/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/Nr13bBSlmFOiuG3KcX3g.jpg)
Aaj ka Rashifal 14Jun2025: ग्रहों की चाल को देखते हुए आज का दिन कुछ राशि के जातकों के लिए सामान्य तो कुछ के लिए बेहतर साबित हो सकता है। कुंभ राशि के वाले अच्छे प्रदर्शन के चलते लोग आपकी प्रशंसा करेंगे। वहीं दूसरी ओर ऑफिशियल दृष्टिकोण से आपके पेंडिंग कार्य पूरे होते नजर आ रहे हैं। जो लोग एनजीओ जैसी संस्था में कार्यरत है उनको कार्य के सिलसिले में कहीं संबोधन करना पड़ सकता है। कर्क राशि के लोगों को सामाजिक नेटवर्क को मजबूत करने में ध्यान देना चाहिए। वहीं दूसरी ओर सभी के साथ मेल-मिलाप वर्तमान समय के लिए बहुत आवश्यक है। जीवन के अन्य आयामों के मामले में कैसा रहने वाला है आपका आज का दिन? पढ़ें साप्ताहिक राशिफलः-
मेष (Aries)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/mAByAFALZtvG4xz3eJmq.jpg)
अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो
- मेष राशि के लोग दूसरों की नकारात्मक बातों को दिल तक न ले जाएं, क्योंकि ग्रहों की वर्तमान स्थिति इसका गहरा असर छोड़ सकती है। दूसरों के प्रति मन में ईर्ष्या की भावना भी नहीं रखनी चाहिए।
- कार्यक्षेत्र में कई कार्यों की जिम्मेदारी आपके कंधों पर आ सकती है। जिसके लिए आपको आज तैयार रहना होगा।
- जिन लोगों ने कुछ समय पहले ही अपना नया बिजनेस जमाया था, उनको कार्य न बनने की स्थिति में हार नहीं माननी चाहिए।
- कमर दर्द हो सकता है, जिसके लिए आपको योग का सहारा लेना चाहिए। परिवार में किसी का जन्मदिन है तो उसे अच्छे से मनाएं। सभी को एकजुट करके रखें।
वृष(Taurus)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/hQPq6ytjSwa0chtAiXoc.jpg)
ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
- वृष राशि के लोगों को ओवर कॉन्फिडेंस में आने से बचना होगा। नौकरी कि बात करें तो जो लोग बैंकिंग सेक्टर में कार्यरत हैं उनको क्लाइंट से बहुत अच्छा व्यवहार रखना होगा।
- व्यापारी वर्ग आज किसी डील के सिलसिले में बड़े क्लाइंट से मिलने जा रहें हैं, तो अपने प्रेजेंटेशन को मजबूत रखें। वहीं नफा-नुकसान को भी पहले समझ लेना होगा।
- विवाह योग्य लोगों के लिए अच्छा रिश्ता आ सकता है। पिता से वैचारिक मतभेद होने की आशंका है।
सेहत में आपको पानी के माध्यम से एलर्जी होने की आशंका है इसलिए जो लोग स्विमिंग आदि करते हैं उनको अलर्ट रहना होगा।
मिथुन (Gemini)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ePNgqZz5PX4obXL5k3kG.jpg)
का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
- मिथुन राशि के लोगों को आलस्य नहीं करना हैं। कार्यक्षेत्र में यदि आप टीम को लीड करते हैं, तो उनकी छोटी-छोटी गलतियों को नोटिस करना बंद करें और अपने मूल स्वभाव को ध्यान में रखते हुए सभी के साथ संपर्क बनाए रखना होगा।
- आज आपको ध्यान देना है कि किसी को अपनी तीखी वाणी का शिकार न बनाएं, अन्यथा सामने वाले व्यक्ति से आपके संबंध खराब हो सकते हैं।
- पार्टनरशिप में कार्य करने वाले व्यापारी नये प्रोजेक्ट पर कार्य करने से पहले पार्टनर के सुझावों को अनदेखा न करें।
- किडनी से संबंधित समस्याओं के प्रति अलर्ट रहें। जो लोग मादक पदार्थ का सेवन करते हैं वह इस पर कंट्रोल करें।
कर्क (Cancer)
ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
- कर्क राशि के लोगों को सामाजिक नेटवर्क को मजबूत करने में ध्यान देना चाहिए। वहीं दूसरी ओर सभी के साथ मेल-मिलाप वर्तमान समय के लिए बहुत आवश्यक है।
