/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/rashifal-29jun-2025-06-28-22-27-06.jpg)
Aaj ka Rashifal 29Jun2025: ग्रहों की चाल को देखते हुए आज का दिन कुछ राशि के जातकों के लिए सामान्य तो कुछ के लिए बेहतर साबित हो सकता है। मिथुन राशि के लोगों को संगत के मामले में सतर्क रहना है ध्यान रखें, संगत बिगड़ सकती हैं। वहीं दूसरी ओर कार्य बिगड़ने की भी आशंका है, कुछ लोग आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे। सिंह राशि के जातकों के यदि संतान विवाह योग्य है और काफी समय से उसके लिए अच्छे रिश्ते की तलाश कर रहे थे, तो आज उनके लिए अच्छे रिश्ते आने की संभावना है, लेकिन बिना जांच पड़ताल के हां बोलने से बचना चाहिए। वृष राशि के लोगों के कार्य पूरे होते दिखाई दें रहें हैं, जिसको लेकर कई दिनों से आप प्रयास कर रहें थे। इस दौरान भाग्य का पूरा सपोर्ट मिलेगा साथ ही पिछली परेशानियों से भी मुक्ति मिलेगी। जीवन के अन्य आयामों के मामले में कैसा रहने वाला है आपका आज का दिन? पढ़ें साप्ताहिक राशिफलः-
मेष (Aries)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/mAByAFALZtvG4xz3eJmq.jpg)
अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो
मेष राशि के लोग किसी भी नए कार्य के लिए सोच समझकर आगे बढ़ें क्योंकि आज बिना सोचे-समझे कार्य करना आपको परेशानी में डाल सकते हैं।
करियर से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा है। आप अपने पुराने कार्य को आज पूरा कर पाएंगे।
पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित रहेगा। भवन खरीदने की सोच रहे हैं, तो वर्तमान समय में इसकी प्लानिंग कर लेनी चाहिए। आज लीगल मैटर से बच कर रहें।
स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन आपको परेशान कर सकता है परेशान न होते हुए दिन व्यतीत करें।
वृष(Taurus)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/hQPq6ytjSwa0chtAiXoc.jpg)
ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
वृष राशि के लोगों के कार्य पूरे होते दिखाई दें रहें हैं, जिसको लेकर कई दिनों से आप प्रयास कर रहें थे। इस दौरान भाग्य का पूरा सपोर्ट मिलेगा साथ ही पिछली परेशानियों से भी मुक्ति मिलेगी।
करियर से जुड़े लोगों को उच्चाधिकारियों से सहयोग मिलेगा। अपने कार्य पर पूरा फोकस करें जिससे प्रशंसा और प्रमोशन मिलने की संभावना जल्दी बनेगी।
व्यापारी वर्ग छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर रुका हुआ धन वापस मिलने की भी संभावना हैं।
चोट-चपेट को लेकर सजग रहना होगा। सिर दर्द को भी लेकर परेशान हो सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ePNgqZz5PX4obXL5k3kG.jpg)
का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
मिथुन राशि के लोगों को संगत के मामले में सतर्क रहना है ध्यान रखें, संगत बिगड़ सकती हैं। वहीं दूसरी ओर कार्य बिगड़ने की भी आशंका है, कुछ लोग आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
व्यापारियों का दिन सामान्य रहेगा लेकिन एक विशेष बात का ध्यान रखना है कि कोई भी बड़े निवेश करने से बचना चाहिए।
आज के दिन संतान की सेहत को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं, यदि संतान बहुत छोटी है तो उसके आस-पास बने रहने का प्रयास करें।
खानपान को लेकर सतर्क रहना होगा, जंक और स्ट्रीट फूड से दूरी बनाकर रखें क्योंकि यह स्टमक इंफेक्शन का कारण बन सकती है।
कर्क (Cancer)
ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
कर्क राशि के लोग आज के दिन कठोर मेहनत से कई महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता पाएंगे। जिन लोगों के कार्य रुके हुए हैं, वह पूरे होने की संभावना दिख रही हैं।
