/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/6kJ6roHIhVRk8QBuMXsI.jpg)
Aaj ka Rashifal : ग्रहों की चाल को देखते हुए आज का दिन कुछ राशि के लोगों के लिए सामान्य तो कुछ के लिए बेहतर भी साबित हो सकता है, बात करते है राशि चक्र की बारहवीं राशि मीन की। मीन राशि इस राशि के लोगों के कार्यस्थल पर उच्चाधिकारियों का दबाव होगा, आज एक साथ कई काम आपको सौंपे जा सकते हैं, जिसे पूरा करने को लेकर आप पर दबाव भी बनाया जा सकता है। जीवन के अन्य आयामों के मामले में कैसा रहने वाला है आपका आज का दिन? पढ़ें दैनिक राशिफल-
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/dHZVuP105ChL6ga2PmdS.jpeg)
पंडित शशिशेखर त्रिपाठी ( मो. 9118225222)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/pisces.png)
मीन
दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
इस राशि के लोगों के कार्यस्थल पर उच्चाधिकारियों का दबाव होगा, आज एक साथ कई काम आपको सौंपे जा सकते हैं, जिसे पूरा करने को लेकर आप पर दबाव भी बनाया जा सकता है।
काम की गुणवत्ता को बढ़ाते हुए करियर में झंडे गाड़ने होंगे, तो वहीं दूसरी ओर ज्ञान का दिखावा करने से बचना होगा, अन्यथा कार्यालय में उनकी इज्जत किरकिरी होने में समय नहीं लगेगा.
खुदरा व्यापारियों को मार्केट से अधिक लाभ लेने के लिए बड़ी खरीदारी में निवेश करने से बचना चाहिए. कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय किसी अनुभवी की सलाह लेने के बाद ही लें।
प्रेम संबंध में जुड़े युवा पार्टनर पर शादी का दबाव न बनाएं, उन्हें यह फैसला अपनी इच्छा अनुसार ही लेने दें.
विद्यार्थियों को आलस्य से बचते हुए पढ़ाई पर फोकस बनाना होगा, यदि परीक्षा परिणाम बेहतर चाहते है तो मेहनत भी ज्यादा करनी होगी.
घर से संबंधित कोई कार्य पेंडिंग चल रहा है या फिर वायरिंग को लेकर कोई दिक्कत चल रही है तो उसे ठीक करा लेने में ही समझदारी है.
ऑनलाइन क्लासेस लेने वाले विद्यार्थी वर्ग सॉफ्ट कॉपी नोट्स के भरोसे न रहें, खुद भी नोट्स तैयार करते रहें.
सेहत में परहेज और दवा को लेकर नियमित रहे क्योंकि लापरवाही के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
अग्नि तत्व पेट में प्रधान है इसलिए खाली पेट बहुत देर रहना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है.
मनमुताबिक मुनाफा न होने पर व्यापारी वर्ग परेशान न हो, व्यापार में इस तरह की उतार चढ़ाव की स्थितियां आना तो सामान्य है.