/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/rashifal-05aug-2025-08-04-22-13-30.jpg)
Aaj ka Rashifal 05AUG2025: मंगलवार को श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। चंद्रमा तुला राशि में संचार करेगा। नक्षत्र: स्वाती (रात 11:30 बजे तक, उपरांत विशाखा)। योग: सिद्धि (शाम 6:45 बजे तक, फिर व्याघात)। करण: विष्टि (सुबह 9:15 बजे तक, फिर बव)। सूर्योदय: सुबह 5:56 बजे, सूर्यास्त: शाम 7:09 बजे। राहुकाल: दोपहर 3:30 बजे से 5:00 बजे तक (शुभ कार्य वर्जित)। शुभ मुहूर्त: अभिजित मुहूर्त दोपहर 12:01 बजे से 12:53 बजे तक। यह दिन धार्मिक कार्यों, विशेष रूप से एकादशी व्रत के लिए शुभ है।
मेष राशि के लोग ऑफिस के कार्यों को और अच्छे ढंग से करने पर ध्यान दें, जिससे आपकी गुणवत्ता और बेहतर हो सके। ऑफिशियल कार्यों को पूर्ण करने में फोकस करना चाहिए नहीं तो भविष्य में कार्यभार बढ़ता जाएगा। वहीं जो लोग कारोबार करते है उनका दिन सामान्य रहने वाला है। ग्रहों की सकारात्मक चाल सिंह राशि के लोगों के मन, मस्तिष्क को प्रभावित कर रही है, जिस कारण आज आप सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। इस सकारात्मक ऊर्जा पॉजिटिव कार्यों में लगाएंगे तो उत्तम होगा। जीवन के अन्य आयामों के मामले में कैसा रहने वाला है आपका आज का दिन? पढ़ें आज का राशिफलः-
मेष (Aries)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/mAByAFALZtvG4xz3eJmq.jpg)
अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो
मेष राशि के लोग ऑफिस के कार्यों को और अच्छे ढंग से करने पर ध्यान दें, जिससे आपकी गुणवत्ता और बेहतर हो सके।
आज के दिन यदि कोई उधारी मांगता है तो उसकी जरूरत को देखते हुए धन दें, अन्यथा धन डूब सकता है। खुदरा व्यापारी लाभ का अपेक्षित आंकड़ा छूने में असफल हो सकते हैं।
विद्यार्थियों के लिए कला से संबंधित कार्य करना उत्तम रहेगा। घर में सदस्यों के साथ हंसी मजाक करें, जिससे घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा इस कार्य में जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग भी मिलेगा।
मन को शांत रखें और प्रसन्नचित रहें, वर्तमान समय में यही सबसे बड़ी औषधि है। प्रसन्नता आपको फिट रखने में मदद करेगी।
वृष(Taurus)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/hQPq6ytjSwa0chtAiXoc.jpg)
ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
आज के दिन वृष राशि के लोगों में आत्मविश्वास और संतोष दोनों ही भरपूर मात्रा में रहेगा। ऑफिस के कठिन कार्य को आप सरलता से मैनेज करने में सफल होंगे, जिससे उच्च अधिकारी आपके कार्यों की काफी प्रशंसा करेंगे।
व्यापार को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं, जिसका आपको सकारात्मक परिणाम ही मिलेगा इसलिए अपने निर्णय पर भरोसा रखें।
परिवार के दायित्वों के प्रति गंभीर रहें और अपनी जिम्मेदारियों को बोझ न समझें। तो वहीं दूसरी ओर आज के दिन पुराने मित्रों से मुलाकात की भी संभावना है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से जोड़ों में दर्द होने की आशंका है, आर्थराइटिस के मरीज दर्द को लेकर सजग रहें।
मिथुन (Gemini)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ePNgqZz5PX4obXL5k3kG.jpg)
का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
ऑफिशियल कार्यों को पूर्ण करने में फोकस करना चाहिए नहीं तो भविष्य में कार्यभार बढ़ता जाएगा। वहीं जो लोग कारोबार करते है उनका दिन सामान्य रहने वाला है।
विद्यार्थियों को पढ़ाई के और भी तरीके खोजने होंगे जैसे- ऑनलाइन , ई बुक आदि। जिन लोगों का लगातार वजन बढ़ रहा है वह लोग घर पर ही एक्सरसाइज व योग करते रहें।
परिवार से संबंधित कोई निर्णय लेने में बड़े-बुजुर्गों का मार्गदर्शन मिलेगा साथ ही उनके साथ कुछ समय व्यतीत करना आपके लिए उत्तम रहेगा। आज के दिन पूजा-पाठ करने में मन लगेगा संभव हो तो घर के पूजा स्थल की साफ-सफाई भी कर सकते हैं।