व्यापारियों को नए प्रोजेक्ट लॉन्च करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए अन्यथा घाटे का सामना करना पड़ सकता है।
युवा वर्ग की मित्रों से तकरार होने की आशंका है, ऐसी स्थिति में समझदारी का परिचय दे और विवाद बढ़ाने वाली बातों को इग्नोर करने का प्रयास करें।
हेल्थ की बात करें तो कैल्शियम की कमी से संबंधित बीमारियों के प्रति सजग रहें।
सिंह (Leo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/qJbV5GbiGscUcH4wAlKf.jpg)
मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
सिंह राशि के लोगों को आज कार्य से ब्रेक लेते हुए आपको आराम करने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए यदि कार्य अधिक है तो बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें।
व्यापारी वर्ग सरकारी नियमों की अवहेलना करने से बचें, यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो सरकार की तरफ से आप पर कोई कार्यवाही करी जा सकती है।
यदि संतान विवाह योग्य है और काफी समय से उसके लिए अच्छे रिश्ते की तलाश कर रहे थे, तो आज उनके लिए अच्छे रिश्ते आने की संभावना है, लेकिन बिना जांच पड़ताल के हां बोलने से बचना चाहिए।
पसंदीदा भोजन का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा, लेकिन बाहर का भोजन आर्डर करने से बचें।
कन्या (Virgo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/9U11LFE5YBP0NnztqlYB.jpg)
ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
कन्या राशि के लोगों को आज के दिन शुभ समाचार प्राप्त होंगे, जो भविष्य के लिए लाभकारी रहेंगें। ऑफिस में आपके कार्य की सराहना हो सकती है और सार्वजनिक रूप से आपको सम्मान भी मिलेगा।
व्यापारियों को जोखिम भरे कार्यों से बचना चाहिए, यदि बड़े पैसे का लेनदेन करने की सोच रहे हैं तो उसके तथ्यों की जानकारी अवश्य कर लें, धन हानि हो सकती है।
विद्यार्थियों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है। माता-पिता से मधुर संबंध बनाकर चलने होंगे छोटी-छोटी बातों को लेकर मनमुटाव हो सकता है।
सेहत की बात करें तो जिन लोगों को माइग्रेन की समस्या है वह टेंशन फ्री रहें। अन्यथा स्वास्थ्य खराब होने में समय नहीं लगेगा।
तुला (Libra)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/fHoFJz6Uo1GYpFTVQHED.jpg)
रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
तुला राशि के लोग अपने मनपसंद कार्य को वरीयता दें। ग्रहों की सकारात्मक दृष्टि व्यक्तित्व में प्रत्यक्ष रूप से झलक रही है। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन के बचत की प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए।
ऑफिस में यदि आप लोगों को लीड करते हैं तो उनसे अच्छा व्यवहार करें आप देखेंगे कि उनकी ओर से आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा।
व्यापारियों का यदि कोई सरकारी कार्य रुका है, तो उसे जल्द ही निपटाने की कोशिश करें।
स्वास्थ्य की दृष्टि से मानसिक शांति भंग होने की आशंका है, जिस कारण सिर दर्द की समस्या का का सामना भी करना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष से भी कोई अप्रिय समाचार मिलने की आशंका है।
वृश्चिक (Scorpio)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/Fy96zFCdizsgBHU0BBch.jpg)
तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए दिन अनुकूल है या कह लीजिए भाग्य का पूरा सपोर्ट मिल रहा है, आपके अच्छे कार्यों के लिए आपको सम्मानित किया जा सकता है।
आज भी संपर्कों को बढ़ाने पर ध्यान दें। व्यापारी वर्ग से जुड़े लोगों को आज किन्ही कारणों से घाटा उठाना पड़ेगा, लेकिन आप समझदारी दिखाएंगे तो इनसे बचा भी जा सकता है।
