/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/daily-rashifal-23-aug-2025-08-22-22-33-34.jpg)
Aaj ka Rashifal 23 AUG2025: भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है, जो प्रातः 11:36 बजे तक रहेगी, इसके बाद प्रतिपदा तिथि शुरू होगी। इस दिन चंद्रमा सिंह राशि में संचरण करेगा, जिसके स्वामी सूर्य हैं। नक्षत्र मघा रहेगा, और योग परिध होगा। दिन शनिवार होने के कारण शनि ग्रह का प्रभाव रहेगा। शुभ मुहूर्त में अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:59 से 12:47 बजे तक रहेगा, जबकि अमृत मुहूर्त रात 10:26 से 12:05 बजे तक (24 अगस्त की शुरुआत तक) होगा। राहुकाल सुबह 09:09 से 10:46 बजे तक रहेगा, जिसे अशुभ माना जाता है। यमगंड दोपहर 2:04 से 3:39 बजे तक और कुलिक काल सुबह 6:10 से 7:44 बजे तक रहेगा। इस दिन अमावस्या के कारण पितृ तर्पण, दान, और गंगा स्नान का विशेष महत्व है। पंचांग के पांच अंग—तिथि, नक्षत्र, वार, योग, और करण—के आधार पर शुभ समय का निर्धारण किया जाता है। यह दैनिक पंचांग नए कार्य, पूजा, या शुभ अवसरों की योजना बनाने में सहायक है। ज्योतिषी सलाह देते हैं कि राहुकाल और अन्य अशुभ समय से बचकर कार्य करें। मिथुन राशि के लोगों को समझदारी का परिचय देना है, दूसरों के साथ अहम के टकराव से भी बच कर रहें। समाज में एक जिम्मेदार और सौम्य व्यक्ति की छवि बनाने पर फोकस करें। जीवन के अन्य आयामों के मामले में कैसा रहने वाला है आपका आज का दिन? पढ़ें आज का राशिफलः-
मेष (Aries)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/mAByAFALZtvG4xz3eJmq.jpg)
अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो
मेष राशि वाले मानसिक रूप से कार्यभार के लिए तैयार रहें, क्योंकि जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं उन्हें अवकाश के दिन भी घर से काम करना पड़ सकता है।
आयुर्वेद से संबंधित दवाइयों का कारोबार करने वालों का दिन मुनाफे से भरा रहने वाला है। आज बिक्री दर में वृद्धि की संभावना है।
बेवजह घर से बाहर न निकलें, घर पर रहते हुए पसंदीदा कार्य को करके अपने आपको व्यस्त रखें। तो वहीं दूसरी ओर आज आप पारिवारिक विवादों के चलते परेशान हो सकते हैं।
स्वास्थ्य की दृष्टि से पीठ और चेस्ट का विशेष ध्यान दें, वाहन दुर्घटना के प्रति भी अलर्ट रहना है।
वृष(Taurus)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/hQPq6ytjSwa0chtAiXoc.jpg)
ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
वृष राशि वालों को बेवजह के तनावों से दूर रहना होगा। कार्यक्षेत्र में यदि रिक्वरी का कार्य करते हैं तो संपर्कों को एक्टिव रखें, टार्गेट पूरे होने की संभावना है।
व्यापार को बढ़ाने के लिए सजग रहें लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि अनावश्यक माल डंप करने से बचें।
कंपटीशन की तैयारी कर रहे, युवाओं को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। बड़े भाइयों से संबंध अच्छे बनाकर रखें, उनके साथ समय व्यतीत करें।
सेहत में वह लोग अधिक सचेत हो जाएं जो नशे का सेवन करते हैं अन्यथा किसी गंभीर बीमारी के गिरफ़्त में आ सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ePNgqZz5PX4obXL5k3kG.jpg)
का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
मिथुन राशि के लोगों को समझदारी का परिचय देना है, दूसरों के साथ अहम के टकराव से भी बच कर रहें। समाज में एक जिम्मेदार और सौम्य व्यक्ति की छवि बनाने पर फोकस करें।
कॉस्मेटिक का व्यापार करने वालों को लाभ होगा और यदि व्यापार को अपडेट करना चाहते हैं, तो भी समय उपयुक्त चल रहा है।
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन कुछ कम लगेगा। घर में किसी बुजुर्ग महिला का स्वास्थ्य खराब हो सकता है उनका ख्याल रखने में कोई कमी नहीं रखनी चाहिए।
