Advertisment

कुंभ 23 April ka Rashifal: आय तो होगी लेकिन दूसरी तरफ खर्चे भी तैयार हो जाएंगे

कुंभ राशि के लोगों को जरूरी डाटा संभालकर रखना है, कोशिश करें कि  इन कार्यों को तुरंत कर लें, इसे कल पर मत छोड़े। धन का आवागमन बना रहेगा, यानी कि आय तो होगी लेकिन दूसरी तरफ खर्चे भी तैयार हो जाएंगे। 

author-image
Pandit Shashishekhar Tripathi
कुम्भ rashi11
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कुंभ

Advertisment

गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

कुंभ राशि के लोगों को जरूरी डाटा संभालकर रखना है, कोशिश करें कि  इन कार्यों को तुरंत कर लें, इसे कल पर मत छोड़े। धन का आवागमन बना रहेगा, यानी कि आय तो होगी लेकिन दूसरी तरफ खर्चे भी तैयार हो जाएंगे। 

युवाओं के लिए नया ज्ञान और अनुभव लेने का दिन है, कुछ ऐसे लोगों के साथ बैठने-उठने का मौका मिलेगा जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। 

Advertisment

काम के कारण परिवार के साथ समय व्यतीत करने का मौका हाथ नहीं लगेगा। 

सेहत की बात करें तो संक्रमित रोगों से बचाव करना है, स्वास्थ्य से जुड़े सभी जरूरी टिप्स जरूर फॉलो करें। 

सामाजिक रूप से सक्रिय रहेंगे, जिससे नए संपर्क बनेंगे और आपकी साख भी बढ़ेंगी।

Advertisment

 बेवजह किसी बात पर बहस करने से बचें और वाणी पर भी संयम रखें विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

 युवा वर्ग को दूसरों के व्यक्तिगत मामलों में दखल देने से बचना चाहिए, अन्यथा इसका प्रभाव उनके रिश्तों पर नकारात्मक पड़ सकता है। 

घर में रिश्तेदारों का आना-जाना बना रहेगा, जिससे थोड़ी अव्यवस्था और भीड़भाड़ महसूस हो सकती है।   

Advertisment

पैतृक व्यापार से जुड़े निर्णय लेने का सही समय है, लेकिन पिता या किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह अवश्य लें, जिससे आपके निर्णय प्रभावी और लाभकारी साबित हो सकें।

Advertisment
Advertisment