/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/oFF5ArfBv49OvPrTQMPO.jpg)
धनु
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/S0lXREUQOUyY9vpu6uFq.jpg)
ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
धनु राशि के लोगों का भाग्य ग्रहों का सपोर्ट मिलने से मजबूत होगा, मेहनत करना शुरू कर दे जल्दी ही सफलता मिलेगी। ऑफिस में गपशप कर समय बर्बाद न करें, बल्कि ऑफिशियल कार्यों को करने पर पूरा ध्यान दें।
व्यापारी वर्ग को मिलेगी राहत, यदि किसी फाइनेंशियल कंपनी से वित्तीय सहायता के लिए आवेदन किया था, तो आज के दिन शुभ समाचार मिलने की संभावना है।
यदि घनिष्ठ मित्र नाराज हैं तो उन्हें मनाने में देर न करें, घाव यदि गहरे हो गए तो फिर वह भरने से भी नहीं भरेंगे।
कुछ सीखने की चाह और आजीविका के क्षेत्र में आगे बढ़ने की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए आज का दिन शुभ है, आज वह इस दिशा की ओर आगे बढ़ सकती है।
माता जी की नाजुक सेहत को हल्के में लेने की भूल न करें, लापरवाही के कारण स्वास्थ्य पहले की अपेक्षा और अधिक खराब होने की आशंका है।
मादक पदार्थ का सेवन करने वाले लोग अलर्ट हो जाए, लीवर से जुड़ी किसी समस्या को लेकर परेशान हो सकते हैं।
नौकरी में उन्नति एवं आधिकारिक पद की प्राप्ति के साथ स्थानान्तरण भी होने की संभावना है।
पिता या बड़े भाई बहन को मित्रवत समझते हुए अपनी परेशानियों को उनसे साझा करें, निश्चित रूप से आप हल्कापन महसूस करेंगेl
खानपान में चिकनाई की मात्रा कम कर दें, जिन लोगों को कोलेस्ट्रॉल की समस्या पहले से है, वह बढ़ सकती है।