/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/hoXaFfdH2XidpdoquwOx.jpg)
तुला
रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
कार्यक्षेत्र में परिशुद्धता बनाए रखना अच्छा है, लेकिन यह भावना घमंड में न बदले, इस बात का विशेष ध्यान रखें ताकि आपके संबंध सहकर्मियों से मधुर बने रहें। साथ काम करने वालों पर बार-बार टीका-टिप्पणी करने से टकराव की स्थिति बन सकती है, इसलिए संयमित भाषा का प्रयोग करें और दूसरों की मेहनत की कद्र करें।
छोटे कारोबारियों को आज लाभ मिलने की संभावना है, विशेषकर जो लोग खाद्य सामग्री या कपड़ों का व्यापार करते हैं उन्हें अच्छे ग्राहक मिल सकते हैं।
बड़े व्यापारी वर्ग को आज सभी लेनदेन का स्पष्ट रिकॉर्ड रखना चाहिए, किसी भी रकम के लेन-देन में भूल होने पर बाद में परेशानी हो सकती है।
युवा वर्ग को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी पसंद की कोई रचनात्मक गतिविधि अपनानी चाहिए, इससे मन हल्का रहेगा और काम में बेहतर ध्यान लगेगा।
जो युवा दिन की शुरुआत शिव आराधना से करेंगे, उन्हें मानसिक शांति और आत्मबल का अनुभव होगा, साथ ही दिनभर ऊर्जा बनी रह सकती है।
परिवार में किसी सदस्य के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है, इसलिए अपनी बात सादगी से रखें और किसी भी बात को तूल न दें।
घर के कार्यों में आज आलस्य से दूरी बनाकर रखना होगा, नहीं तो जरूरी काम अधूरे रह सकते हैं और घर का माहौल भी तनावपूर्ण हो सकता है।
जिन लोगों को हृदय से जुड़ी समस्या है उन्हें आज भारी भोजन और तनाव से बचना चाहिए, नियमित दवा और जांच को नजरअंदाज न करें।
आंखों में जलन या पानी आने की शिकायत हो सकती है, ऐसे में ठंडे पानी से आंखें धोते रहें और डॉक्टर द्वारा बताई गई आई ड्रॉप का प्रयोग करें।