/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/rashifal-31-july-2025-07-30-23-06-40.jpg)
Aaj ka Rashifal 31July2025: 31 जुलाई 2025, गुरुवार को श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है। यह तिथि 1 अगस्त को प्रातः 04:58 तक रहेगी, इसके बाद अष्टमी तिथि प्रारंभ होगी। चंद्रमा कन्या राशि में संचरण करेगा, जो 11:15 पूर्वाह्न तक रहेगा, फिर तुला राशि में प्रवेश करेगा। नक्षत्र चित्रा और योग साध्य रहेगा। करण तैतिल और गार होगा। सूर्योदय सुबह 05:42 और सूर्यास्त शाम 07:13 बजे होगा। राहुकाल दोपहर 02:09 से 03:50 तक रहेगा, जिसे अशुभ माना जाता है। अभिजीत मुहूर्त 11:57 से 12:50 तक रहेगा, जो शुभ कार्यों के लिए उपयुक्त है। यह दिन तुलसीदास जयंती के रूप में भी मनाया जाएगा। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, पंचांग के पांच अंग—तिथि, वार, नक्षत्र, योग और करण—समय और शुभ-अशुभ मुहूर्त की गणना में महत्वपूर्ण हैं। इस दिन शुभ कार्य जैसे खरीदारी, धार्मिक अनुष्ठान आदि किए जा सकते हैं। राहुकाल, गुलिक और यमगण्ड काल से बचना चाहिए। पंचांग जीवन के महत्वपूर्ण कार्यों को शुभ बनाने में सहायक है। मन स्थिर न होने के कारण मीन राशि के लोगों का कार्य में फोकस कुछ कम रहेगा। एक बात का ध्यान रखना है कि दूसरों की बातों में आकर कीमती समय व्यर्थ न हो जाए। ऑफिस के कार्य अधिक होने के कारण कुछ चिंतित हो सकते हैं। करियर, स्वास्थ्य, प्रेम और धन के लिहाज से कैसा रहेगा? आपकी राशि के लिए कल का दिन कितना विशेष है, पढ़ें 12 राशियों का राशिफल? पढ़ें दैनिक राशिफलः-
मेष (Aries)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/mAByAFALZtvG4xz3eJmq.jpg)
अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो
मेष राशि के लोग अपनी गलतियों को ढूंढकर उनको ठीक करें क्योंकि गलतियां उन्नति में बाधा उत्पन्न कर सकती हैं, इसलिए इसमें ध्यान देना होगा।
कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। गंभीरता के साथ उसको निभाने की प्लानिंग करनी होगी। मेडिकल से संबंधित व्यापार करने वाले लोगों के लिए धन लाभ की स्थिति बन रही है।
युवा वर्ग माता-पिता की बातों का उल्लंघन न करें। पारिवारिक सिद्धांतों और संस्कारों का पालन करते हुए उनका सम्मान करना चाहिए। किसी भी पारंपरिक संस्कृति की उपेक्षा करने से बचें।
हेल्थ में डायबिटीज के रोगियों को सचेत रहने की आवश्यकता है, नियमित रूप से दवा लेने में कोई लापरवाही न बरतें।
वृष(Taurus)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/hQPq6ytjSwa0chtAiXoc.jpg)
ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
वृष राशि के लोगों को आज के दिन अनावश्यक खर्चों के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। व्यापारी वर्ग जिस समस्या को लेकर चिंतित थे उस का निदान मिलने की संभावना है।
ऑफिस के कामों में टीम वर्क का महत्वपूर्ण रोल रहेगा अगर आप घर से काम कर रहे हैं तो भी अपनी टीम के साथ ऑनलाइन कनेक्ट रहें।
परिवार के लोगों के साथ रिश्तों में अपनापन लाने का प्रयास करें, वहीं दूसरी ओर पिता के साथ विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
सेहत में हड्डियों से संबंधित समस्या हो सकती है इसलिए हड्डियों को मजबूत रखने वाले कैल्शियम युक्त आहार लेने चाहिए।
मिथुन (Gemini)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ePNgqZz5PX4obXL5k3kG.jpg)
का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
मिथुन राशि के लोगों को पहले किए गए निवेश का फल प्राप्त होगा। रुका हुआ धन मिलने की भी संभावना है, जिन लोगों को आप ने उधार दे रखा है, उसे वापस मांग सकते हैं।
ऑफिस के कार्यों में अच्छी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं, निर्धारित लक्ष्यों के प्रति फोकस्ड रहेंगे। यदि आप नया व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो अभी रुक जाना चाहिए, फाइनेंशियल समस्या आने की आशंका बन रही है।
