Advertisment

Aaj ka Rashifal: मेष राशि के लोगों को दोस्तों का भरपूर सहयोग मिलेगा, तुला राशि वाले तालमेल बनाएं

ग्रहों की चाल को देखते हुए आज का दिन कुछ राशि के जातकों के लिए सामान्य तो कुछ के लिए बेहतर साबित हो सकता है। तुला राशि के लोग ऑफिस में सहकर्मियों के साथ आपका तालमेल बेहतर होगा।

author-image
Pandit Shashishekhar Tripathi
Rashifal 25 May
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Aaj ka Rashifal 25 May: ग्रहों की चाल को देखते हुए आज का दिन कुछ राशि के जातकों के लिए सामान्य तो कुछ के लिए बेहतर साबित हो सकता है। तुला राशि के लोग ऑफिस में सहकर्मियों के साथ आपका तालमेल बेहतर होगा। यदि आप मीटिंग के लिए किसी नए लोगों के साथ मिलने जा रहें हैं तो अपनी तैयारी करके जाएं। मेष राशि के लोग दोस्तों का भरपूर सहयोग मिलेगा, वहीं दूसरी ओर विवाहित लोगों का जीवनसाथी के साथ संबंध गहरे होंगे। एक दूसरे का साथ दे और तालमेल बनाकर चलने का प्रयास करें। जीवन के अन्य आयामों के मामले में कैसा रहने वाला है आपका आज का दिन? पढ़ें दैनिक राशिफलः- 

Advertisment

मेष (Aries)
मेष (Aries)

अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो

मेष राशि के लोगों  में ऊर्जा की वृद्धि होगी, जिसका आपको सदुपयोग करना चाहिए। किसी नये प्रोजेक्ट पर कार्य कर सकते हैं। बॉस किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं।

Advertisment

विद्यार्थी वर्ग अपने स्वभाव पर ध्यान दें, नहीं तो पिता के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है। पढ़ाई को लेकर कुछ निराशा हाथ लग सकती है।

दोस्तों का भरपूर सहयोग मिलेगा, वहीं दूसरी ओर विवाहित लोगों का जीवनसाथी के साथ संबंध गहरे होंगे। एक दूसरे का साथ दे और तालमेल बनाकर चलने का प्रयास करें। 

यूरिन से संबंधित दिक्कतों के प्रति आज के दिन अलर्ट रहें, अधिक पानी के सेवन के साथ ही साफ-सफाई का ध्यान रखना है। 

Advertisment

वृष(Taurus)
वृषभ (Taurus)

ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

आज के दिन इस राशि वालों को दूसरों का सहयोग बहुत काम आने वाला है। बड़े प्रोजेक्ट की जिम्मेदारियों को सभी के साथ मिलकर पूरा करने में सक्षम होंगे।

Advertisment

व्यापारी वर्ग मुनाफे पर फोकस करें, आर्थिक ग्रोथ के लिए मेहनत अधिक करें और ग्राहकों भी प्रसन्न रखने का प्रयास करें। पार्टनरशिप के व्यापारियों को पार्टनर के साथ तालमेल बना कर चलना चाहिए। 

परिवार संग बिताया गया समय मन को सुख और प्रसन्नता देगा। यदि छुट्टियों में अपनों के साथ समय बिताने का विचार है, तो किसी की भावनाओं को चोट न पहुंचे।

हेल्थ की बात करें तो तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए योग और ध्यान का सहारा लें। कुछ देर शांत मन से मेडिटेशन करना भी लाभकारी हो सकता है।

मिथुन (Gemini)
मिथुन (Gemini)

का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह

इस राशि के लोग अपने कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान दें, कार्य भले ही थोड़ा करें, लेकिन उसमें गलतियों की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।

बिजनेस में मनचाही सफलता पाने के लिए धैर्य और निरंतर प्रयास जरूरी हैं। जल्दबाजी से बचें, सही समय का इंतजार करें, मेहनत निश्चित रूप से रंग लाएगी।

युवा वर्ग चुनौतियों से भरे कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम देंगे। नया कोर्स और हॉबी को पूरा करने के लिए प्लानिंग करना उत्तम रहेगा। 

कंधों में दर्द और मानसिक चिंता के कारण सिर दर्द हो सकता है, ऐसे में नियमित एक्सरसाइज और योग करना लाभदायक रहेगा और रोग से राहत मिलेगी।

 (Cancer)

कर्क (Cancer)

ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

कर्क राशि के लोगों को मन में बेवजह की कुंठा या ईर्ष्या नहीं रखनी है, साथ ही ऐसा कोई काम न करें, जिससे सामने वाला आपसे ईर्ष्या करने लगे, सतर्क रहें और सजग रहें। 

