/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/mhOHwHro3qJkQQHgLvN0.jpg)
Aaj ka Rashifal 13Jun2025: ग्रहों की चाल को देखते हुए आज का दिन कुछ राशि के जातकों के लिए सामान्य तो कुछ के लिए बेहतर साबित हो सकता है। मिथुन राशि के लोगों को आराम पर फोकस करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर दिन के मध्य में कुछ काम का भार बढ़ेगा जिसे आपको पूरी ऊर्जा के साथ अंजाम तक पहुंचाना होगा। कन्या राशि के लोगों को जनसंपर्क यानी अपने नेटवर्क को चार्ज करना है, जिन लोगों से काफी समय से बात-चीत नहीं हुई है उनको कॉल करके हालचाल पूछिए। जीवन के अन्य आयामों के मामले में कैसा रहने वाला है आपका आज का दिन? पढ़ें साप्ताहिक राशिफलः-
मेष (Aries)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/mAByAFALZtvG4xz3eJmq.jpg)
अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो
आज के दिन समय प्रबंधन का बहुत ध्यान रखना होगा जितने अच्छे तरीके से आप समय का सदुपयोग करेंगे उतना आपको लाभ होगा।
ऑफिशियल काम को बड़ी गंभीरता के साथ करें और धीरे-धीरे टीमवर्क के साथ व्यवस्था को स्थापित करें। मानसिक रूप से उत्साहित रहते हुए काम करें। जो लोग व्यापार कर रहें हैं उनको भी कुछ शुभ समाचार प्राप्त होंगे।
इस दौरान सारा फोकस अध्ययन पर रहेगा इसलिए घर में रहते हुए भी घर पर ध्यान कम रहने वाला है।
स्वास्थ्य को लेकर सिर दर्द कमर दर्द का सामना करना पड़ सकता है, अगर हाई बीपी की समस्या आपको पहले से है तो उस पर विशेष ध्यान दें।
वृष(Taurus)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/hQPq6ytjSwa0chtAiXoc.jpg)
ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
आज के दिन का प्रारंभ कुछ नकारात्मक विचारों के साथ हो सकता है, लेकिन सकारात्मकता रखते हुए दिन की शुरुआत करें।
करियर में आपको आगे बढ़ने के लिए नई नई प्रेरणा मिलेगी। जो लोग व्यापार करते हैं उनको थोड़ा सावधानी रखनी है, अनावश्यक रूप से माल की खरीद फरोख्त करना नुकसानदायक है।
घर में सभी लोग बहुत ही हर्षित भाव के साथ रहेंगे और एक दूसरे का मनोबल भी बढ़ाएंगे।
यदि आप किसी प्रकार का नशा करते हैं तो उसको त्यागने का यह सही समय है क्योंकि अंतरिक्ष में विषाक्त ग्रह आपके मुख में इंफेक्शन पैदा कर सकते हैं या असाध्य रोग भी दे सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ePNgqZz5PX4obXL5k3kG.jpg)
का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
मिथुन राशि के लोगों को आराम पर फोकस करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर दिन के मध्य में कुछ काम का भार बढ़ेगा जिसे आपको पूरी ऊर्जा के साथ अंजाम तक पहुंचाना होगा।
विद्यार्थियों के लिए यह समय बहुत महत्वपूर्ण है। जो लोग खेल से संबंधित प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे और किसी कारण से वह स्थगित हो गई है, उनको घर में ही अपना अभ्यास जारी रखना चाहिए।
मानसिक रूप से तनाव लेना आपको भारी पड़ेगा, निःसंदेह स्थिति विषम है लेकिन धैर्य के साथ उनका सामना करेंगे तो नकारात्मकता के काले बादल छट जाएंगे।
बड़े भाई के साथ कोई विवाद चल रहा है तो क्षमा मांग कर संबंधों को पुनः स्थापित करें।
कर्क (Cancer)
ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज के दिन नेटवर्क और क्रिएटिविटी पर आपको फोकस करना है। प्रतिद्वंद्वियों और सामने खड़ी चुनौतियों को देखकर मन में उत्साह और आत्मबल में कमी बिल्कुल आने न दें।
नौकरी को लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं मन में कुछ अज्ञात भय हो सकता है लेकिन हनुमान जी की उपासना करने से आपको मार्ग दिखाई देने लगेगा।
