/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/rashifal17aug-2025-08-16-22-11-39.jpg)
Aaj ka Rashifal 17 AUG2025:रविवार को हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। इस दिन रोहिणी नक्षत्र और व्याघात योग का संयोग रहेगा। चंद्रमा वृष राशि में संचार करेगा, जिसके स्वामी शुक्र हैं, और सूर्य सिंह राशि में गोचर करेगा। यह दिन सिंह संक्रांति का है, जो धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व रखता है। सूर्य की पूजा, स्नान, और दान-पुण्य इस दिन पुण्यफलदायी माने जाते हैं। नक्षत्र: रोहिणी, योग: व्याघाग्र, करण: तैतिल और गर, सूर्योदय: सुबह 5:51 बजे, सूर्यास्त: शाम, 6:58 बजे, चंद्रोदय: 18 अगस्त रात 12:24 बजे, चंद्रास्त: दोपहर 2:11 बजे, अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:59 से दोपहर 12:51 तक, ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4:24 से 5:08 तक, विजय मुहूर्त: दोपहर 2:36 से 3:29 तक। अमृत काल: 18 अगस्त रात 12:16 से 1:47 तक। वृष राशि के लोगों को आलस्य बिल्कुल नहीं करना है पिछले सभी पेंडिंग कार्यों को आज ही खत्म करने का टारगेट सेट करना होगा, वहीं दूसरी ओर ठीक इसके विपरीत हो सकता है मन में अधिक विचार आएं जो आपको लक्ष्य से भटका दें, इसलिए दिन की शुरुआत में ही कामों की योजना बना लें। कर्क राशि वालों को सामाजिक एक्टिविटी में अधिक ध्यान देना होगा, जितना नेटवर्क बढ़ेगा उतना ही लाभ मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। जीवन के अन्य आयामों के मामले में कैसा रहने वाला है आपका आज का दिन? पढ़ें आज का राशिफलः-
मेष (Aries)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/mAByAFALZtvG4xz3eJmq.jpg)
अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो
मेष राशि के लोगों को आज के दिन बेवजह आउटिंग करने से बचना चाहिए, वहीं सभी प्रकार के दुर्घटना संबंधित बातों को लेकर भी सचेत रहना होगा।
कर्मक्षेत्र में रोज की तरह आज भी सहयोग, उच्चाधिकारियों व अधीनस्थ का सहयोग प्राप्त होगा। फर्नीचर से संबंधित व्यापार करने वालों को घाटे का सौदा करना पड़ सकता है।
सिविल सर्विस में कार्यरत लोग अपने उच्च अधिकारियों से तालमेल बनाकर चलें, उनकी बातों को गंभीरता से न लेना आपको बड़ी मुश्किलों में डाल सकता है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको यूरिन इंफेक्शन संबंधित परेशानियां होने की आशंका है। संतान के बिगड़े स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है।
वृष(Taurus)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/hQPq6ytjSwa0chtAiXoc.jpg)
ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
वृष राशि के लोगों को आलस्य बिल्कुल नहीं करना है पिछले सभी पेंडिंग कार्यों को आज ही खत्म करने का टारगेट सेट करना होगा, वहीं दूसरी ओर ठीक इसके विपरीत हो सकता है मन में अधिक विचार आएं जो आपको लक्ष्य से भटका दें, इसलिए दिन की शुरुआत में ही कामों की योजना बना लें।
ऑफिस में दूसरों से कंपटीशन रहेगा।कॉस्मेटिक व डेकोरेशन से संबंधित सामानों का व्यापार करने वालों का अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा।
यदि कोई परिचित बीमार है तो उसे मिलने से अच्छा होगा की फोन पर ही हाल-चाल लेते रहें।
सेहत की बात करें तो बेवजह के तनावों से दूर रहना चाहिए, रोग परेशान कर सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ePNgqZz5PX4obXL5k3kG.jpg)
का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
मिथुन राशि के लोगों का सौम्य व्यवहार लाभ दिलाने में सहायक बनेगा। करियर की बात करें तो आज उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो लोग सेल्स से संबंधित कार्य करते हैं। अपनी मानसिकता को एक कुशल व्यापारी की भांति बना कर रखना होगा।
