/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/rashifal-03aug-2025-08-02-23-03-14.jpg)
Aaj ka Rashifal 03Aug2025: दिन रविवार श्रावण, शुक्ल पक्ष, तिथि: नवमी (सुबह 09:42 तक), उपरांत दशमी है। विक्रम संवत: 2082, शक संवत: 1947, माह: नक्षत्र: विशाखा (सुबह 06:35 तक), उपरांत अनुराधा, योग: शुक्ल योग (सुबह 06:24 तक), उपरांत ब्रह्म योग (4, अगस्त सुबह 07:05 तक), करण: कौलव (सुबह 09:42 तक), तैतिल (रात 10:45 तक), उपरांत गर, चंद्र राशि: वृश्चिक (पूरा दिन-रात), सूर्य राशि: कर्क, सूर्योदय: सुबह 05:44 (नई दिल्ली), सूर्यास्त: शाम 07:11 (नई दिल्ली), राहुकाल: शाम 05:30 से 07:11 (शुभ कार्यों के लिए अशुभ), अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:00 से 12:54 (शुभ कार्यों के लिए उत्तम), चौघड़िया (दिन): यह दिन शुभ कार्यों जैसे खरीदारी, यात्रा शुरू करने या अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए उपयुक्त है। राहुकाल, गुलिक काल, और यमगण्ड काल में शुभ कार्यों से बचें। अनुराधा नक्षत्र और ब्रह्म योग के प्रभाव से दिन कार्यों में सफलता और स्थिरता प्रदान करने वाला रहेगा। सूर्यदेव की पूजा करना इस दिन लाभकारी माना जाता है। सामाजिक कार्यों में भाग लेना का मौका मिले तो वृष राशि के लोग अवश्य लें क्योंकि आप बुद्धिमत्तापूर्ण कार्यों को भली प्रकार से कर पाने में सफल होंगे। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। तुला राशि के लोगों को कार्यों को लेकर एक्टिव रहना होगा। धार्मिक गतिविधियों में मन लगेगा, साथ ही किसी जरूरतमंद की मदद कर दें तो बहुत ही अच्छा रहेगा। नया व्यापार थोड़ा सोच-समझकर ही शुरू करें।करियर, स्वास्थ्य, प्रेम और धन के लिहाज से कैसा रहेगा? आपकी राशि के लिए आज का दिन कितना विशेष है, पढ़ें 12 राशियों का राशिफल? पढ़ें दैनिक राशिफलः-
मेष (Aries)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/mAByAFALZtvG4xz3eJmq.jpg)
अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो
मेष राशि के लोगों का कार्य के प्रति रुझान बढ़ेगा, जिसके चलते आप तनावपूर्ण स्थितियों का सामना बड़ी आसानी से कर पाएंगे। आर्थिक स्थिति भी आज के दिन पहले से बेहतर होने की संभावना है।
ऑफिस में जूनियर एवं सीनियर दोनों का सहयोग मिलने से आप का मनोबल ऊंचा बना रहेगा। व्यापार की बात करें तो स्टॉक मेंटेन करने पर ध्यान दें, कहीं ऐसा न हो सामान की उपलब्धता न होने के कारण ग्राहक खाली हाथ वापस लौट जाएं।
घर में पेड़ पौधों लगाएं और उनकी देख-रेख की जिम्मेदारी भी आपको लेनी चाहिए। आज के दिन आप पारिवारिक जिम्मेदारियां को अच्छी तरह से निभा पाने में सफल होंगे।
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो साइटिका और कमर दर्द परेशान कर सकता है इसलिए सावधानी बरतें।
वृष(Taurus)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/hQPq6ytjSwa0chtAiXoc.jpg)
ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
सामाजिक कार्यों में भाग लेना का मौका मिले तो वृष राशि के लोग अवश्य लें क्योंकि आप बुद्धिमत्तापूर्ण कार्यों को भली प्रकार से कर पाने में सफल होंगे। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिल सकता है।
यदि आप कलाक्षेत्र में रूचि रखते हैं तो आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो सकता है। व्यावसायिक दृष्टि से दिन काफी संघर्ष पूर्ण रहेगा, यदि कारोबार को बढ़ाना चाहते हैं तो इसकी योजना बनाए और कार्य की शुरुआत करें।
धन खर्च के योग है, परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कोई बड़ा निवेश भी कर सकते हैं।
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो शारीरिक थकान, आलस्य और चिंता का अनुभव करेंगे, हो सके तो थोड़ा सा शरीर को आराम दें।
मिथुन (Gemini)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ePNgqZz5PX4obXL5k3kG.jpg)
का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
मिथुन राशि के लोगों को क्रोध व अहंकार के प्रति बहुत ही सजग रहना है। आपका अहंकार किसी को चोट पहुंचा सकता है। दिमाग में सकारात्मक विचारों का प्रवाह होगा, जिससे आपको कार्य करने की ऊर्जा मिलेगी।