परिवार की बात करें तो जिन लोगों के विवाह में अड़चन आ रही थी, वह अब खत्म होती दिखाई दे रही है। रिश्ता पक्का होने की भी संभावना है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे तो पैरों के पंजों में दिक्कत हो सकती है, इसलिए उसकी केयर करें।
कर्क (Cancer)
ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
कर्क राशि वाले आज के दिन की समस्याओं को बुद्धिमानी से टैकल करने का प्रयास करें, क्योंकि ग्रहों का सपोर्ट मिलने से आपके वह कार्य बनने की संभावना है।पीठ पीछे दूसरों की बुराई या उसकी कमियों पर चर्चा न करें।
ऑफिशियल पॉलिटिक्स से दूर रहते हुए आपको अपने काम पर फोकस करना चाहिए। कौन विश्वसनीय है यह समझना आपके लिए बेहद जरुरी है।
व्यापारी वर्ग को बड़ा निवेश करने से बचना चाहिए क्योंकि व्यापार में घाटा होने की आशंका है।
सेहत में मौसम बदलाव के कारण स्वास्थ्य में कुछ गिरावट हो सकती है वहीं दूसरी ओर मां के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।
सिंह (Leo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/qJbV5GbiGscUcH4wAlKf.jpg)
मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
सिंह राशि वाले आज के दिन स्वयं को मानसिक रूप से चिंतित महसूस कर सकते हैं, लेकिन परेशानियों को भूलकर आनंदित रहना होगा।
ऑफिस की बात करें तो स्थितियाँ बहुत अच्छी नहीं हैं काम को लेकर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसका निर्वहन पूरी निष्ठा भाव से करना होगा।
जीवनसाथी की बातों को अनसुना न करें उनकी सलाह आपके लिये हितकर साबित हो सकती है।
हेल्थ की बात करें तो यूरिन संबंधी दिक्कतों के प्रति अलर्ट रहना होगा।
कन्या (Virgo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/9U11LFE5YBP0NnztqlYB.jpg)
ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
कन्या राशि वालों को पिछले चल रहें प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी, जिससे मन प्रसन्न रहने वाला है। व्यापार में स्थिति संतोषजनक रहेगी कुछ छोटे-मोटे मुनाफे आपका दिल खुश कर सकते हैं।
ऑफिस की बात करें तो अगर आप घर से ही कार्य कर रहें है तो अपने कार्य को पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।
विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई के प्रति बहुत सजग रहना होगा अन्यथा पढ़ाई से पिछड़ सकते हैं। मौज मस्ती करते हुए घर का वातावरण प्रफुल्लित रखना होगा। वहीं परिवार के लोगों के साथ समय व्यतीत करें।
हेल्थ की बात करें तो एलर्जी से परेशान चल रहे लोगों को आज सचेत रहना होगा।
तुला (Libra)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/fHoFJz6Uo1GYpFTVQHED.jpg)
रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज के दिन महत्वपूर्ण मामलों में अवरोध आ सकते हैं। ऑफिस में कोई कागजी गलती आप पर भारी पड़ सकती है इसलिए जो भी कार्य करें उसे पूरे ध्यान से करें, गलतियाँ होने की गुंजाईश बनी हुई है।
व्यापारियों को थोड़ा घाटे का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन इसको लेकर परेशान न हो। अभिभावक बच्चों की ई-लर्निंग पर ध्यान दें।
कपल्स के बीच प्रेम बढ़ेगा, साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा।
स्वास्थ्य की दृष्टि से इन्फेक्शन होने की आशंका है जिसको लेकर सचेत रहें। एक और विशेष बात ध्यान रखने होगी कि बच्चों को ठंडी चीजें न दें अन्यथा वह बीमार पड़ सकते हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/Fy96zFCdizsgBHU0BBch.jpg)
तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
वृश्चिक राशि के लोगों के साथ आज के दिन अनेक तनाव होने के बाद भी कुछ सकारात्मक घटना घटेगी जिससे कि मन कुछ प्रसन्न होगा। छोटी-छोटी खुशियों के साथ आनंदित रहते हुए दिन व्यतीत करें।