पार्टनर व बड़े क्लाइंट के साथ बोलते समय बातों की गंभीरता पर ध्यान दे, एक गलत बात डील कैंसिल कर सकती है।
परिवार की बात करें तो रिश्तेदार या किसी परिचित के यहां से धार्मिक कार्य में सम्मिलित होने का निमंत्रण आ सकता है।
सेहत में आंखों की केयर करें यदि बहुत दिनों से चेकअप नहीं कराया हो तो करा सकते हैं।
कर्क (Cancer)
ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
कर्क राशि वालों को सामाजिक एक्टिविटी में अधिक ध्यान देना होगा, जितना नेटवर्क बढ़ेगा उतना ही लाभ मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
ऑफिस की बात करें तो सहकर्मियों से तालमेल बनाकर चलें जिससे कि वह आपके कार्यों को करने में तत्पर रहें। व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है।
युवा वर्ग यदि ऑनलाइन एजुकेशन के लिए कोई फॉर्म आदि भरना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उपयुक्त है। परिवार में छोटे-भाई बहनों का मार्गदर्शन करना पड़ सकता है, उनके साथ समय व्यतीत करें।
स्वास्थ्य की दृष्टि से अपनी हाथों की केयर करें चोट लगने की आशंका है, खासकर महिलाएं इस बात का ध्यान रखें।
सिंह (Leo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/qJbV5GbiGscUcH4wAlKf.jpg)
मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
सिंह राशि के लोगों का लक आज बहुत काम आने वाला है, जिसके सहयोग से सफलता भी हाथ लगेगी। आपका निडर स्वभाव है लेकिन निडरता और दुस्साहस के अंतर को समझ कर चलना होगा। आज स्वभाव में जितनी सौम्यता होगी उतने काम बनेगें।
कार्यक्षेत्र के लिए दिन सामान्य रहेगा, लेकिन कोई नया प्रोजेक्ट या कार्य करने का अवसर प्राप्त हो तो उसे हाथ से जाने न दें। खुदरा व्यापारी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर निकालने चाहिए।
ग्रहों की नकारात्मक स्थिति मां की सेहत को खराब कर सकती है, उनका ख्याल रखें।
खांसी, जुकाम से अलर्ट रहने की आवश्यकता है, गुनगुने पानी का ही सेवन करें।
कन्या (Virgo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/9U11LFE5YBP0NnztqlYB.jpg)
ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
कन्या राशि वालों के दिन मन में आ रहे विचारों को महत्व दें, इसका सही दिशा में प्रयोग करें। आज कुछ ऐसा प्लान करें जिसमें ज्ञान के आस-पास बने रहने का मौका प्राप्त हो।
ऑफिस में कोई महत्वपूर्ण मीटिंग हो सकती है जिसमें आपको पूरी तैयारी के साथ जाना चाहिए।
व्यापार से जुड़े लोगों की बात करें तो छोटी-छोटी चीजों से सीखना होगा साथ ही बड़े फैसले लेने से पहले सोच-विचार अवश्य करना चाहिए।
सेहत को देखते हुए आज मानसिक तनाव से दूर रहना चाहिए, खासकर वृद्ध व्यक्ति इस बात का ध्यान रखें।
तुला (Libra)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/fHoFJz6Uo1GYpFTVQHED.jpg)
रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
तुला राशि वालों के मन में कंपटीशन की भावना अधिक रहेगी। दिन को प्लान कर लेंगे तो सभी कार्य नियमबद्ध और सफलतापूर्वक हो जाएं।
घर और ऑफिस दोनों का तालमेल बना कर चलना होगा। करियर की बात करें तो जो लोग फाइनेंस से संबंधित कार्य करते हैं, उनके लिए दिन लाभ लेकर आने वाला है।
खाद्य पदार्थों का व्यापार करने वालों को लाभ होने की प्रबल संभावना बनी हुई है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से दाँत से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, ऐसी स्थिति में डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
वृश्चिक (Scorpio)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/Fy96zFCdizsgBHU0BBch.jpg)
तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
वृश्चिक वालों को कहीं निवेश करने का ऑफर आ सकता है, लेकिन सलाहकार की सलाह लेने के बाद ही कोई निवेश करें।
