/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/qdPI739ExSDigVOYUoj6.jpg)
Aaj ka Rashifal 24 May: ग्रहों की चाल को देखते हुए आज का दिन कुछ राशि के जातकों के लिए सामान्य तो कुछ के लिए बेहतर साबित हो सकता है। मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से लाभदायक रहेगा, निवेश करने का प्लान करने वालों को बेहतर प्लेटफॉर्म मिलता नजर आ रहा है। वृष राशि के लोग ऑफिस के कार्य को बोझ न समझें, यह आपके लिए अनुभव और सीख का माध्यम होगा।जीवन के अन्य आयामों के मामले में कैसा रहने वाला है आपका आज का दिन? पढ़ें दैनिक राशिफलः-
मेष (Aries)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/mAByAFALZtvG4xz3eJmq.jpg)
अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो
मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन आर्थिक एवं व्यावसायिक दृष्टिकोण से लाभदायक रहेगा। संपत्ति के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने जैसे कार्यों को आज टालना चाहिए।
दूसरों के प्रति विनम्र स्वभाव रिश्तों को मजबूत करने वाला होगा, जिसकी वजह से आपकी तारीफ भी होगी। ऑफिशियल कार्यों में अच्छा प्रदर्शन प्रशंसा का पात्र बनाएगा।
यदि आप संतान का सहयोग करेंगे, तो बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, वहीं छोटे भाई-बहनों के भी सहयोग में आएं।
खानपान अच्छा रहेगा, तो आप स्वस्थ महसूस करेंगे, आराम और काम को बैलेंस करके चले थकावट भी आपको परेशान बीमार कर सकती है।
वृष(Taurus)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/hQPq6ytjSwa0chtAiXoc.jpg)
ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
आज वृष राशि वाले ऑफिस के उन कार्यों को पूरा करने में रुचि रख सकते हैं, जिसमें आपको संतुष्टि होती हैं। बॉस की बातों को प्राथमिकता दें।
व्यापारियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अचानक कहीं से धन प्राप्ति होने के योग बन रहे हैं। बड़े मुनाफे के लिए तैयार रहें।
युवा वर्ग को चल रही चिंताओं को समाप्त करने के लिए रास्ते खोजने होंगे इसके लिए कुछ देर अकेले बैठना उत्तम उत्तम उपाय रहेगा।
रोगों के प्रति बहुत ही अलर्ट रहने की आवश्यकता है यदि रोग पिछले कई दिनों से परेशान कर रहे हैं तो उसे जल्द ही ठीक करना चाहिए।
मिथुन (Gemini)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ePNgqZz5PX4obXL5k3kG.jpg)
का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
मिथुन राशि के लोगों की यदि नये बिजनेस को लेकर किसी से मीटिंग है, तो अपने प्रोजेक्ट को अच्छे से तैयार करें, क्योंकि डील पक्की होने की संभावना है।
कार्य को सिद्ध करने के लिए अहंकार को पीछे धकेलना होगा, हो सकता की ऑफिस में ऐसे सहकर्मी की मदद लेनी पड़े जिससे आपकी नहीं बनती।
आप किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो परिवार वालों से साझा करें। पुरानी सभी नकारात्मक बातों को भुला कर, नये सिरे से रिश्तों की शुरुआत करें।
जिन लोगों की शारीरिक क्षमता कमजोर है, वह अपने खान-पान का विशेष ध्यान दें। कान और कान के आसपास के एरिया में दर्द हो सकता है।
(Cancer)
ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
कर्क राशि वाले ध्यान दें, बॉस व उच्चाधिकारी आपके कार्यों की समीक्षा कर सकते हैं। आज के दिन कार्य के प्रति आपकी
कर्क राशि वालों का काम न बनने की स्थिति में मन में नकारात्मक विचार आ सकता है। ग्रहों की स्थितियों को समझते हुए, समय के अनुकूल खुद को तैयार करें।
युवाओं को आलस्य से बचना होगा, वहीं दूसरी ओर व्यवहार में चिड़चिड़ाहट अपनों को परेशान कर सकता है।
जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा, अपने मजबूत रिश्तों को कमजोर न पड़ने दें। कहीं घूमने की प्लानिंग बनती है, तो अवश्य जाएं।
स्किन से संबंधित दिक्कतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, यदि आप कई दिनों से समस्या से जूझ रहें हैं, तो तत्काल रूप से इसका इलाज कराएं।
सिंह (Leo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/qJbV5GbiGscUcH4wAlKf.jpg)
मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए सलाह दी जाती है की मेहनत करने से पीछे न हटे, वहीं सभी पेंडिंग कार्यों को निपटाने की प्लानिंग करें।
व्यापार को लेकर यदि कोई पुराना विवादित मामला चल रहा है, तो आज राहत मिलने की संभावना है। पैतृक व्यापार में सभी का सहयोग काम आएंगा।
घर के आर्थिक मामलों को लेकर जीवनसाथी से चर्चा करें, कई दिनों से यदि घर में साफ-सफाई नहीं हुई, तो आज इस ओर भी ध्यान दे सकते हैं।
ग्रहों की स्थिति संकेत देती है कि स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना जरूरी है। मुंह में छाले और दांतों में दर्द की आशंका है, समय पर इलाज और देखभाल करें।
कन्या (Virgo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/9U11LFE5YBP0NnztqlYB.jpg)
ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
कन्या राशि के जो लोग राजनीति और प्रशासन से जुड़े हैं, उन्हें लोगों की मदद करने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना होगा। आज के दिन प्रचार-प्रसार करें।
ऑफिस के काम को लेकर रिलेक्स रहें, धीरे-धीरे कार्यों को पूरा करने पर ध्यान दे, यदि कार्य न पूरा हो तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है।
विवाह योग्य लोगों के लिए रिश्ते आएंगे, साथ ही जिनकी बात पहले से चल रही हैं उनका रिश्ता पक्का हो सकता है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से आज पेट में जलन की समस्या हो सकती है। अधिक तला भोजन न करें और पानी का सेवन बढ़ाएं। जरूरी हो तो डॉक्टर से संपर्क करें।
तुला (Libra)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/fHoFJz6Uo1GYpFTVQHED.jpg)
रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
तुला राशि के व्यापारियों को कारोबार में जबरदस्त लाभ मिलने की संभावना है। कपड़ा और इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों को खासकर मुनाफा प्राप्त होगा।
ऑफिशियल कार्यों में लम्बे समय से जिस अवसर की प्रतीक्षा में थे वो अवसर हाथ लगते नजर आ रहे हैं, कलाक्षेत्र से जुड़े लोगों का प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
घर में बिना सुने किसी की बात का कटाक्ष नहीं करना है, अन्यथा दूसरों के सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता है। रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है।
यदि किसी गंभीर बीमारी के चलते दवाइयों का सेवन करते हैं, तो इसे आज खाना न भूलें यह गंभीर हो सकता है। शुगर पेसेंट को खानपान के मामले में अलर्ट रहना होगा।
वृश्चिक (Scorpio)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/Fy96zFCdizsgBHU0BBch.jpg)
तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
वृश्चिक राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा, किसी वरिष्ठ महिला की सलाह काम आएगी। ऑफिशियल कार्य की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
व्यापार से जुड़े लोग सतर्क रहें, क्योंकि पार्टनरशिप में भरोसे की कमी महसूस हो सकती है। आर्थिक मामलों में पारदर्शिता बनाए रखें, ताकि गलतफहमी से बचा जा सके।
मां को प्रसन्न करने के लिए कोई प्यारा सा उपहार जरूर दें। यदि छोटी बहन आर्थिक मदद मांगे तो उसे निराश न करें, इन दोनों रिश्तों में प्रेम और विश्वास बना रहना चाहिए।