- जो लोग किसी रिसर्च विंग में कार्य कर रहे हैं, उनको कड़ी-मेहनत करनी चाहिए, क्योंकि वर्तमान समय में अच्छे परिणाम प्राप्त होने की संभावना है।
- बिजनेस पार्टनर के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर पारदर्शिता रखें। यदि धन को लेकर कोई मनमुटाव है तो उसे जल्द ही दूर करें, अन्यथा आगे दिक्कत हो सकती है।
- बढ़ते हुए वजन को लेकर अलर्ट रहें, खासकर के जिनका कमर का हिस्सा बढ़ रहा है उन्हें ध्यान देना होगा।
सिंह (Leo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/qJbV5GbiGscUcH4wAlKf.jpg)
मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
- सिंह राशि के लोगों को पुराने निवेशों से लाभ होता दिखाई दे रहा है। किसी को उधार दे रखा था तो आज के दिन उन्हें रिमाइंड करा सकते हैं, धन वापस मिलने की संभावनाएं हैं।
- ऑफिशियल स्थितियों की बात की जाए तो आपके कार्य बनते हुए दिख रहे हैं। अपने पेंडिंग कार्यों को आप पूरा करने में सफल होंगे। सहकर्मियों से ताल-मेल बना कर चलना होगा, बेवजह उन पर क्रोध न करें।
- परिवार वालों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
- हेल्थ में कमर में चोट लगने की आशंका बनी हुई है। सीढ़ी चढते उतरते वक्त सावधानी बरतें क्योंकि फिसलन के कारण गिरकर चोट लगने की आशंका है।
कन्या (Virgo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/9U11LFE5YBP0NnztqlYB.jpg)
ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
- कन्या राशि के लोगो को छोटी-मोटी दुर्घटनाओं के प्रति अलर्ट रहना होगा। यात्रा करने से बचना चाहिए। अपनी क्षमतानुसार जरूरतमंद को कुछ दान करें।
- महिला सहकर्मियों का सम्मान करें, यदि वो आपसे कार्य में मदद की उम्मीद लेकर आती हैं, तो उन्हें निराश न करें।
- व्यापारियों को विवादों से बच कर रहना होगा, अन्यथा बेवजह का विवाद व्यापार को खराब कर सकता है।
- सेहत में फेफड़ों से संबंधित दिक्कतों के प्रति अलर्ट रहें जो लोग सिगरेट का अत्यधिक सेवन करते हैं उनको विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए।
तुला (Libra)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/fHoFJz6Uo1GYpFTVQHED.jpg)
रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
- तुला राशि के लोगों को संध्या तक विवादों से दूर रहना है, ग्रहों की स्थिति कुछ विवादास्पद चल रही है।
- कर्मक्षेत्र की बात करें तो जो लोग इंटरनेट पर कार्य करते हैं उनके टार्गेट पूरे होने पर अच्छा मुनाफ़ा हाथ लगने की संभावना दिखाई दे रही है। आज के दिन सहकर्मियों के साथ कंपटीशन बना रहने वाला है।
- लोहे के व्यापारियों को मंदी का सामना करना पड़ेगा वहीं दूसरी ओर यह भी हो सकता है डील क्लोज होते-होते रुक जाए।
- सेहत में हृदय रोगी सचेत रहें। वह लोग भी अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दें, जिनका हाल ही में किसी प्रकार का कोई ऑपरेशन हुआ था।
वृश्चिक (Scorpio)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/Fy96zFCdizsgBHU0BBch.jpg)
तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
- वृश्चिक राशि वालों के कार्य न बने तो आपको धैर्य का साथ नहीं छोड़ना चाहिए, यह भी बात आपको ध्यान रखना है कि पुराने किसी विवाद को हवा न दें।
- बॉस यदि आपसे किसी बात के लिए नाराज होते हैं तो शांत रहें, क्योंकि आज आपका जवाब आपके लिए ही भारी पड़ सकता है। व्यापारी वर्ग अधिक मुनाफे को देखकर कोई डील फाइनल न करें
- परिवार और कामकाज के बीच तालमेल बनाकर चलें, जीवनसाथी और संतान दोनों ही आपसे समय न देने की शिकायत कर सकते हैं।
