Advertisment

Aaj ka Rashifal:मेष, वृष, मिथन व कर्क राशि वालों के लिए दिन शुभदायक, इन राशि वालों को धन लाभ का योग

ग्रहों की चाल को देखते हुए शनिवार का दिन इन राशि के जातकों के लिए बेहतर तो कुछ के लिए विचार करने वाला हो सकता है। वृष राशि वालों को आज थोड़ा सा अकेलापन महसूस होगा। यह अकेलापन परिवार के लोगों के बीच में भी महसूस हो सकता है।

author-image
Pandit Shashishekhar Tripathi
Rashifal27July
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Aaj ka Rashifal 27July2025:आज मघा नक्षत्र और वरियान योग का संयोग शुभ कार्यों के लिए अनुकूल है। अभिजीत मुहूर्त में पूजा-पाठ और नए कार्य शुरू करना लाभकारी रहेगा। राहुकाल में महत्वपूर्ण निर्णय और शुभ कार्य टालें। तिथि श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया, रात 10:44 तक, इसके बाद चतुर्थी। मघा नक्षत्र , दोपहर 4:24 तक, इसके बाद पूर्वा फाल्गुनी। सूर्योदय: सुबह 5:39, सूर्यास्त: शाम 7:15। चन्द्रोदय: सुबह 7:57, चन्द्रास्त: रात 9:04 (अगले दिन)।राहुकाल: सुबह 9:16 से 10:54 (शुभ कार्यों के लिए अशुभ)। मेष राशि के लोगों को दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए। यदि कोई साथी संकट में है तो निसंकोच होकर मदद करें क्योंकि इस समय हाथ से हाथ मिला कर चलना होगा। यदि संभव हो तो किसी परिवार की आर्थिक तौर पर अवश्य मदद करें। कन्या राशि वालों के मन में कन्फ्यूजन की स्थिति द्वंद्व को जन्म देगी। मन को समझाना है कि हर इच्छा पूरी नहीं होती। ऑफिस में यदि सहयोगी का काम आपको करना पड़े तो उसको प्रसन्नता के साथ करें। जीवन के अन्य आयामों के मामले में कैसा रहने वाला है आपका आज का दिन? पढ़ें साप्ताहिक राशिफलः- 

मेष (Aries)
मेष (Aries)

अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो

मेष राशि के लोगों को दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए। यदि कोई साथी संकट में है तो निसंकोच होकर मदद करें क्योंकि इस समय हाथ से हाथ मिला कर चलना होगा। यदि संभव हो तो किसी परिवार की आर्थिक तौर पर अवश्य मदद करें। 

ऑफिशियल कार्यों को पूरा करने में एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ सकता है। कई कार्य जो बहुत ही सरलता से हो जाते थे, उनमें भी कठिनाई आएगी। 

 परिवार के साथ हंसी मजाक करें जिससे की यह कठिन समय कट जाएं। 

Advertisment

 सेहत की बात करें तो शरीर में पित्त की मात्रा बढ़ेगी लगातार बढ़ती एसिडिटी अल्सर का रूप भी ले सकती है।

वृष(Taurus)
वृषभ (Taurus)

ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

वृष राशि वालों को आज थोड़ा सा अकेलापन महसूस होगा। यह अकेलापन परिवार के लोगों के बीच में भी महसूस हो सकता है लेकिन आप ईश्वर का ध्यान करें, इससे आपको आत्मबल की प्राप्ति होगी।

Advertisment

ऑफिशियल कार्य को लेकर चिंता होगी साथ ही आर्थिक तौर पर परेशान भी रहेंगे। कॉस्मेटिक का व्यापार करने वालों को लाभ न मिलने से मानसिक तनाव हो सकता है। 

परिवार में किसी से विवाद नहीं करना है क्योंकि स्थितियाँ कुछ विवादास्पद हैं। इसको लेकर सजग रहना होगा वहीं जरूरतमंदों की मदद करें उन्हें खाने-पीने की वस्तु दान कर सकते हैं।

स्वास्थ्य की दृष्टि से कफ प्रधान रोगियों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना होगा।

Advertisment

मिथुन (Gemini)
मिथुन (Gemini)

का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह

मिथुन राशि के लोगों को थोड़ा सा धर्म कर्म पर ध्यान देना चाहिए इसके लिए आज रामचरितमानस का पाठ कर सकते हैं, जिससे सभी परेशानियों का निवारण होगा। 

ऑफिशियल कार्यों को पूर्ण करने में सहकर्मियों से मदद मिलेगी। खुदारा व्यापारियों को उधारी देने से बचना होगा क्योंकि आज दिया हुआ धन डूब सकता है। 