बॉस द्वारा बताए गए कार्यों को सर्वप्रथम करें। यदि कार्य के सिलसिले में कोई मीटिंग होती है तो उसके लिए आपको पूरी तैयारी करके रखनी होगी, क्योंकि आज कार्यों की समीक्षा हो सकती है।
प्रॉपर्टी से संबंधित बिजनेस स्टार्टअप के लिए लोन लेने का प्रयास करने वालों को सफलता प्राप्त हो सकती है।
गर्भवती महिलाएं को सेहत का ध्यान रखना है, खानपान के साथ चलते वक्त भी सावधानी जरूर बरते।
कर्क (Cancer)
ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
कर्क राशि वालो की पहचान उनके धैर्य से है, इसे बनाएं रखें। यदि कार्य न बने तो परेशान न हो, बल्कि उसको पूरा करने पर ध्यान केन्द्रित करें। व्यवसाय में किसी बड़े परिवर्तन या नये व्यापार का प्रारम्भ ध्यान पूर्वक व सोचकर ही करें।
किसी के कहने पर जॉब को बदलना भारी पड़ सकता है वहीं दूसरी ओर कार्य की गुणवत्ता में कमी न आए इस बात का ध्यान भी रखें।
छोटों पर बेवजह क्रोधित न हों उनके साथ मित्रवत व्यवहार करें। निवेश करने से पहले वरिष्ठ की सलाह अवश्य ले लें।
सेहत की बात करें डायबिटीज के मरीज विशेषकर सतर्कता बरतें, यदि काफी समय से शुगर की जांच नहीं कराई है तो जरुर करा ले।
सिंह (Leo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/qJbV5GbiGscUcH4wAlKf.jpg)
मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
सिंह राशि के लोगों को महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने के लिए पूर्ण प्रयास करने चाहिए, कार्यों में तेजी बनाएं रखने से अच्छे अवसर प्राप्त होने की संभावना है।
कारोबार को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए समय अनुकूल है इसलिए जी तोड़ मेहनत करें, मेहनत में कोई कमी न हो साथ ही कर्तव्यों का भी ईमानदारी से पालन करें।
परिवार में अपने क्रोध से किसी का हृदय न दुखाएं और न ही किसी के दिल को ठेस पहुचाएं। सभी सदस्यों से प्रेमपूर्ण व्यवहार करना होगा।
शारीरिक स्थिति थोड़ी कष्टदायक हो सकती है, फेफड़े में कफ की समस्या परेशानी दे सकती है।
कन्या (Virgo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/9U11LFE5YBP0NnztqlYB.jpg)
ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
कन्या राशि वालों को आज के दिन अपने सिद्धांतों के प्रति अटल रहना होगा, क्योंकि आप के सिद्धांत ही आपके जीवन की जमा-पूंजी है।
कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को बेवजह की बातों में अपना समय बिल्कुल नहीं बर्बाद करना है क्योंकि आज का समय बहुत कीमती है केवल ऑफिस के कामों पर ही ध्यान दें।
सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों की प्रमोशन की बात चल सकती है। व्यापारी वर्ग अपने वाणी पर संयम रखें अन्यथा ग्राहक आपसे नाराज हो सकते हैं।
स्वास्थ्य की बात करें तो गले से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए ठंडी चीजों से परहेज करें।
तुला (Libra)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/fHoFJz6Uo1GYpFTVQHED.jpg)
रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
तुला राशि के लोगों को कार्यों को लेकर एक्टिव रहना होगा। धार्मिक गतिविधियों में मन लगेगा, साथ ही किसी जरूरतमंद की मदद कर दें तो बहुत ही अच्छा रहेगा। नया व्यापार थोड़ा सोच-समझकर ही शुरू करें।
जो लोग मेडिकल में जाने की तैयारी कर रहे हैं उन्हें प्रयास करने चाहिए सकारात्मक परिणाम मिल सकता है। ऑफिस के दस्तावेजों को संभाल कर रखें, मिस्प्लेस होने की आशंका है। पुस्तकों से संबंधित व्यापार करने वालों को दिन के मध्य में अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा।
परिवार की बात करें तो घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम की रूपरेखा बन सकती है।
स्वास्थ्य में आलस्य और चिंता रोग उत्पन्न कर सकते हैं, सचेत रहते हुए सावधानी बरतें।
वृश्चिक (Scorpio)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/Fy96zFCdizsgBHU0BBch.jpg)
तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