- फेस में किसी प्रकार की एलर्जी हो सकती है, इसके प्रति आपको अलर्ट रहना होगा। छोटे भाई-बहन की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना है
धनु (Sagittarius)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/S0lXREUQOUyY9vpu6uFq.jpg)
ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
- धनु राशि के लोगो को अपने से बड़ों का सम्मान करने में कोई कमी नहीं रखनी है। कार्यस्थल पर किसी व्यक्ति को महत्वपूर्ण राय देनी पड़ सकती है।
- कोई करीबी व्यक्ति आपसे दिल की बात साझा करने आए तो उसका नजरिया भी समझने का प्रयास करें। यदि संभव हो तो अपने घर के छोटे बच्चों को पढ़ाई में उनकी मदद करें।
- व्यापारियों को ग्राहकों की पसंद न पसंद का ध्यान रखना होगा, वाणी में सौम्यता के साथ रखें, हो सकता है कोई ग्राहक आपकी बात सुनकर नाराज हो जाएं।
- सेहत में आज क्रोध आपके हेल्थ को डाउन कर सकता है, उच्च रक्तचाप वाले अलर्ट रहें।
मकर (Capricorn)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/a8iPWgO5rDtp6I0vTD8V.jpg)
भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
- मकर राशि की कुंडली में जहां एक ओर धर्म-कर्म का कॉम्बिनेशन बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर इस को ध्यान में रखते हुए दूसरों की सेवा करने पर आनंद की अनुभूति करनी चाहिए।
- कर्मक्षेत्र के लिए समय अच्छा है। हो सकता है कि जो काम धीमी गति से चल रहा था उसमें अब तेजी आने की संभावना है। व्यापारियों के अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं।
- विद्यार्थियों को आलस्य के चलते पढ़ाई से मन भटक सकता है। जीवनसाथी पर बेवजह कि शंका करने से बचें। भगवत-भजन में समय व्यतीत करें।
- स्वास्थ्य की बात करें तो मानसिक रोगों के प्रति अलर्ट रहें। बहुत ज्यादा सोच विचार करने से बचें क्योंकि सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
कुंभ (Aquarius)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/4RmdrPjP92TT3l5eFHPz.jpg)
गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
- कुंभ राशि के वाले अच्छे प्रदर्शन के चलते लोग आपकी प्रशंसा करेंगे। वहीं दूसरी ओर ऑफिशियल दृष्टिकोण से आपके पेंडिंग कार्य पूरे होते नजर आ रहे हैं।
- जो लोग एनजीओ जैसी संस्था में कार्यरत है उनको कार्य के सिलसिले में कहीं संबोधन करना पड़ सकता है।
- गायन में रुचि रखने वालों को अच्छा मौका हाथ लगेगा, इसलिए अपना रियाज जारी रखें। परिवार में सभी के साथ तालमेल बनाकर चलें। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे पारिवारिक कलह हो।
- स्वास्थ्य की दृष्टि से आज पैरों में दर्द आपको परेशान करने वाला होगा।
मीन (Pisces)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ecslZzOJKpkG37K5EQbT.jpg)
दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
- मीन राशि वालों की आज के दिन मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं आपके पूर्ण नियोजित कार्य भी पूरे होंगे। जिन लोगों ने सामाजिक तौर पर अपनी स्थिति एक अच्छे नागरिक की बनाई है उनको अच्छा एडवांटेज भी मिलने की संभावनाएं हैं।
- कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी आपको मिल सकती है, जिसको लेकर आप थोड़ा सा परेशान भी रहेंगें, लेकिन शाम तक स्थिति में आपके काबू में होगी।
- सुख-सुविधाओं के चलते कर्ज लेने से बचना चाहिए, युवा वर्ग क्रेडिट कार्ड का प्रयोग भी सोच-समझकर करें।
- सेहत में स्पाइन से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, इस ओर सचेत रहें।