सेहत को लेकर सतर्क रहें, त्वचा से जुड़ी समस्याएं जैसे खुजली या एलर्जी हो सकती हैं। साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए, घरेलू उपचार करें।
धनु (Sagittarius)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/S0lXREUQOUyY9vpu6uFq.jpg)
ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
धनु राशि के लोगों को कामकाज लेकर चींटी की भांति परिश्रमी बनना होगा, कार्य न बने तो हार न मानें, धैर्य के साथ काम करते रहें। शोधपरक कार्यों में लगे लोगों के लिए दिन उत्तम हैं।
बिजनेस में नये प्रोजेक्ट की शुरुआत के लिए पैसे की तंगी लगेगी, वहीं दूसरी ओर नेटवर्क को तलाशेंगे तो कोई न कोई रास्ता अवश्य मिलेगा।
परिवार में यदि कोई जमीनी विवाद चल रहा है, तो निश्चित रूप से लाभ मिलने वाला है। अपनों से बात-बात कर झूठ बोलने वालों से बचकर रहें।
सेहत को लेकर सतर्क रहें, खासकर नुकीली चीजों से दूरी बनाए रखें। किचन में काम करते समय विशेष सावधानी बरतें, चोट लगने की आशंका बनी हुई है।
मकर (Capricorn)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/a8iPWgO5rDtp6I0vTD8V.jpg)
भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
मकर राशि के लोगों को अचानक प्रमोशन लेटर मिलने के योग बन रहे हैं। ट्रांसफर लेटर मिलने की संभावना है, यदि पसंदीदा स्थान न मिले तो परेशान न हो।
युवाओं को अनजान व्यक्ति या फिर कोई नकली सहानुभूति देकर आपको छल सकता है, इस ओर सचेत रहें। स्वयं की बुद्धि विवेक का इस्तेमाल करें।
पिता का स्वास्थ्य खराब चल रहा है, तो उनका विशेष ध्यान रखना होगा रक्तचाप से संबंधित दिक्कत होने की आशंका है।
घर से बाहर निकलते समय शरीर को ढक कर रखें, क्योंकि इस समय त्वचा संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। धूप से बचें, पानी अधिक पीएं और शरीर को हाइड्रेट रखें।
कुंभ (Aquarius)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/4RmdrPjP92TT3l5eFHPz.jpg)
गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
कुंभ राशि के लोगों को जल्दबाजी में कार्य करने से बचना चाहिए, अन्यथा बनते कार्य भी बिगड़ सकते हैं। उच्चाधिकारियों से अनबन न हो इस बात पर ध्यान रखना होगा।
व्यापारियों को रोजगार में अच्छे नतीजे मिलेंगे, ग्राहकों से संबंध मजबूत होगा, वहीं दूसरी ओर खानपान से जुड़े व्यापार में तेजी देखने को मिलेगी।
घर में जो वस्तु पहले खो गई थी, उसके वापस मिलने की प्रबल संभावना है। ध्यानपूर्वक खोजें और सकारात्मक रहें, ग्रहों की स्थितियां लाभ अवश्य कराएंगी।
स्वस्थ रहने के लिए मेहनत अति आवश्यक है, कई रोग शारीरिक एक्टिविटी से ही समाप्त होते नजर आ रहे हैं। एक्सरसाइज, योग और वॉक करें।
मीन (Pisces)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ecslZzOJKpkG37K5EQbT.jpg)
दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
मीन राशि के लोगों को आज के दिन दूसरों के प्रति दिमाग में शंका का बीज नहीं बोना है, साथ ही बेवजह के खर्चों पर लगाम लगानी होगी, लोग पुरानी उधारी मांगने भी आ सकते हैं।
थोक के व्यापारियों के लिए बिना सोच-विचार के निवेश करना नुकसान पहुंचा सकता है। बैंक से लोन का विचार बन रहा है तो आज के दिन रुक जाना चाहिए।
परिवार के सदस्यों का सम्मान करें, यदि संतान छोटी है तो उसके साथ समय व्यतीत करें। महिलाओं को खासकर संध्या के समय अपने आराध्य का ध्यान करना है।
अस्थमा से पीड़ित लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना होगा। दवाइयों का सेवन समय पर करें और धूल, धुएं जैसी चीजों से बचाव रखें, लापरवाही न बरतें।