सेहत में आज भी खानपान में पौष्टिक आहार को प्राथमिकता दें।
कर्क (Cancer)
ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
कर्क राशि वाले मानसिक स्थिति पर नियंत्रण रखें। मूड स्विंग्स की समस्या के चलते छोटी छोटी बातों पर भी मन उदास हो सकता है।
ऑफिस की बात करें तो जिन लोगों का हाल-ही में प्रमोशन हुआ है उन्हें कार्य को लेकर एक्टिव रहना है, कार्य में तेजी बनाए रखें क्योंकि इस ओर ग्रहों का भी सपोर्ट मिल रहा है।
पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित रहेगा, तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं पर काम का अधिक भार होने वाला है, घर पर अचानक से अतिथि आगमन की संभावना है।
बिजली व धारदार चीजों से बच कर रहना होगा क्योंकि स्वास्थ्य की दृष्टि से ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव चोट पहुंचा सकता है।
सिंह (Leo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/qJbV5GbiGscUcH4wAlKf.jpg)
मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
सिंह राशि के लोगों को अपनी वाणी पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, हो सकता है दूसरों के भले के लिए ही बोली हुई बात आप कुछ कटौती से बोल जाएं, जिससे सामने वाला नाराज हो जाएं।
कला जगत से जुड़े लोगों को नये कार्य के लिए ऑफर मिल सकता है, इसे हाथ से जाने न दें। व्यापारियों को सामान पर अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है।
परिवार में पिता व पिता तुल्य से आर्थिक लाभ मिलने की संभावना दिखाई दे रही है।
स्वास्थ्य में कब्ज से संबंधित समस्या हो सकती है कोशिश करिए की बाहर का भोजन न करें और पानी अधिक मात्रा में पिएं।
कन्या (Virgo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/9U11LFE5YBP0NnztqlYB.jpg)
ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
कन्या राशि वालें गैर जरूरी कामों में टाइम वेस्ट बिल्कुल न करें। अपनी शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक ऊर्जा को संतुलित मात्रा में खर्च करें।
कर्मक्षेत्र की बात करें तो अपने आत्मबल में कमी न आने दें क्योंकि जिन चुनौतियों का सामना आप कर चुके हैं आज उसके शुभ परिणाम मिलने की संभावना है।
पैतृक व्यापार को लेकर अगर मुकदमा चल रहा है, तो आपसी विवादों को भूल कर वार्तालाप कर लेनी चाहिए, समझौते के तौर पर अच्छी डील हो सकती है।
सेहत को ध्यान में रखते हुए मल्टीग्रेन आटे की रोटी, फल, ओट्स, कम र्मिच मसालों से बनी सब्जियों का अधिक सेवन करें।
तुला (Libra)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/fHoFJz6Uo1GYpFTVQHED.jpg)
रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज के दिन तुला राशि के लोगों को पैसा उधार देने से बचना चाहिए, क्योंकि उधार वापस मिलेगा इसमें संदेह है। वहीं ऑफिस की गुप्त जानकारी को किसी से शेयर न करें नहीं तो अपयश के भागी बनने में देर नहीं लगेगी।
व्यापारिक साझेदारी से आपका मुनाफा हो सकता है, पैतृक कारोबार में आपकी बाधाएं कुछ दूर होती नजर आएंगी।
ससुराल पक्ष से विवाद होने की आशंका बनी हुई है, शांत रहते हुए माहौल को सुलझाएं।
स्वास्थ्य की दृष्टि से जिन लोगों को हृदय संबंधित रोग है उन्हें आज सावधानी रखने की जरूरत है यदि बहुत चिकनाई युक्त भोजन करते हैं तो त्याग दें।
वृश्चिक (Scorpio)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/Fy96zFCdizsgBHU0BBch.jpg)
तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
वृश्चिक राशि वाले शुभचिंतकों की सूची को छोटी न होने दें, आपके संपर्क ही आपकी ताकत है। किसी जरुरी कार्यों को पूरा करने में आपको संपर्कों की जरुरत पड़ सकती है।
ऑफिशियल कार्यों में अपनी लगन को दिखाने का यह सही समय है, सहकर्मियों की मदद भी करनी पड़ सकती है उन्हें न कह कर निराश न करें।
माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, शारीरिक रूप से उनके लिए समय ठीक नहीं चल रहा है। सुख हो या फिर दुख मित्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का समय है।
हेल्थ की दृष्टि से देखे तो आज हार्मोन डिसऑर्डर को लेकर महिलाओं को सजग रहना चाहिए।
धनु (Sagittarius)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/S0lXREUQOUyY9vpu6uFq.jpg)
ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
धनु राशि वाले सभी आयामों में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें। पुराने लिये गये ऋण को भी चुकाने का समय आ गया है, वहीं दूसरी ओर किसी डेबिड और क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते समय अलर्ट रहें।
जो लोग टेलिकम्यूनिकेशन से संबंधित जॉब करते हैं, उनके लिए दिन शुभ रहने वाला है। लोहे से संबंधित व्यापार करने वालों को लाभ होगा।
जो लोग थोक का व्यापार शुरू करना चाहते हैं उनको कागजी कार्यवाही ठीक से कर लेनी चाहिए क्योंकि अधूरे दस्तावेज के कारण कार्य में रुकावट आने की आशंका है।
हेल्थ की बात करें तो आज दिमाग ठंडा रखना होगा, अधिक क्रोध करने से अन्य समस्या को लेकर परेशान होना पड़ सकता है।
मकर (Capricorn)
भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
मकर राशि वालों को आज का दिन संघर्ष पूर्ण रहेगा और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, क्योंकि कहने मात्र से कार्य नहीं बनने वाला लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मेहनत ही एकमात्र उपाय है।
उच्चाधिकारी से सहायता मिलेगी वहीं जो लोग रिटायर हो चुके हैं, उनकी सलाह आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकती है। जो लोग व्यापार करते है उनको किसी बड़े क्लाइंट से मदद मिलने की उम्मीद है।
विद्यार्थी वर्ग समय को बिल्कुल बर्बाद न करें पढ़ाई में एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा तभी सफलता तक पहुंच पाएंगे। घर संबंधित कोई वस्तु खरीदने या बदलने की सोच रहें हैं तो बदल सकते हैं।
सेहत की बात करें तो बाकी दिनों से आज स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
कुंभ (Aquarius)
गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
कुंभ राशि के लोग आज के दिन कोई भी निर्णय लेने से पहले सलाहकारों से चर्चा अवश्य कर लें, क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपका निर्णय गलत करा सकती है।
ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो मानसिक रूप से कार्य को लेकर भार महसूस करेंगे वहीं पिछले पेंटिंग कार्य भी आपको परेशान कर सकते हैं।
जिन लोगों ने नया व्यापार शुरू किया है उनके लिए जिम्मेदारी कुछ ज्यादा बढ़ सकती है।
सेहत की बात करें तो अब बहुत जरूरी है कि आप अपने स्वास्थ्य संबंधित सभी लापरवाहियों पर विराम लगा दें, अन्यथा लापरवाही महंगी पड़ सकती है।
मीन (Pisces)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ecslZzOJKpkG37K5EQbT.jpg)
दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
मीन राशि के लोगों को आर्थिक संकट में निकट के व्यक्ति को सहयोग करना पड़ सकता है। नयी नौकरी के प्रयास में लोगों को शुभ सूचना मिल सकती है।
जिन व्यापारियों को सरकारी एजेंसी से किसी प्रकार का नोटिस आ चुका है उसको आज समाप्त कर लें, अन्यथा तनाव के कारण व्यापार पर फोकस नहीं कर पाएंगे।
पुराने मित्रों के साथ समय बिताने का मौका मिल सकता है, या फोन पर ही उनसे संपर्क करें ।
पेट संबंधी प्रॉब्लम हो सकती हैं, इसलिए मसालेदार चीजों से परहेज करें।
daily horoscope Aug 2025| daily horoscope | rashifal today | astrology news Today rashifal predictiondaily news India |