 संतान को लेकर चिंता रहेगी इसलिए उसके व्यवहार, आदतें और दोस्ती पर ध्यान दें। यदि घर में कोई  मांगलिक कार्यक्रम है तो अधिक लोगों की भीड़ इकट्ठा न करें।

स्वास्थ्य की दृष्टि से छोटी-छोटी बीमारी में सोचे-समझे दवाई कतई न लें एलर्जी व रिएक्शन होने की आशंका है।

 कर्क (Cancer)

कर्क (Cancer)

ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

कर्क राशि के वाले  विपरीत परिस्थिति से बाहर कैसा निकला जाएं, इस पर विचार करें। जो लोग व्यापार करते हैं उनको अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए बड़े क्लाईंटों से मदद मिल सकती है। 

नकारात्मक ग्रहों के प्रभाव से बुद्धि किसी का अहित कर सकती है इसलिए इसे ऑफिशियल कार्यों को बेहतर बनाने के लिए प्रयोग करना चाहिए। 

विद्यार्थी वर्ग अपने समय को बिल्कुल भी बर्बाद न करें। पारिवारिक स्थिति सामान्य रहेगी। घर की रसोई से संबंधित सामान को जरूरत से अधिक न खरीदें, क्योंकि वर्तमान समय में धन संचित करने की आवश्यकता है।

सेहत की बात करें तो हाई बीपी के मरीजों को क्रोध पर नियंत्रण करना होगा। 

सिंह (Leo)
सिंह (Leo)

मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

सिंह राशि वालों को  समस्याओं को देखकर घबराने की आवश्यकता नहीं है, साथ ही दिमाग में नकारात्मक विचार को स्थान न दें। 

ग्रहों की स्थितियों के अनुसार बॉस के साथ तालमेल कुछ बिगड़ सकता है, इसलिए उनकी हर बात को गंभीरता से लेना होगा। फर्नीचर से संबंधित कारोबार करने वालों को लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है। 

स्टूडेंट्स के लिए दिन परेशानियों वाला हो सकता है। घरेलू विवाद तात्कालिक घटना है, इसलिए विवाद होने पर  मन खिन्न न करें।

उन खाद्य-पदार्थों का सेवन करें, जिसमें कैल्शियम की मात्रा अधिक हो। डॉक्टर के सलाह अनुसार जो कैल्शियम की दवा खाते हैं, वह खाना न भूले। 

कन्या (Virgo)
कन्या (Virgo)

ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

कन्या राशि वालों के मन में कन्फ्यूजन की स्थिति द्वंद्व को जन्म देगी। मन को समझाना है कि हर इच्छा पूरी नहीं होती। ऑफिस में यदि सहयोगी का काम आपको करना पड़े तो उसको प्रसन्नता के साथ करें। 

सरकारी अधिकारी के साथ नोक झोंक की स्थिति बने तो उसे टाल दीजिए क्योंकि विवाद होने पर आप का ही नुकसान होगा। 

 परिवार में किसी बुजुर्ग महिला को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां है तो उनका ध्यान रखें, वहीं दूसरी ओर मामा के घर से कोई अप्रिय समाचार मिलने की आशंका है।

स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो खाने-पीने में ठंडी चीजों का परहेज करें। गला खराब या जुकाम हो सकता है ।

तुला (Libra)
तुला (Libra)

रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

 तुला राशि वालों को सभी आयामों में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य को करना होगा। पुराना लिया गया ऋण को चुकाने का सही समय है आज के दिन कोई भी नया कर्ज लेने से बचना चाहिए। 

व्यापारी वर्ग धन लाभ या पैसे के मामलों में सोच समझकर फैसले लें तो इसका फायदा आपको ही होगा। बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करनी होगी। 

विद्यार्थियों वर्ग जो भी याद करेंगे उन्हें जल्दी याद हो जाएगा इसलिए अपने पढ़ाई पर ध्यान दें। संतान की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए

सेहत की बात करें तो जो महिलाएं गर्भवती हैं, उनको अधिक सजगता के साथ रहना होगा। 

वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक (Scorpio)

तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

वृश्चिक राशि वाले  मन को उदास न होने दें, यदि रूटीन में बदलाव करने का मूड हो तो मनचाही बुक पढ़ सकते हैं। जिससे आपका मन भी ठीक होगा और  ज्ञान कि भी वृद्धि होगी। 

ऑफिस का कार्य घर से ही कर रहें हैं तो टाइम टेबल का ध्यान रखते हुए, ऑफिशियल कार्य को पूरा समय देना होगा क्योंकि समयबद्ध कार्य करना लाभकारी रहेगा। शिक्षा से संबंधित व्यापारियों को लाभ मिलने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। 

