/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/rashifal-12-july-2025-07-11-23-39-01.jpg)
Aaj ka Rashifal 12July 2025: ग्रहों की चाल को देखते हुए आज का दिन सभी राशियों के लिए मिश्रित फलदायी रहेगा। तुला राशि के लोगों को लिए गए निर्णय पर भरोसा रखना होगा। कार्यस्थल पर नकारात्मक सोच रखने वाले लोगों से बचें, क्योंकि वह भ्रम की स्थिति पैदा कर सकते हैं। फील्ड वर्क और शेयर बाजार से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है। हार्डवेयर का कारोबार करने वालों को लाभ प्राप्त होने की संभावना है। मेष राशि के लोग जिम्मेदारियों से अपने मन को विचलित न होने दें, पूरी शालीनता के साथ कार्य का निर्वाह करें, वहीं दूसरी ओर पारिवारिक तनाव की वजह से ऑफिशियल कार्य बाधित होते नजर आएंगे। मिथुन राशि के लोगों के जीवन में चल रही चिंताओं में कमी आएगी, वहीं दूसरी ओर एक विशेष बात का ध्यान रखें कि संबंधों में कड़वाहट न आने पाए। कठोर मेहनत से उन्नति के द्वार खुल सकते हैं इसके लिए प्रयास करते रहना होगा। जीवन के अन्य आयामों के मामले में कैसा रहने वाला है आपका आज का दिन? पढ़ें साप्ताहिक राशिफलः-
मेष (Aries)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/mAByAFALZtvG4xz3eJmq.jpg)
अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो
मेष राशि के लोग जिम्मेदारियों से अपने मन को विचलित न होने दें, पूरी शालीनता के साथ कार्य का निर्वाह करें, वहीं दूसरी ओर पारिवारिक तनाव की वजह से ऑफिशियल कार्य बाधित होते नजर आएंगे।
जिन लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है उनके सहकर्मी अप्रत्यक्ष रूप में बाधक बन सकते हैं। व्यापार की बात करें तो आज प्रॉपर्टी का काम करने वालों को लेनदेन में सावधानी बरतनी है क्योंकि घाटा हो सकता है।
घरेलू तनावों को बहुत अधिक तूल न दें अन्यथा विवाद होने की आशंका है, वहीं अगर विवाद हुआ तो घर के प्रति मन खिन्न हो जाएगा।
सेहत की बात करें तो गठिया रोग से ग्रसित लोगों को दर्द का सामना करना पड़ सकता है।
वृष(Taurus)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/hQPq6ytjSwa0chtAiXoc.jpg)
ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
वृष राशि वालों को ऑफिशियल कार्य में मन लगाकर रखना होगा, जिसके चलते दिमाग भी खूब खर्च होगा। वहीं इसका परिणाम अच्छा मिलेगा। करियर को चमकाने में आपके प्रयास आज सार्थक होंगे।
जो लोग पार्टनरशिप में कार्य कर रहे हैं, उनको बेहतर सफलता मिलने की संभावना है। ट्रांसपोर्ट का काम करने वालों की स्थितियों में सुधार होता दिख रहा है।
यदि घर पर ही व्यायाम आदि करते हैं तो सावधानी बरतें, नसों में खिंचाव हो सकता है। यदि किसी बात को लेकर कई दिनों से परेशान हैं तो समस्याओं को अपनों के संग साझा करें, उनसे अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा।
वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, ग्रहों की स्थिति घातक चोट पहुंचा सकती है।
मिथुन (Gemini)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ePNgqZz5PX4obXL5k3kG.jpg)
का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
मिथुन राशि के लोगों के जीवन में चल रही चिंताओं में कमी आएगी, वहीं दूसरी ओर एक विशेष बात का ध्यान रखें कि संबंधों में कड़वाहट न आने पाए। कठोर मेहनत से उन्नति के द्वार खुल सकते हैं इसके लिए प्रयास करते रहना होगा।
सहकर्मियों से पूर्ण सहयोग और स्नेह प्राप्त होगा। पार्टनरशिप में मनमुटाव हो सकता है, मामले को सुखद वातावरण के बीच निपटाने का प्रयास करें।
भूमि निवेश के लिए समय अच्छा चल रहा है। ननिहाल पक्ष से कोई अप्रिय समाचार मिलने की आशंका है
स्वास्थ्य में उन लोगों को सचेत रहना है जिनका इम्यून सिस्टम बेहद कमजोर है। बदलते मौसम के साथ बीमारी होने के चांसेस ज्यादा है।
कर्क (Cancer)
ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