नौकरी में प्रयासरत लोगों को नौकरी ढूंढने में समस्या आ रही है, तो इसको लेकर निराश होने की आवश्यकता नहीं है पुनः प्रयास करें।

पारिवारिक जीवन के कुछ बड़े आर्थिक निर्णय लेने में आप सफल रहेंगे, जिससे आर्थिक ग्राफ में भी सुधार आएगा। घर से संबंधित आर्थिक बोझ भी कम होगा।


स्वास्थ्य को लेकर आज एक ही बात समझनी है कि बेवजह घर से बाहर न निकले अन्यथा खामखा रोगों को न्यौता दे सकते हैं। प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने पर ध्यान दें पौष्टिक आहार का सेवन करें।

सिंह (Leo)
सिंह (Leo)

मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

सिंह राशि के लोगों को सामाजिक विषयों में भी थोड़ा ध्यान देना चाहिए। लोगों से मेलमिलाप कम हो गया है, तो इसे बढ़ाने का समय है।  

बिजनेस से जुड़े लोगों को निराशा हाथ लग सकती है। बड़ा सौदा यदि किसी कारण से रुका हुआ है, तो सोच-विचार कर ही करें। 

यदि घर से जुड़ा कोई काम लंबे समय से टल रहा है, तो आज उसे पूरा करने का सही समय है। कबाड़ हटाएं और खराब पाइपलाइन जैसी चीजें तुरंत ठीक करवा लें।

हाथ को लेकर सजग रहें, चोट लगने की आशंका है, तो वहीं दूसरी ओर ग्रहों की स्थिति आपकी सुंदरता को बढ़ाने का इशारा कर रही है इस ओर ध्यान दें। 

कन्या (Virgo)
कन्या (Virgo)

ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

कन्या राशि के शोध आदि काम में जुटे लोगों को आज बेहतर परिणाम मिल सकते हैं, इसलिए मेहनत अधिक देखकर बिलकुल भी घबराए नहीं। संगीत में रुचि रखने वालों को रियाज पर ध्यान देना होगा। 

ग्रहों की स्थिति व्यापारी वर्ग के लिए शुभ संकेत लेकर आई हैं, जिसकी वजह से उन्हें पुराने धन निवेश से वर्तमान में लाभ की प्राप्ति होगी। खुदरा व्यापारी सोच समझकर कदम उठाएं।

पारिवारिक सदस्यों के बीच तालमेल अच्छा रहने से, घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा। कहीं से शुभ सूचना मिलने की संभावना है। मां की सेहत का ध्यान रखें।

हेल्थ में दिनचर्या में योग व मेडिटेशन को शामिल करने से शारीरिक व मानसिक रूप से एक्टिव रहेंगे। हेयर लॉस की वजह से परेशान होना पड़ सकता है। 

तुला (Libra)
तुला (Libra)

रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

ऑफिस में सहकर्मियों के साथ आपका तालमेल बेहतर होगा। यदि आप मीटिंग के लिए किसी नए लोगों के साथ मिलने जा रहें हैं तो अपनी तैयारी करके जाएं।

व्यापारी वर्ग संपत्तियों में निवेश करने की योजना बना सकते हैं, ऐसा करना उनके व्यापार के लिए उचित रहेगा। यदि नए व्यापार करने की योजना बनाने वालों को वर्तमान में प्लानिंग आवश्यकता है।

माता-पिता की बातों का उल्लंघन करने से बचें अन्यथा वह नाराज हो सकते हैं। समय निकालकर घर के कामों में भी समय दे, इसके लिए आप घर में लगे पेड़ पौधों की सेवा भी कर सकते हैं। 

स्वास्थ्य में गिरावट की वजह से मन कुछ व्यथित हो सकता है, जिसको लेकर आपको बहुत ज्यादा परेशान नहीं होना है। नसों में खिंचाव रहेगा, हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें। 

वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक (Scorpio)

तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

वृश्चिक राशि के नौकरी से जुड़े लोग मन लगाकर कार्य करें, ताकि उच्चाधिकारी आपकी उपयोगिता को समझ सके। बॉस के साथ मिलकर किसी नए प्रोजेक्ट पर चर्चा हो सकती है।

खाने-पीने का काम करने वाले व्यापारियों को ग्राहकों की ओर से अच्छा फीडबैक प्राप्त होगा, उनके कार्य की ग्राहकों द्वारा सराहना की जाएगी। आज के दिन बड़े कारोबारी लोन लेने से बचें। 

पारिवारिक वातावरण आज के दिन सामान्य रहने वाला है, इसलिए इस दिन को अच्छे से हंसी-खुशी के साथ बिताने का प्रयास करें। जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करना आपके लिए अच्छा साबित होगा।

