/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/gbI33T3DulrXK2O6WKd4.jpg)
कन्या
ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आजीविका से जुड़े लोगों को नए अवसर मिलने की संभावना है, लेकिन उन्हें सही समय पर पहचान कर उस पर कार्य करना लाभदायक रहेगा। मन में उलझन या गुस्से की भावना बनी रह सकती है, जिससे व्यवहार पर असर पड़ सकता है, कोशिश करें कि खुद को शांत रखें।
कार्यस्थल पर कामों को समय पर पूरा करने में परेशानी आ सकती है, कई अड़चनें अचानक सामने आ सकती हैं, संयम बनाए रखें।
व्यापारियों को आज धन निवेश से बचना चाहिए, किसी भी तरह का बड़ा सौदा सोच-समझकर करें, वरना घाटा हो सकता है।
व्यापारी वर्ग को अपने काम पर पूरा ध्यान देना होगा, मेहनत बढ़ाने से ही अच्छे परिणाम सामने आएंगे, लापरवाही से नुकसान हो सकता है।
नौकरी में तलाश कर रहें युवा दोस्तों के साथ मिलकर व्यापार की योजना बनाते दिखेंगे, अगर योजना पर अमल शुरू कर दिया तो भविष्य में सफलता संभव है।
विद्यार्थियों के लिए आज का दिन पढ़ाई में मन लगाने और ज्ञान बढ़ाने का है, बाहरी बातों से ध्यान हटाना जरूरी होगा।
घरेलू मामलों में किसी तीसरे को बीच में लाने की बजाय, परिवार के भीतर ही समाधान निकालना बेहतर रहेगा, इससे रिश्तों में गर्मजोशी बनी रहेगी।
अस्थमा से पीड़ित लोगों को बाहर जाते वक्त अपनी दवाएं साथ लेनी चाहिए, वातावरण में नमी या धूल की वजह से तकलीफ बढ़ सकती है।
सेहत को लेकर सर्दी-खांसी और कफ की समस्या हो सकती है, ठंडी चीजों से परहेज करें और पर्याप्त आराम लें ताकि दिन बिगड़े नहीं।