scorpio)

तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

वृश्चिक राशि के लोग अत्यधिक तनाव लेने से बचें, जिन लोगों पर भरोसा करेंगे उनसे किन्हीं कारणों के चलते पर्याप्त सहयोग मिल पाने में संशय है। ऑफिस की ओर से मिली जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाने का प्रयास करें। 

तेल का व्यापार करने वालों को सचेत रहना होगा, आज आपकी ओर से की गयी छोटी सी भूल बड़ी साबित हो सकती है।

माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती हैं। हेल्थ की बात करें तो दमे के रोगियों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

 सम्पत्ति को लेकर यदि कोई विवाद चल रहा है तो उस दिशा में शुभ समाचार मिल सकता है। 

धनु (Sagittarius)
धनु (Sagittarius)

ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

ग्रहों की स्थिति धनु राशि के लोगों को रिलैक्स कराना चाहती है, जिसके चलते  आज काम कम और आराम करने के मौके ज्यादा मिलेंगे। 

ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो कार्य करते समय रिचेक भी करते चलें क्योंकि नकारात्मक ग्रह आपसे गलती करा सकते है। बिजनेस की बात करें तो जमे जमाए व्यापार को और अधिक विस्तार करने की प्लानिंग करनी चाहिए। 

ननिहाल पक्ष से कोई शुभ समाचार या निमंत्रण मिलने की संभावना है। जिसमें आपको शामिल होने का प्रयास जरूर करना चाहिए।

कान से संबंधित परेशानी को अनदेखा न करें, कोई समस्या पहले से चल रही है तो डॉक्टर से संपर्क करें। 

मकर (Capricorn)
मकर (Capricorn)

भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

मकर राशि के लोग महत्वपूर्ण डाक्यूमेन्ट पर हस्ताक्षर करने से पूर्व अवश्य पढ़ लें। नौकरी से जुड़े लोगों को चुनौतियों को स्वीकार करते हुए, कसौटियों में खरा उतरना होगा। 

लेखन से जुड़े हुए लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा। खाने-पीने का काम करने वालों को नुकसान  उठाना पड़ सकता है। 

 भरोसेमंद मित्रों का साथ मिलेगा, अपने दिल की बातों को उनसे साझा कर सकते हैं। यदि पिता का स्वास्थ्य ठीक न हो तो उनका विशेष ध्यान दें। वाहन चलाने में सावधानी रखें, दुर्घटना होने की आशंका है।

स्वास्थ्य में मीठी चीजों का सेवन करने से बचना होगा खासकर जो लोग  शुगर की बीमारी से ग्रस्त हैं। 

कुंभ (Aquarius)

गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

कुंभ (Aquarius)

 कुंभ राशि वालों के आज प्लानिंग अनुसार काम हो पाने में आशंका है, जिसको लेकर आप कुछ परेशान भी हो सकते हैं।

नौकरीपेशा लोगों को  घर से ही कार्य करने का अवसर मिल सकता है, जिसके चलते आज आप काफी रिलैक्स भी महसूस करेंगे।

पार्टनर के साथ सही तालमेल रखना है थोड़ा सा खुले दिमाग से काम करें, दोनों के बीच कोई भी चीजें छिपी नहीं रहनी चाहिए, पारदर्शिता के साथ काम हो इस बात का ध्यान रखें।

स्वास्थ्य की बात करें तो आज भी महिलाओं को कमर दर्द के प्रति अलर्ट रहना होगा। 

मीन (Pisces)
मीन (Pisces)

दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची

मीन राशि के लोग आज के दिन समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाने का प्रयास करना होगा, जिससे समाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। 

ऑफिस में किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान करना महंगा पड़ सकता है इसलिए अपनी टीम को भी प्रसन्न रखते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंचना होगा। थोक का व्यापार करने वालों को भरोसे पर बड़े सौदे करने से बचना होगा आर्थिक नुकसान हो सकता है।

परिवार के साथ धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा का लेने का मौका मिल सकता है, या फिर आप सब किसी यात्रा की भी योजना बना सकते हैं।

 हेल्थ की बात करें तो नेत्र रोगों के प्रति सचेत रहें, जिन लोगों का हाल ही में आंखों का ऑपरेशन हुआ है उनको अधिक सचेत रहने की जरूरत है। 

daily horoscope Aug 2025 | daily horoscope | rashifal today | astrology news Today rashifal prediction daily yoga practice

daily yoga practice daily horoscope rashifal today astrology news Today rashifal prediction daily horoscope Aug 2025
Advertisment
Advertisment