ऑफिस के काम में बहुत अधिक मेहनत करने के बजाए कार्य की टेक्निक को समझकर उसे पूरा करने का प्रयास करें, जिससे श्रम और समय दोनों की बचत हो सके।
व्यापारी वर्ग वर्तमान समय को देखते हुए निवेश करने से बचें क्योंकि निवेश करने के लिए समय प्रतिकूल है।
सेहत की बात करें तो आज आपको बीमारी छोटी हो या बड़ी उसका इलाज कराने की सलाह दी जाती है।
धनु (Sagittarius)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/S0lXREUQOUyY9vpu6uFq.jpg)
ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
धनु राशि वाले मानसिक रूप से कूल रहे क्योंकि ग्रहों की स्थिति कुछ तनाव दे सकती है जिसका प्रभाव आपको शारीरिक रूप से समस्या देने वाला है। ऑफिस में सहकर्मियों से गलती हो जाए तो उन्हें डांटने के बजाए समझाना दोनों के लिए बेहतर होगा।
व्यापारियों को आज विदेशी या बड़े व्यापारियों की वस्तुओं पर अधिक फोकस न करते हुए छोटे व्यापारियों को मौका देना चाहिए।
जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिन्ता हो सकती है। यात्रा की प्लानिंग बिल्कुल न करें और यदि पहले कर चुके हैं तो उसको निरस्त कर देना लाभकारी रहेगा।
स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा। जिसके चलते आप कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं।
मकर (Capricorn)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/a8iPWgO5rDtp6I0vTD8V.jpg)
भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
मकर राशि के लोग आज छोटी-छोटी बातों से चिड़चिड़ापन महसूस कर सकते हैं। अनावश्यक रूप से क्रोधित होना आपके कार्यों में बाधा पैदा कर सकता है, यही नहीं आपके शुभचिंतकों को भी आपसे दूर कर सकता है।
ऑफिस का दिन सामान्य रहने वाला है। व्यापारी वर्ग यदि कहीं इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो बहुत सोच-समझकर ही इन्वेस्ट करें क्योंकि धन फंसने की आशंका है।
बड़े भाई के भी स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है और यदि भाई छोटा है तो उसकी संगति पर ध्यान देना होगा।
सेहत की बात करें तो लीवर से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहना होगा, यदि नशे आदि के लती है तो अलर्ट हो जाएं।
कुंभ (Aquarius)
गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
कुंभ राशि वालों को आकस्मिक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। कई दिनों से रुके हुए कार्य समय से पूरे होंगे। ऑफिशियल कार्यों में गुणवत्ता को बढ़ाना होगा। कोई भी काम बेमन से न करें अन्यथा कार्य बिगड़ सकता है।
व्यापार में सफलता मिलेगी गैर जरूरी कार्यों में समय बर्बाद न करते हुए मानसिक तनाव से बचना होगा।
विवाद होने पर भविष्य का आकलन करना ठीक नहीं है। जो व्यक्ति बुरा लग रहा है हो सकता है उससे आपको भविष्य में मदद लेनी पड़े।
हेल्थ में पीठ दर्द की समस्या हो सकती है, इसलिए भारी सामान उठाते समय व आगे झुककर करने वाले कामों बचें।
मीन (Pisces)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ecslZzOJKpkG37K5EQbT.jpg)
दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
मन स्थिर न होने के कारण मीन राशि के लोगों का कार्य में फोकस कुछ कम रहेगा। एक बात का ध्यान रखना है कि दूसरों की बातों में आकर कीमती समय व्यर्थ न हो जाए। ऑफिस के कार्य अधिक होने के कारण कुछ चिंतित हो सकते हैं।
व्यापारियों को आज अपने स्टॉक को चेक करना चाहिए, आर्थिक नुकसान से बचने के लिए प्रोडक्ट यदि खराब होने वाला है तो उसको पहले बेचने का प्रयास करें।
आपके घर या परिवार में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम हो तो उसे कुछ दिनों के लिए टाल देना ही बेहतर रहेगा।
सिर दर्द व बीपी की समस्या हो सकती है, इसलिए सेहत का ध्यान रखें और लगातार काम करने के बजाय आराम पर फोकस करें।
daily horoscope July 2025 | daily horoscope | rashifal today | astrology news Today rashifal prediction