जीवनसाथी के स्वास्थ्य में नरमी रहेगी सिर के पीछे के हिस्से में दर्द, व अचानक स्वास्थ्य में गिरावट होने की आशंका है।

सेहत आज के दिन सामान्य रहेगी, बस खानपान के मामले में सावधानी बरतनी की जरुरत होगी क्योंकि ओवरइटिंग के कारण हल्की फुल्की समस्या हो सकती है।

धनु (Sagittarius)
धनु (Sagittarius)

ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

धनु राशि के लोगों का अज्ञात भय उनसे कार्यों में गलती करा सकता है, ऑफिशियल कोई भी काम करते समय सजग रहना आवश्यक होगा। भय को स्वयं पर हावी न होने दें क्योंकि ऐसी सोच आत्मबल पर प्रहार करती है। 

ऑफिस के जो भी कार्य करें उन्हें पूरे मन के साथ करें और कोशिश करें की उनमें कोई गलतियाँ न हों। यदि आप कोई व्यापार करने की सोच रहें हैं, तो उसमें अधिक निवेश वर्तमान समय के लिए ठीक नहीं। 

दांपत्य जीवन में कुछ अतिरिक्त शांति बनाकर रखनी पड़ेगी क्योंकि जो स्थिति है वो सिर्फ विवाद को जन्म दे सकती है और कुछ नही।

सेहत की बात करें तो स्किन से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

मकर (Capricorn)
मकर (Capricorn)

भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

मकर राशि के लोगों को कोई भी कार्य बिना प्लानिंग के नहीं करने हैं, हो सकता है बिना प्लान किए गए कार्यों का रिजल्ट खराब हो, इसलिए बेहतर होगा कि सारे कार्य की लिस्ट बना लें फिर उन्हें पूरा करें। 

जो लोग जॉब कर रहें है उनको कार्य में टेक्नोलॉजी की सहायता से अच्छे रिजल्ट देने का प्रयास करना चाहिए। व्यापारियों के लिए दिन थोड़ा कष्टदायक हो सकता है। 

परिवार की बात करें तो घर में प्रेम व मीठी वाणी से सभी को प्रसन्न रख सकते हैं। 

नसों के खिंचाव को लेकर परेशान रहेंगें। मां के स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान रखें, कोई समस्या है तो डॉक्टर से भी फोन पर संपर्क बनाएं रखें। 

कुंभ (Aquarius)

गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

कुंभ (Aquarius)

कुम्भ राशि वाले छोटी-छोटी बातों को तूल न दें, वरना बात का बतंगड़ हो जाएगा कई बार ऐसा होता है कि जो अति निकट होता है उसी पर सारा गुस्सा निकल जाता है लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। 

ऑफिस के वरिष्ठ लोगों से मार्गदर्शन मिलेगा उनके मार्गदर्शन का लाभ लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए। जो लोग व्यापार करते हैं उनको अपने व्यापार को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं।

परिवार की बात करें तो घर के वातावरण को प्रफुल्लित बनाए रखें क्योंकि घरेलू वातावरण का असर आपकी  मानसिक सेहत को प्रभावित कर सकता है।

रोग की बात करें तो पेट से संबंधित रोगों के प्रति बहुत सचेत रहना होगा, इसके अलावा महिलाओं को हार्मोन से संबंधित दिक्कत होने की आशंका है।

मीन (Pisces)
मीन (Pisces)

दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची

मीन राशि के लोगों को आज के दिन बहुत एक्टिव रहना होगा। करियर से रिलेटेड कोई दिक्कत चल रही है, तो उसमें कुछ ठीक होता दिखाई दे रहा है। 

ऑफिस के कार्य को भले ही पूर्ण करने में समय लग जाए पर जल्दबाजी में कार्य को न करें। रूल्स और रेगुलेशन के साथ रहें। व्यापारियों के लिए दिन सामान्य है। 

जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा लेने के लिए कहीं बाहर जाने की सोच रहें थे तो उनको तैयारी पर फोकस करना होगा साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई करें।घरेलू वातावरण को शांत रखने की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है सबको साथ लेकर चलना होगा।

 सेहत की बात करें तो आज  कान और सिर दर्द जैसी दोनों समस्याएं एक साथ हो सकती है। 

daily horoscope July 2025 | daily horoscope | rashifal today | astrology news Today rashifal prediction 

daily horoscope July 2025 daily horoscope rashifal today astrology news Today rashifal prediction
Advertisment
Advertisment