ऑफिशियल कार्यों में रोज की भांति आज भी मन लगाकर कार्य करना होगा। जो लोग पार्टनरशिप में कारोबार कर रहें हैं, उन्हें पार्टनर का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
विद्यार्थियों को समय बर्बाद न करते हुए, ऑनलाइन कोर्स आदि करने पर ध्यान देना चाहिए। परिवार व मित्रों के साथ बैठकर कुछ देर पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं।
हेल्थ में मौसम से संबंधित रोगों को लेकर अलर्ट रहें और ध्यान रखें की अधिक गर्म व सर्द से बचकर रहना होगा, वायरल फीवर होने की आशंका है।
धनु (Sagittarius)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/S0lXREUQOUyY9vpu6uFq.jpg)
ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
धनु राशि वालों का मन आज किसी अज्ञात भय में रहेगा भविष्य को लेकर मन में नकारात्मक विचारों का आकलन कर सकता है लेकिन इस ओर अधिक सोच-विचार करने से बचें।
जो लोग शोधपरक कार्य में लगें हैं उनको शोध में अधिक गंभीरता रखनी होगी। व्यापारी वर्ग कोई नयी शुरुआत करने जा रहे हो तो उसे वर्तमान समय में लिए टाल देना चाहिए।
पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है। वहीं दूसरी ओर यदि प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने का प्लान कर रहें हैं तो समय उपयुक्त चल रहा है।
भोजन में हाइजेनिक पदार्थों को अधिक महत्व दें। वहीं आस-पास की स्वच्छता का भी बहुत ध्यान रखें।
मकर (Capricorn)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/a8iPWgO5rDtp6I0vTD8V.jpg)
भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
मकर राशि वाले आज किसी दिव्यांग या किसी गरीब की मदद करें। करियर पर ध्यान लगा कर रखना होगा। वहीं दूसरी ओर अपने काम की गुणवत्ता को भी बढ़ाते हुए करियर में झंडे गाड़ने होंगे।
ऑफिस में सहयोगियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार में यदि आप कोई नया अपडेट करना चाहते हैं तो किसी अपने से आर्थिक मदद मिल सकती है।
परिवार की बात करें तो किसी मित्र को आपकी सलाह की आवश्यकता पड़े तो निराश न करें।
सेहत को लेकर सजग रहना होगा भारी सामान उठाते समय ध्यान दें, नसों में खिंचाव की वजह से पीठ में दर्द हो सकता है। ग्रहों की स्थिति बैकपेन देने वाली बनी है।
कुंभ (Aquarius)
गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
कुम्भ राशि के लोग दिन की शुरुआत किसी गरीब की मदद से प्रारम्भ करें। इससे आपको दिनभर कार्य करने की ऊर्जा मिलेगी।
कर्मक्षेत्र की बात करें तो आज दिन चुनौतियों भरा हो सकता है, कई कार्य एक साथ करने पड़ सकते है। यदि आप व्यापार करते हैं तो आज मुनाफा कमाने की प्रबल संभावनाएं बनी हुई है।
परिवार में बड़े भाई या बहन से लाभ मिलने की उम्मीद है। सामाजिक स्तर पर बड़े भाई तुल्य लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य को लेकर ध्यान रखने वाली बात यह है कि हल्का और सुपाच्य भोजन ही करना है, अन्यथा पेट संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं।
मीन (Pisces)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ecslZzOJKpkG37K5EQbT.jpg)
दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
मीन राशि के लोगों को आर्थिक नुकसान से बच कर रहना होगा, अनावश्यक खरीदारी करने से बचें। एसेंशियल सर्विस से जुड़े लोगों को लाभ की संभावना बनी हुई है।
ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो सहकर्मी विरोधी के रूप में सामने आ सकते हैं, इसलिए ऑफिशियल संबंध मजबूत रखने होंगे।
परिवार के सदस्यों के साथ आज के दिन झगड़ा करने से बचें, आज आपको प्रेम के साथ रहने की सलाह दी जाती है ।
जिन लोगों को हृदय से संबंधित या अस्थमा से संबंधित दिक्कत पहले से हैं उन लोगों को सजग रहना होगा।
daily horoscope Aug 2025 | daily horoscope | rashifal today | astrology news Today rashifal predictiondaily news India |