जीवनसाथी के साथ कोई तनाव चल रहा है तो वह अब बढ़ सकता है। संबंधों को बहुत धैर्य के साथ निभाने का प्रयास करना चाहिए।
यदि पेट से संबंधित आए दिन समस्या रहती है तो डॉक्टर से संपर्क कर विधिवत उसका उपचार करें।
सिंह (Leo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/qJbV5GbiGscUcH4wAlKf.jpg)
मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
निवेश की दृष्टि से आज का दिन सही हैं, इस पर फोकस करें क्योंकि आज के दिन किए गए निवेश भविष्य में आपको अच्छा लाभ देंगे।
करियर को लेकर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, कार्यकुशलता साबित करने के लिए कड़ी मेहनत पर फोकस करें साथ ही अपने उच्चाधिकारियों की गुड बुक में रहना भी जरूरी है।
जीवनसाथी के क्रोध को कम करने का प्रयास करें साथ ही उन्हें भी क्रोध पर नियंत्रण रखने की सलाह दें। माता-पिता के साथ कुछ समय व्यतीत करें और दोनों के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।
पैरों और जांघ में दर्द की समस्या हो सकती है। अपने खानपान पर भी ध्यान दें। पारिवारिक स्थिति ऊर्जावान रहेगी।
कन्या (Virgo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/9U11LFE5YBP0NnztqlYB.jpg)
ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
कन्या राशि के लोगों को जनसंपर्क यानी अपने नेटवर्क को चार्ज करना है, जिन लोगों से काफी समय से बात-चीत नहीं हुई है उनको कॉल करके हालचाल पूछिए।
जो लोग प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, वह अपनी रणनीति पर पुनः विचार करते हुए नए तरीके से प्लान बनाए।
संतान की पढ़ाई को लेकर कुछ चिंता हो सकती है। समय निकालकर संतान का मार्गदर्शन करना इस दौरान सर्वोत्तम रहेगा।
फेफड़ों से संबंधित दिक्कतों के प्रति अलर्ट रहना होगा, सांस फूलना जैसी दिक्कतों का यदि सामना कर रहे हैं तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
तुला (Libra)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/fHoFJz6Uo1GYpFTVQHED.jpg)
रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
इस राशि के जो लोग काम के सिलसिले में घर से दूर हैं, उन्हें सेहत का ध्यान रखना होगा, चोट-चपेट का भय भी है।
ऑफिशियल काम में अधिक मेहनत करनी होगी। उच्चाधिकारियों को प्रसन्न करने के लिए काम के प्रति तत्परता दिखाना आवश्यक है।
जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उनको शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावनाएं दिखाई दे रही है।
यदि कान से संबंधित कोई रोग या दिक्कत है तो उसके प्रति सजग रहना होगा, वहीं इस ओर छोटे बच्चों पर भी ध्यान दें।
वृश्चिक (Scorpio)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/Fy96zFCdizsgBHU0BBch.jpg)
तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
वृश्चिक राशि के लोगों को आराम और काम दोनों में आपको संतुलन बना कर चलना होगा। यदि आप फंड कलेक्शन से संबंधित कार्य करते हैं तो आज संतोषजनक परिणाम मिलेंगे।
व्यापार करने वालों को बहुत संभल कर स्टॉक डंप करना चाहिए क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की आशंका है।
विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। आज के दिन लिखित कार्यों को पूरा करने पर ध्यान दें।
सेहत में ठंडी चीजों का सेवन करने से बचे, गला खराब जुकाम या एलर्जी जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। किसी वृद्ध का स्वास्थ्य नरम हो सकता है, उनकी सेवा करने का अवसर मिले तो उसे अपने हाथ से न जाने दें। ।