हेल्थ में देर रात तक जागना व नींद न आना आपके स्वास्थ्य के लिये हानिकारक हो सकता है। खासकर इस राशि के बच्चों पर अभिभावक ध्यान दें। 

धनु (Sagittarius)
धनु (Sagittarius)

ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

धनु राशि के नौकरीपेशा से जुड़े लोग लक्ष्य की ओर लगातार प्रयासरत रहे, बहुत जल्दी आपको सफलता हासिल होगी। अपनी योजनाओं को किसी से साझा न करें, इसके आधार पर वह रिवार्ड ले सकते हैं।

व्यापार को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार के सभी नियमों का पालन करें। नियमों का उल्लंघन करने पर आर्थिक दंड का सामना करना पड़ सकता है। लंबित कार्यों को शीघ्र निपटाना होगा।

घर की छोटी-छोटी बातों को तूल देने से बचें अन्यथा घर का माहौल खराब हो सकता है। भाई-बहनों के बीच किसी बात को लेकर तनातनी होने की आशंका है।

वाहन चलाते समय थोड़ी सी लापरवाही चोट या दुर्घटना की वजह बन सकती है, इसलिए सावधानी और सतर्कता जरूरी है। लम्बी दूरी की यात्रा से हो सके तो आज के दिन बचना होगा।

मकर (Capricorn)
मकर (Capricorn)

भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

मकर राशि के नौकरीपेशा से जुड़े लोगों की कार्यस्थल पर मेहनत लाभ के रूप में सामने आएगी। कई दिनों से अटका हुआ प्रमोशन और सम्मान आपको प्रसन्नता का अनुभव करा सकता है। 

व्यापारी जो कॉस्मेटिक के सामान का क्रय-विक्रय करते हैं, उनको ग्राहकों की डिमांड के अनुसार समान स्टोर कर लेना चाहिए। ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

युवाओं के लिए दिन अनुकूल रहेगा, जिसकी वजह से कार्यों में मन लगेगा। रुचिकर कार्यों को करने में मन लगेगा, जैसे संगीत सुनना, कला में रुचि आदि। 

स्वस्थ रहने के लिए काम के साथ-साथ कुछ आउटडोर एक्टिविटी भी करनी होगी, इससे मानसिक और शारीरिक दोनों तौर पर फिट रहेंगे हो सके तो आज के दिन खाली पेट नहीं रहना है।

कुंभ (Aquarius)
कुंभ (Aquarius)

गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

कुंभ राशि के लोग ऑफिस के काम में लापरवाही न करें, क्योंकि कार्यों का परीक्षण बॉस बड़ी बारीकी से करेंगे, वहीं दूसरी ओर कार्यों में बाधाएं चुनौतियां बन कर सामने आएगी। 

कारोबारियों को व्यापार बढ़ाने के लिए लोन लेना पड़ सकता है, अपनी क्षमता अनुसार ही लोन लेना है। नयी पार्टनरशिप के लिए प्रस्ताव आ सकता है। 

गुरु और गुरु तुल्य व्यक्तियों का सम्मान करना चाहिए, उनका आशीर्वाद लाभकारी सिद्ध होगा। बड़े भाई या उनके समान व्यक्ति का सम्मान करें यदि उनका जन्मदिन है तो उन्हें पसंदीदा उपहार भेंट करें। 

सेहत संबंधित मामलों को लेकर आज के दिन जिन लोगों को माइग्रेन से संबंधित समस्या है उन्हें देर न करते हुए डॉक्टर की सलाह अनुसार इलाज कराना चाहिए। 

 

मीन (Pisces)
मीन (Pisces)

दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची

मीन राशि के लोग ऑफिस में फिजूल की बातों में समय न गंवाएं, अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित रखें। जो कर्मचारी आज छुट्टी पर हैं, उन्हें ऑफिस के जरूरी काम घर से ही निपटाना पड़ सकता है।

स्टेशनरी के कारोबार से जुड़े व्यापारियों को भारी मात्रा में स्टॉक सप्लाई का आर्डर मिल सकता है जिसके चलते उन्हें मुनाफा भी बड़ा होगा। अपने स्टॉक को पूरा रखें।

घर में बड़े पिताजी और उनके समकक्ष व्यक्तियों का आदर करें, यदि वह कुछ कहते हैं तो उन बातों का अनुसरण करना आपकी ज़िम्मेदारी होगी। उनकी सेहत में यदि गिरावट चल रहे हैं तो ध्यान रखें।

वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों का पालन करें क्योंकि वाहन दुर्घटना होने की आशंका है इसलिए अपनी ओर से सारी सावधानी बरतें।

Advertisment
Advertisment