सेहत में आप पैरों से जुड़ी किसी समस्या के कारण परेशान हो सकते हैं, इसलिए किसी भी समस्या को हल्के में बिलकुल भी न लें।
कर्क (Cancer)
ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
कर्क राशि के लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा। मीडिया जगत से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना दिखाई दे रही है।
बड़े व्यापारियों को छोटे मोटे सभी सौदे पर फोकस करना चाहिए, क्योंकि बड़े लाभ के लिए आपको अभी इंतजार करना पड़ सकता है।
संतान के साथ समय व्यतीत करें, उसके साथ घर पर ही पढ़ाई व खेल कूद से संबंधित एक्टिविटी कराने का प्रयास करें।
स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही नहीं करनी है क्योंकि छोटी सी भी लापरवाही आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाने वाली होगी, इसलिए सचेत रहें।
सिंह (Leo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/qJbV5GbiGscUcH4wAlKf.jpg)
मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
ग्रहों की सकारात्मक चाल सिंह राशि के लोगों के मन, मस्तिष्क को प्रभावित कर रही है, जिस कारण आज आप सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। इस सकारात्मक ऊर्जा पॉजिटिव कार्यों में लगाएंगे तो उत्तम होगा।
नेतृत्व क्षमता का बेहतर तरीके से प्रयोग करते हुए नजर आने वाले हैं। ऑफिस के कार्य को लेकर आप अपने सहयोगियों का मार्ग दर्शन करने में सफल रहेंगें जिससे की वह सभी कार्य को त्रुटि मुक्त कर सकेंगे ।
जीवनसाथी के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे, वहीं जो लोग अविवाहित है उनकी विवाह से संबंधित चर्चा जोर पकड़ सकती है।
स्वास्थ्य की बात करें तो पैर में मोच आने की आशंका है, जिसकी वजह सूजन जैसी स्थिति भी बन सकती है।
कन्या (Virgo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/9U11LFE5YBP0NnztqlYB.jpg)
ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
कन्या राशि के लोगों को नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है, जिसे आपको पूरी निष्ठा के साथ करना होगा और एक बात ध्यान रखने वाली है कि कार्यों को धैर्य के साथ करें अन्यथा जल्दबाजी में किया गया कार्य गलत भी हो सकता है।
व्यापारियों के खर्चों में बढ़ोत्तरी हो सकती है, वहीं दूसरी ओर व्यापार को लेकर आपके गुप्त शत्रु आज सक्रिय रहेंगें, इस ओर सचेत रहने की आवश्यकता है।
जीवनसाथी अगर आपसे कुछ कह रहें है तो उनकी बातों को सुनें और समझे क्योंकि तालमेल न बैठने से विवाद की स्थिति बन सकती है।
सेहत की बात करें तो चिंता परेशानी वाली कोई बात नहीं है, बस अपनी दिनचर्या का पालन करें क्योंकि स्वास्थ्य आज के दिन सामान्य रहने वाला है।
तुला (Libra)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/fHoFJz6Uo1GYpFTVQHED.jpg)
रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
तुला राशि के लोगों का मन आज काम से पीछा छुड़ाने का प्रयास करेगा, वहीं ऑफिशियल कार्य में भी गलती या भूल के कारण उच्चाधिकारी और बॉस आपसे नाराज हो सकते हैं, इसलिए जो भी कार्य करें उसे रिचेक भी करते चलें।
व्यापारिक मामले में दिन शुभ रहने वाला है, आलस्य से बचना चाहिए नहीं तो व्यापार में धन हानि हो सकती है।
घर से रिलेटेड महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर अधीर न हों सभी कार्य समयानुसार हो जाएंगे। बेवजह दूसरों पर गुस्सा करने से बचे।
हेल्थ में बदलते मौसम के कारण अचानक स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका है, इस ओर अलर्ट रहें।
वृश्चिक (Scorpio)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/Fy96zFCdizsgBHU0BBch.jpg)
तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
वृश्चिक राशि के लोग कार्यस्थल पर प्रतिभा का पूरा इस्तेमाल करते हुए नजर आने वाले हैं, साथ ही लोगों को सकारात्मक सोच के प्रति जागरूक भी करने में सफल रहेंगें।
