Advertisment

मेष Aaj ka Rashifal नौकरीपेशा लोगों को आत्मनिर्भर होना है, जो भी कार्य और निर्णय लें उन्हें स्वंय के दम पर लें

नौकरीपेशा लोगों को आत्मनिर्भर होना है, जो भी कार्य और निर्णय लें उन्हें स्वंय के दम पर लें। आवश्यकता लगें तो विश्वसनीय व्यक्ति के साथ विचार विमर्श जरुर करें लेकिन अंतिम फैसला आपका हो इस बात का भी ध्यान रखें।

author-image
Pandit Shashishekhar Tripathi
Rashifal20
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Aaj ka Rashifal,20 March 2025 :  ग्रहों की चाल को देखते हुए आज का दिन कुछ राशि के लोगों के लिए सामान्य तो कुछ के लिए बेहतर भी साबित हो सकता है, बात करते है राशि चक्र की प्रथम राशि मेष की। मेष राशि के लिए नौकरीपेशा लोगों को आत्मनिर्भर होना है, जो भी कार्य और निर्णय लें उन्हें स्वंय के दम पर लें। आवश्यकता लगें तो विश्वसनीय व्यक्ति के साथ विचार विमर्श जरुर करें लेकिन अंतिम फैसला आपका हो इस बात का भी ध्यान रखें। जीवन के अन्य आयामों के मामले में कैसा रहने वाला है आपका आज का दिन? पढ़ें दैनिक राशिफल-

shekhar

पंडित शशिशेखर त्रिपाठी  ( मो. 9118225222)
publive-image

मेष

Advertisment

ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

मेष राशि के प्रमोशन की चाह रखने वाले लोगों को कार्यों में तेजी और ईमानदारी  रखनी होगी। दिए गए समय से पहले काम पूरे करने के प्रयास करें क्योंकि उन्नति के योग है।

नौकरीपेशा लोगों को आत्मनिर्भर होना है, जो भी कार्य और निर्णय लें उन्हें स्वंय के दम पर लें। आवश्यकता लगें तो विश्वसनीय व्यक्ति के साथ विचार विमर्श जरुर करें लेकिन अंतिम फैसला आपका हो इस बात का भी ध्यान रखें।

Advertisment

ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग को सतर्कता के साथ सारे कार्य करने होंगे क्योंकि आर्थिक चोट लगने की आशंका है, साथ ही धन को भी संभालकर रखें। 

जिन विद्यार्थियों की परीक्षा नजदीक है, वह परीक्षा को लेकर कुछ परेशान नजर आ सकते हैं। जिस कारण आपको गुरु या गुरुतुल्य के मार्गदर्शन की आवश्यकता महसूस हो सकती है।

 युवा वर्ग को नशे की लत लग सकती है, इसलिए अपनी संगत पर ध्यान दें और नशे से भी दूर रहें। 

Advertisment

पारिवारिक सदस्यों के साथ मेलजोल बनाकर रखें क्योंकि अपनों की बातें आपको तनाव दे सकती है। 

संतान की मनोदशा को समझने का प्रयास करें, अपने विचार उन पर थोपने के बजाय उनकी इच्छाओं को जानें। 

सेहत में वाहन दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें, सड़क पर चलते समय न तो मोबाइल का प्रयोग करें न ही हेडफोन का।

 सेहत में बड़े बुजुर्गों से स्वास्थ्य को लेकर जो भी ज्ञान मिल रहा है, उसे ग्रहण करें और उसी के अनुसार स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयास करें।

प्रेम संबंध को समय दें, जीवनसाथी के साथ भी क्वालिटी समय बिताएं खासतौर से जो लोग काम के सिलसिले में घर से दूर रहते हैं।

Advertisment
Advertisment