/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/y4O8oMR6EQjxel2bTXRe.jpg)
वृश्चिक
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/Fy96zFCdizsgBHU0BBch.jpg)
तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
वृश्चिक राशि के जो लोग एजुकेशन डिपार्टमेंट में कार्य करते हैं, उन पर आज कार्यभार अधिक रहने वाला है। कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए विज्ञापन का सहारा लें, जिसका सबसे अच्छा माध्यम ऑनलाइन प्लेटफार्म रहेगा।
कारोबार में जारी लंबे समय की मेहनत का फायदा आज के दिन मिलता नजर आ रहा है, हिसाब-किताब में सतर्कता बरतें।
कार्यों का डाटाबैंक मजबूत रखें, यदि आप मीडिया क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपके लिए यह कार्य बेहद जरूरी है।
युवा वर्ग के लिए समय शुभ है, जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं वह अलर्ट हो जाएं, आपके प्रयासों के बेहतरीन परिणाम मिलने की संभावना है।
व्यर्थ के दोस्तों की संगति में समय व्यतीत करने से बचना है।
समय को देखते हुए अपडेट होते रहें, इस समय आपको सामान्य ज्ञान मजबूत रखने की जरूरत होगी।
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए घर के बड़े बुजर्गों को सतर्क रहने की सलाह दें और उनकी सेहत को लेकर खुद भी सजग रहें।
सेहत में डॉक्टर की सलाह से अलग कोई कदम न उठाएं, संक्रमण या एलर्जी जैसे रोग होने की आशंका है।
आज के दिन खानपान सादा रखें, बाहर की चीजों और जंक फूड से दूरी बनाकर रखें।