परिवार से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले परिजनों से परामर्श लेना न भूलें, अन्यथा आपकी बातों का परिवार में विरोध हो सकता है।
गरिष्ठ भोजन से परहेज करें, रात का भोजन हल्का और सुपाच्य रखें और ओवरईटिंग करने से भी बचें।
धनु (Sagittarius)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/S0lXREUQOUyY9vpu6uFq.jpg)
ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
धनु राशि के जो लोग वाणी के माध्यम से पैसा कमाते है, उन्हें आज अपने शब्दों पर खास ध्यान देना है साथ में यह भी ध्यान रखना है कि व्यक्तिगत समस्याएं आपके पेशे पर हावी न होने पाएं।
करियर में स्थिति अच्छी होती दिखाई दे रही हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर कार्य पूरा रहें इस पर भी पैनी निगाह बनाए रखनी होगी।
जो लोग नया व्यापार करना चाहते हैं उनको बड़े क्लाइंटो की ओर से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा।
यूरिन इंफेक्शन से संबंधित परेशानियों के प्रति सचेत रहें।
मकर (Capricorn)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/a8iPWgO5rDtp6I0vTD8V.jpg)
भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
मकर राशि के लोगों को आत्मविश्वास के कारण कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। कई प्रकार के शुभ समाचार भी प्राप्त होंगे।
वाणी पर संयम रखें, यदि आपका कोई विरोध करता है तो उसका जवाब विरोध में न दें, अत्यधिक क्रोध के कारण नुकसान हो सकता है।
कूल रहते हुए, सभी के साथ सौम्य व्यवहार करें। दोस्ती यारी में हुए मजाक को दिल पर कतई न लें, इस तरह का हंसी मजाक होना तो आम बात है।
जो लोग लम्बे समय से किसी नशीले पदार्थ का सेवन कर रहें हैं, तो उनको अब अलर्ट हो जाना चाहिए स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत होने की प्रबल आशंका है।
कुंभ (Aquarius)
गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
कार्यस्थल पर अपने टैलेंट का प्रदर्शन करते हुए कुंभ राशि वाले लोगों के दिल पर अपनी छाप छोड़ने में सफल होंगे। जो लोग शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हैं, उनको संस्थान की ओर से अन्य जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है।
व्यापार कर रहें लोगों को प्रचार-प्रसार पर ध्यान देना चाहिए, मार्केट की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त होगी।
घर का कोई सदस्य अपनी समस्याओं को शेयर कर सकता है, उन्हें उचित सलाह देनी चाहिए। धार्मिक गतिविधियों में खर्च होने की संभावना है, परिवार या पार्टनर के संग किसी धार्मिक स्थल पर भी जाना हो सकता है।
कई छोटे-छोटे अनचाहे रोग आपको गिरफ्त में ले सकते हैं, इसको देखते हुए आपको प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने पर फोकस करना चाहिए।
मीन (Pisces)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ecslZzOJKpkG37K5EQbT.jpg)
दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
मीन राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र से जो ज्ञान मिल रहा है, उस ज्ञान का लाभ लेते हुए अपने को अपडेट करने का प्रयास करें।
युवा वर्ग कुछ नया सीखने के लिए ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन कर सकते है। ज्ञानार्जन के लिए समय अनुकूल है। तो वहीं दूसरी ओर जिनका नया रिश्ता जुड़ने जा रहा है, वह आपस में एक- दूसरे के गुण-अवगुणों को परख लें।
व्यापारियों को छोटे-मोटे मुनाफे हाथ लगेंगे, वहीं दूसरी ओर व्यापार में निवेश संबंधी कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लेने चाहिए।
जिन लोगों की ड्रेसिंग हो रही है उनको सचेत रहते हुए प्रॉपर ड्रेसिंग करानी चाहिए, क्योंकि इंफेक्शन होने की आशंका है।