व्यापारियों को अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए गम्भीरतापूर्वक कार्य करने की कोशिश करनी चाहिए।
परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है। यदि ऐसी स्थिति नहीं हैं तो संतान के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहना होगा।
स्वास्थ्य की दृष्टि से अस्थमा के रोगियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
धनु (Sagittarius)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/S0lXREUQOUyY9vpu6uFq.jpg)
ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
धनु राशि वालों में आज के दिन उत्साह की भावना बनी रहेगी, जिस कारण सभी कार्य मन लगाकर करेंगे और आपके सभी कार्य बनते नजर आएंगे। फंसे हुये ऑफिशियल कार्यों को ठीक करने में आप सफल रहेंगें।
बैंक से जुड़े लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। आज आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्यों की समीक्षा भी कर सकते हैं।
यदि आप सोशल मीडिया से जुडे हैं तो एक्टिव रहें, ग्रहों कि स्थितियाँ आपको कोई अच्छा लाभ दिला सकती हैं। पारिवारिक समस्याओं को हल करने की कोशिश सफल होगी।
स्वास्थ्य की दृष्टि से पाचन में थोड़ी गड़बड़ी है इसलिए बहुत अधिक गरिष्ठ और तला व चिकनाईयुक्त भोजन करने से बचें।
मकर (Capricorn)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/a8iPWgO5rDtp6I0vTD8V.jpg)
भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
नकारात्मक बातों को सोचने से बेहतर होगा कि मकर राशि वाले सकारात्मक बातों पर ध्यान दें, जिससे मन भी प्रसन्नचित रहें। वहीं ऑफिशियल कार्यों को लेकर बॉस से अपनी बातों को मुखरता से कहें व उन्हें अपनी बात सही ढंग से समझाएं ।
व्यापारियों को रुके हुए कार्यों को लेकर अभी तक जो उलझने थी, वह अब कुछ हद तक समाप्त होती दिखाई दे रहीं है।
संतान की आदतों को लेकर कुछ परेशान दिखेंगे, तो वहीं जीवनसाथी के साथ भी आपकी कुछ खटपट होने की आशंका है।
स्वास्थ्य में प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने के लिए पौष्टिक आहार लें परिवार में सभी के साथ स्वादिष्ट भोजन व घर की सुख-सुविधाओं का आनंद उठायेंगे।
कुंभ (Aquarius)
गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज के दिन नकारात्मक विचारों की अधिकता रहेगी इसलिए किसी से फालतू बातें न कहें न ही दूसरों की बातें सुनें। यदि घर से ही ऑफिस के कार्य कर रहें है तो सहयोगियों की फोन एवं मेल से मदद करनी पड़ सकती है।
व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा। लाभ- हानि का आकलन करने के बाद ही कोई भी डील पक्की करें।
परिवार के विरूद्ध कोई ऐसा कार्य न करें जिससे की माता-पिता व घर के बड़े नाराज हो जाएं। मां के साथ अधिक समय व्यतीत करने का प्रयास करें।
एसडिटी की समस्या से परेशान हो सकते हैं, इसलिए खानपान का ध्यान रखें। सुबह के समय और डिनर के बाद वॉक करना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद रहेगा।
मीन (Pisces)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ecslZzOJKpkG37K5EQbT.jpg)
दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
मीन राशि के लोग आज के दिन चल रही आर्थिक कमज़ोरी को लेकर और ऑफिशियल कार्यों की अधिकता रहने के कारण कुछ परेशान दिखेंगे।
व्यापार को लेकर कोई भी समझौता करने से बचे अन्यथा घाटे का सामना करना पड़ सकता है। जो लोग पार्टनरशिप में काम करते हैं उनके बीच कुछ मन मुटाव होने की आशंका है।
विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा, जिससे वह अपने कठिन विषयों को आसानी से समझने और याद करने में सफल होंगे।
हेल्थ में बेवजह के तनाव से बचने के लिये योग और प्रणायाम का सहारा लें। मानसिक अशांति भंग होने के कारण कुछ परेशान हो सकते हैं।
daily horoscope Aug 2025 | daily horoscope | rashifal today | astrology news Today rashifal prediction daily horoscope