वृश्चिक राशि वालों को आज के दिन लाभ कमाने को लेकर कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए, कि जो भी लाभ मिले उसमें शुद्धता की मात्रा अधिक हो। ऑफिस में महिला सहयोगियों का पूरा सपोर्ट मिलेगा, वहीं दूसरी ओर जो महिलाएं जॉब करती हैं उनको मानसिक तनाव अधिक रह सकता है।
बड़े व्यापारिक वर्ग को कानूनी दांवपेच से भी बच कर रहना चाहिए साथ ही कैश लेन-देन न ही करें तो वर्तमान समय में अच्छा होगा।
परिवार की बात करें तो बड़े भाई यदि अस्वस्थ चल रहे हो तो उन्हें नियमित रूप से दवा करने की सलाह दें।
हेल्थ में अपनी दिनचर्या को नियमित रखें। यदि वजन लगातार बढ़ रहा है तो योग आदि का सहारा लेना चाहिए।
धनु (Sagittarius)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/S0lXREUQOUyY9vpu6uFq.jpg)
ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
धनु राशि के लोगों को कम्युनिकेशन को बढ़ाने के लिए यदि कई लोगों से संपर्क बनाने पड़े तो अवश्य मिले। खुद को किसी से कम बिल्कुल नहीं समझना है, बल्कि तेज गति से सभी कार्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं उन्हें प्रयास करने में कहीं कोई कमी नहीं रखनी चाहिए मित्रों के सहयोग से सफलता मिल सकती है।
व्यापारिक दृष्टिकोण से दिन काफी लाभप्रद रहेगा, लेकिन दिन के मध्य से खाने-पीने का व्यापार करने वालों को सजग रहने की आवश्यकता है।
सेहत की बात करें तो आंखों से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहें। यदि फोन या लैपटॉप का प्रयोग अधिक करते हैं तो अब से इसे कम करने का प्रयास करे।
मकर (Capricorn)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/a8iPWgO5rDtp6I0vTD8V.jpg)
भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
मकर राशि वालों को आज के दिन दुर्घटना व अनावश्यक खर्चों के प्रति अलर्ट रहना है। घर से संबंधित कार्यों को लेकर एक्टिव रहना होगा यदि कार्य पेंडिंग चल रहे हैं तो आज उसे खत्म कर सकते हैं।
बॉस का सहयोग प्राप्त होगा जो लोग मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करते हैं, उन्हें कार्यों से संबंधित खुशखबरी भी मिल सकती है। यदि बड़े बिजनेस की शुरुआत करने जा रहे हैं तो अवैधानिक रूप से लिया गया धन परेशानी में डाल सकता है।
पिता के दिशा निर्देश पर चलें और कोशिश करें कि उनसे किसी पैसे की मांग न करें तो अच्छा होगा।
हेल्थ की बात करें तो दांतों से संबंधित परेशानियों के प्रति सजग रहें। कैविटी, दर्द जैसी समस्या को लेकर भी परेशान हो सकते हैं।
कुंभ (Aquarius)
गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज के दिन कुंभ राशि वाले सभी कार्यों को बहुत ही सजगता के साथ करने होंगे आपकी छोटी सी लापरवाही भविष्य के लिए समस्याएं पैदा कर सकती हैं।
ऑफिस में कार्य की डिटेलिंग पर ध्यान देने का समय है, इसलिए कार्यों को बड़ी बारीकी से पूर्ण करने चाहिए। सहकर्मियों के साथ अहंकार का टकराव करने से बचना होगा।
व्यापारी वर्ग पैसे के लेन-देन को लेकर सचेत रहें, आर्थिक नुकसान हो सकता है। वहीं दूसरी ओर कार्य की चिंता रहेगी।
सेहत में कोई बड़ी समस्या तो नहीं लेकिन आप छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर भी परेशान हो सकते हैं।
मीन (Pisces)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ecslZzOJKpkG37K5EQbT.jpg)
दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
मीन राशि के लोगों को आज के दिन लाभ, खर्च, यात्राएं स्वयं के लिए समय और बैंक-बैलेंस इन सभी आयामों पर निगाह बनाकर रखनी है या यूं कहें कि इन सभी का इंवॉल्वमेंट देखने को मिलेगा।
यदि किसी प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं तो कोशिश करें कि कई कार्य जल्द ही पूरा हो जाए। बिजनेस में ट्रांसपोर्ट व कॉस्मेटिक्स संबंधित कार्यों में अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा।
घर में साफ-सफाई का अभियान चला सकते हैं, सभी कार्यों के साथ बाथरूम भी साफ रहें इस पर विशेष ध्यान दें।
बाहर का भोजन सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है, इसलिए इसका सेवन करने से बचें।
daily horoscope Aug 2025 | daily horoscope | rashifal today | astrology news Today rashifal prediction