धनु (Sagittarius)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/S0lXREUQOUyY9vpu6uFq.jpg)
ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
धनु राशि के लोगों को वाणी पर बहुत संतुलन बना कर रखना होगा। ऑफिस के सहयोगी से किसी बात को लेकर विवाद होने की आशंका है, इसके अतिरिक्त अपने उच्चाधिकारियों के साथ भी उच्च स्वर से बात करना नुकसानदायक हो सकता है।
जो लोग व्यापार कर रहे हैं उनको मुनाफा होने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही है खासकर खाद्य-पदार्थ का व्यापार करने वालों को अच्छा खासा लाभ होने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से मधुमेह के रोगियों को अपना विशेष ध्यान रखना होगा रक्तचाप और मधुमेह का स्तर असंतुलित हो सकता है।
घरेलू वातावरण प्रफुल्लता से भरा रहेगा। परिवार से कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है, जिससे दिल और दिमाग में आनंद का संचार होगा।
मकर (Capricorn)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/a8iPWgO5rDtp6I0vTD8V.jpg)
भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन मानसिक रूप से दबाव वाला हो सकता है, लेकिन दिन के मध्य में आत्मबल मजबूत होता दिखाई देगा।
उच्चाधिकारियों के साथ कोई भी ऐसा बिहेवियर नहीं रखना है जिससे वह नाराज हो जाए और उन्नति में रुकावट पैदा कर सकें। वहीं कार्य के प्रति आनाकानी करना ठीक नहीं। जो लोग बिजनेस करते हैं उनको अच्छा मुनाफा प्राप्त होने की उम्मीद है।
सामाजिक रूप से स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, इसलिए फालतू के कार्यों से खुद को दूर रखें। धार्मिक और दूसरे की मदद करने वाले कार्यों को बढ़ावा दें।
स्वास्थ्य के मामले में आपको सजग रहना होगा वहीं दूसरी काम करने का पॉश्चर सही रखें क्योंकि ज्यादा झुक कर काम करने से दिक्कत हो सकती हैं।
कुंभ (Aquarius)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/4RmdrPjP92TT3l5eFHPz.jpg)
गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
कुंभ राशि के लोग यदि कार्य टीम के साथ मिलकर करेंगे तो अवश्य पूरा होगा, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों की आपको मदद भी करनी पड़ सकती है।
जो लोग व्यापार में है उनको व्यापारिक राजनीति में भी सक्रिय रहना चाहिए, इसके व्यापार में स्थिति सामान्य रहेगी।
युवा वर्ग को दूसरों के प्रति समर्पण की भावना रखनी होगी, वहीं इसके प्रतिफल में मित्र और टीम आपका पूरा सपोर्ट करेगी।
स्वास्थ्य को लेकर पेट का ध्यान रखते हुए बहुत गरिष्ठ भोजन से बचकर रहना है। कुल में नए मेहमान के आने की सूचना मिल सकती है।
मीन (Pisces)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ecslZzOJKpkG37K5EQbT.jpg)
दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
मीन राशि के लोगों को सुख-सुविधाओं के प्रति रुझान कम रखते हुए कर्मठता को महत्व देना चाहिए। ऑफिशियल कार्य को समय पर पूरा करने पर फोकस करना है, अनावश्यक रूप से कार्यों के प्रति लेट-लतीफ होना नौकरी में मुश्किलें पैदा कर सकता है।
व्यापार से जुड़े लोगों को किसी भी प्रकार की सरकारी चोरी नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह समय कानूनी रूप से बचने का भी है।
परिवार को लेकर स्थिति सामान्य रहेंगी। घर पर बड़े बुजुर्ग व सम्माननीय व्यक्ति का आगमन होने की संभावना है।
सेहत में शारीरिक भारीपन सा महसूस होगा लेकिन यह कोई रोग नहीं है ऐसी स्थिति में आपको कुछ व्यायाम का सहारा लेना चाहिए।