/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/w7KHHwtnxlwWydFrnZfd.jpg)
मिथुन
का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज के दिन मिथुन राशि के लोगों को नई कार्यों की शुरुआत करने से बचना है, ग्रहों की चाल आपके लिए अनुकूल न होने से अपेक्षा के विपरीत परिणाम मिलने की आशंका है।
घर से जुड़े कार्यों या मेहमानों की आवभगत में धन खर्च की संभावना है, इसलिए जितना हो सके हाथ समेटकर चलने का प्रयास करें।
व्यापारी वर्ग बड़ी धनराशि का लेनदेन नकदी करने से बचें, क्योंकि किसी तरह की धोखाधड़ी होने की आशंका है।
फाइनेंसिंग से जुड़े लोगों को छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान देना होगा। एक छोटी गलती आपकी छवि और कार्यस्थल के आर्थिक ग्राफ पर बड़ा और नकारात्मक असर डाल सकती है।
जिन लोगों के कंधों पर पैतृक व्यापार को संभालने की जिम्मेदारी है, उन्हें घर के बड़े बुजुर्गों से विचार विमर्श करने के बाद ही कोई फैसला लेना है।
विवाह योग्य लोगों के लिए अच्छे रिश्ते के प्रस्ताव आने की संभावना है। सोच समझकर रिश्ते की बात आगे बढ़ाएं जल्दबाजी बिलकुल भी नहीं दिखानी है।
माता जी की सेहत का ध्यान रखें, यदि उन्हें कमर दर्द की शिकायत रहती है, तो आज के दिन दर्द की समस्या बढ़ने की आशंका है।
रिश्ते में दूरी कम करने के लिए घर परिवार को समय देने का प्रयास करें, उनके साथ कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बनाएं।
पैसों को लेकर भाई बहन या किसी करीबी रिश्तेदार से कहासुनी होने की आशंका है, अपनी बात रखें लेकिन आहिस्ता से रखें, गर्म मिजाज के कारण रिश्ते में दूरी आने की आशंका है।
सेहत की बात करें तो सारा दिन सुस्ती, थकान जैसी समस्या लगी रह सकती है, अनिद्रा के शिकार भी हो सकते हैं।