कर्क राशि के लोग अपने को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन कोर्स आदि कर सकते हैं। आपको लाभ मिलने की संभावनाएं हैं, जिन लोगों ने शेयर बाजार में पैसा लगाया था उनको आर्थिक लाभ मिलेगा।
स्टेशनरी का व्यापार करने वालों को लाभ होगा। ऑफिशियल स्थितियां सामान्य रहेंगी। कलाक्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों की कलात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।
परिवार में चल रही परेशानियां के चलते मन चिंतित रहेगा, वहीं दूसरी ओर संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है।
स्वास्थ्य की बात करें तो आज मांसपेशियों से संबंधित परेशानियां हो सकती है साथ ही पेट के रोगियों को भी सावधान रहना होगा।
सिंह (Leo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/qJbV5GbiGscUcH4wAlKf.jpg)
मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
सिंह राशि के लोगों का किन्हीं कारणों से मन विचलित हो सकता है, इसलिए सत्संग एवं धार्मिक चीजों के पठन-पाठन पर ध्यान देना चाहिए। बॉस से किसी बात को लेकर कहासुनी के चलते मन में नौकरी छोड़ने का विचार आ सकता है, लेकिन ऐसा विचार वर्तमान समय के लिए ठीक नहीं।
युवा वर्ग को नई नौकरी में सफलता मिलने की संभावना है। व्यापार की बात करें तो आज खुदरा व्यापारियों को घाटे का सामना करना पड़ सकता है।
नृत्य एवं गायन से जुड़े लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम कोई अच्छा मौका मिलने की संभावना है।
सर्वाइकल के रोगियों को स्वास्थ्य पर ध्यान देना है। आज दर्द की वजह से सेहत नरम हो सकती है।
कन्या (Virgo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/9U11LFE5YBP0NnztqlYB.jpg)
ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
कन्या राशि के लोग अपनी क्षमताओं को बढ़ाते हुए आगे बढ़ेंगे तो भविष्य में अच्छे परिणाम मिलेगें। ऑफिशियल कार्यों में कुछ बदलाव हो सकता है, वहीं दूसरी ओर प्रबंधन से संबंधित जुड़े लोगों को कम मेहनत में ज्यादा फल मिलने की संभावना है।
आईटी से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा, लेकिन वहीं यदि व्यापारी वर्ग की बात करें तो तेल का बिजनेस करने वालों को नुकसान हो सकता है।
आर्थिक मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि आज चोट लग सकती है, वहीं दूसरी ओर मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। असमंजस की स्थिति में बुजुर्गों से महत्वपूर्ण राय मिलेगी।
स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए , अधिक चिकनाई युक्त भोजन के सेवन से परहेज करें अन्यथा पेट से संबंधित रोग से परेशान हो सकते हैं।
तुला (Libra)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/fHoFJz6Uo1GYpFTVQHED.jpg)
रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
तुला राशि के लोगों को लिए गए निर्णय पर भरोसा रखना होगा। कार्यस्थल पर नकारात्मक सोच रखने वाले लोगों से बचें, क्योंकि वह भ्रम की स्थिति पैदा कर सकते हैं।
फील्ड वर्क और शेयर बाजार से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है। हार्डवेयर का कारोबार करने वालों को लाभ प्राप्त होने की संभावना है।
परिवार में आपकी कुशल नेतृत्व ही पहचान है, इसलिए घर के महत्वपूर्ण कार्य में मुख्य रोल निभाना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य की बात करें तो चेस्ट कंजेशन और कोल्ड के प्रति सचेत रहना होगा।
वृश्चिक (Scorpio)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/Fy96zFCdizsgBHU0BBch.jpg)
तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
वृश्चिक राशि के लोगों को आज के दिन बहुत अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है, इसलिए रोजमर्रा के रूटीन वर्क को फॉलो करें। कार्य बहुत जरूरी न हो तो आज आराम को महत्व दें, यानी दिन भर रिलैक्स कर सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक सामान का व्यापार करने वालों को बड़े मुनाफे मिलने की संभावना दिख रही है। विद्यार्थियों का हो सकता है पढ़ाई में मन न लगे, कन्फ्यूजन की स्थिति दिमाग विचलित कर सकती है।
परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा, जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। पुराने मित्रों से बात हो सकती है।
सेहत की बात करें तो आज उच्च रक्तचाप और मधुमेह के मरीजों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखना चाहिए।
धनु (Sagittarius)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/S0lXREUQOUyY9vpu6uFq.jpg)
ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
धनु राशि के लोग धन को योजनाबद्ध तरीके से खर्च करें, बहुत ज्यादा धन खर्च करने से आगे के लिए दिक्कत हो सकती है। किसी से फिजूल की बातें न करें। कोशिश करें कि बातें छोटी और अर्थयुक्त हों।
ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो कार्य में आपके अच्छे प्रदर्शन से बॉस और उच्चाधिकारी प्रसन्न होंगे। खाद्य पदार्थों का काम करने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
परिवार की बात करें तो पिता से वैचारिक मतभेद तनाव दे सकते हैं, वर्तमान समय में उनकी प्रसन्नता और आशीष आपके आत्मबल में वृद्धि करेगा।
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे तो हेल्थ में नियमित रूप से मॉर्निंग वॉक करनी आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
मकर (Capricorn)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/a8iPWgO5rDtp6I0vTD8V.jpg)
भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
मकर राशि के लोग बिगड़े हुए संबंधों को सुधारने का प्रयास करना होगा, साथ ही महत्वपूर्ण लोगों से संबंध मधुर रखने होगें। पूर्व नियोजित कामों में फेरबदल करना पड़ सकता है।
जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें। व्यापारी वर्ग अपने पुराने व्यापार को बढ़ाने के लिए फोकस करें, वर्तमान समय में नया कार्य करने का जोखिम न उठाएं।
परिवार के लोगों के साथ अधिक समय व्यतीत करें। घर में यदि किसी का बर्थडे है तो उनको कोई छोटा सा उपहार अवश्य दें।
ठंडी वस्तुओं से जिन लोगों को जल्दी चेस्ट इंफेक्शन हो जाता है उन लोगों को आज अधिक अलर्ट रहने की जरूरत है।
कुंभ (Aquarius)
गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
कुंभ राशि के लोगों को दिन की शुरुआत प्रसन्नता से करनी चाहिए, एक बात ध्यान रखने वाली है कि जीवन में संतुलन रखना आपके लिए सफलता का सूत्र है।
नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को कार्य में क्षमताओं को बढ़ाते हुए आगे बढ़ना होगा। गायन में रूचि रखने वालों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलेगा।
कलाक्षेत्र के विद्यार्थियों की कलात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। परिवार में यदि किसी से मनमुटाव चल रहा है तो उनके साथ बात करनी चाहिए ।
समय की मांग है कि आप अपने को मेंटेन करें, फिजिकल फिटनेस को लेकर घर पर ही योग आदि करते रहें।
मीन (Pisces)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ecslZzOJKpkG37K5EQbT.jpg)
दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
मीन राशि वाले उन चर्चाओं में हिस्सा न लें जिसमें विवाद हो। ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है कि छोटी-छोटी बातों पर मूड खराब न करे।
सहकर्मियों के साथ तालमेल बना कर रखना होगा। सैन्य विभाग से जुड़े हुए लोगों के कर्मक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है। व्यापारियों के लिए दिन अच्छा है सौदों में मुनाफा होने की संभावना है।
परिवार की बात करें तो घर में यदि कोई भी व्यक्ति कुछ कहता है तो आपको उसकी प्रतिक्रिया सोच-समझ कर दें।
स्वास्थ्य की दृष्टि से सिर दर्द की समस्या हो सकती है। दवाई की जगह हेड मसाज व पूरी नींद लेना फायदेमंद होगा।