/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/AStnEEdJtrcNrUjQLHWL.jpg)
तुला
रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
इस राशि के लोग सहकर्मी के काम में टिप्पणी करने से बचें, क्योंकि लोग आपके सुझाव और बातों का गलत मतलब निकाल सकते हैं। कार्यभार की अधिकता और उलझाव स्वभाव में तीखापन ला सकता है, इसलिए लगातार कार्य करने के बजाय कुछ देर रेस्ट करें और फिर काम करें.
कारोबार का गिरता ग्राफ व्यापारी वर्ग की परेशानी का कारण बन सकता है, जिस कारण आज मूड ऑफ भी हो सकता है।
व्यवसाय को बढ़ाने की कोशिश करें, यदि व्यवसाय साझेदारी से जुड़ा है तो तर्क-वितर्क की नौबत न आने पाएं इस बात का खास ध्यान रखें।
घर में यदि किसी का स्वास्थ्य खराब है, तो उनकी सेवा करने के साथ ही प्रभु से उत्तम स्वास्थ्य की कामना जरूर करें।
यदि पैतृक संपत्ति को लेकर यदि विवाद चल रहा है, तो थोड़ा सतर्क रहें क्योंकि विवाद बढ़ने की आशंका है।
युवा वर्ग अपने विचारों को शुद्ध रखें, इस समय मन गलत कार्यों के लिए आकर्षित हो सकता है, जिसके प्रकोप से आपको बचना है।
बिना सोचे समझे या दूसरों के कहने पर कदम न उठाएं, जो भी निर्णय लेने है वह खुद से लें।
यदि घर में छोटे बच्चे हैं तो खास तौर पर उनका ध्यान रखना होगा, मच्छरों के प्रकोप से बचने का इंतेजाम करके रखें।
सेहत में उन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है जिनका बीपी लो होता है, मानिसक रूप से जितना शांत रहेंगे उतना ही बीपी कंट्रोल में रहेगा।