/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/rashifal22july-2025-07-21-23-09-11.jpg)
Aaj ka Rashifal 22 July 2025: ग्रहों की चाल को देखते हुए आज का दिन सभी राशियों के लिए मिश्रित फलदायी रहेगा। मंगलवार को श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है, जो प्रातः 07:06 बजे तक रहेगी, इसके बाद त्रयोदशी तिथि शुरू होगी। यह दिन भौम प्रदोष व्रत और मंगला गौरी व्रत के लिए विशेष है। नक्षत्र मृगशिरा रात 07:24 बजे तक रहेगा, तत्पश्चात अर्द्रा नक्षत्र प्रारंभ होगा। योग ध्रुव दोपहर 03:32 बजे तक रहेगा, इसके बाद व्याघात योग शुरू होगा। चंद्रमा वृषभ राशि में सुबह 08:15 बजे तक रहेगा, बाद में मिथुन राशि में संचार करेगा। यह दिन धार्मिक कार्यों और पूजा-अर्चना के लिए शुभ है। मिथुन राशि के लोगों को बैंक-बैलेंस, नेटवर्क और सुख साधनों पर विशेष ध्यान देना होगा, वहीं दूसरी ओर धन बचाने से संबंधित कुछ प्लानिंग करनी चाहिए। कर्क राशि के लोगों के लिए आज का दिन उत्साह से परिपूर्ण है। अपने कार्य को पूरी लगन से करें, परिणाम अच्छा मिलेगा। कर्मक्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियां कुछ ज्यादा आ सकती हैं, लेकिन आपको परेशान नहीं होना है। जीवन के अन्य आयामों के मामले में कैसा रहने वाला है आपका आज का दिन? पढ़ें साप्ताहिक राशिफलः-
मेष (Aries)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/mAByAFALZtvG4xz3eJmq.jpg)
अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए मेष राशि के लोग आज के दिन कार्यों को शक्ति एवं स्फूर्ति के साथ कर पाने में सफल होंगे। जॉब करने वाले व्यक्तियों को ऑफिस में कुछ नये काम की जिम्मेदारी मिल सकती है।
व्यवसाय में उत्साह के साथ आर्थिक शक्ति का प्रदर्शन कर पायेंगे। आप से ईर्ष्या करने वालों के दाँत खट्टे होंगे।
पिता को मित्रवत समझते हुए अपनी परेशानियों को उनसे साझा करें, विषम परिस्थितियों में उनकी की सलाह कारगर साबित होगी। घर के विवाह योग्य लोगों के लिए रिश्ते आने की संभावना है।
छोटे-मोटे विवाद और मनमुटाव के कारण मूड ऑफ हो सकता है, जिस कारण सिर दर्द होने की आशंका है।
वृष(Taurus)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/hQPq6ytjSwa0chtAiXoc.jpg)
ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
आज के दिन धन से संबंधित मामलों में लापरवाही करने से बचना होगा, अनावश्यक खर्च आर्थिक रूप से परेशान कर सकता है।
कर्मक्षेत्र में आपके द्वारा किये जा रहें प्रयास अब रंग लाने वाले हैं, इसलिए कठोर परिश्रम निरंतर जारी रखें, ताकि अच्छे रिजल्ट प्राप्त हो सके। व्यापारियों को बड़े क्लाइंट के सुझावों को गंभीरता से लेना होगा।
ग्रैंड पेरेंट्स की सेवा करने का मौका मिले तो पीछे न हटे यदि वह आपके साथ नहीं रहते हैं, तो उनके लिए कोई उपहार भेज सकते हैं।
छाछ, जूस, नींबू पानी, बेल का शरबत आदि का सेवन अधिक करें, जिससे बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद मिले।
मिथुन (Gemini)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ePNgqZz5PX4obXL5k3kG.jpg)
का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
मिथुन राशि के लोगों को बैंक-बैलेंस, नेटवर्क और सुख साधनों पर विशेष ध्यान देना होगा, वहीं दूसरी ओर धन बचाने से संबंधित कुछ प्लानिंग करनी चाहिए।
नयी नौकरी को लेकर उन्नति के द्वार खुल सकते हैं, इसके अतिरिक्त फाइनेंस से संबंधित नौकरी करने वालों को अच्छे मुनाफे प्राप्त होंगे। कपड़ों का कारोबार करने वालों को लाभ मिलने की संभावना है।
विद्यार्थियों को यदि स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां चल रहीं हैं, तो सजग रहें। जीवनसाथी का मार्गदर्शन मुश्किलों से बाहर निकालने में सहायक होगा।
स्वास्थ्य में यदि सिरदर्द जैसी समस्याएं अक्सर रहती हैं तो सचेत रहना होगा, साथ ही आंखों का भी ख्याल रखें, इससे संबंधित एक्सरसाइज कर सकते हैं।
कर्क (Cancer)
ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन उत्साह से परिपूर्ण है। अपने कार्य को पूरी लगन से करें, परिणाम अच्छा मिलेगा। कर्मक्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियां कुछ ज्यादा आ सकती हैं, लेकिन आपको परेशान नहीं होना है।
व्यवसाय की गति मन्द रहने वाली है, इसलिए आज इसको लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं होना है, वहीं ग्राहक व बड़े व्यापारियों से उधार लेन-देन से भी दूरी बनाकर रखें।
परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत होगा, जिससे आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगें।
फिसल कर चोट लगने की आशंका है इसलिए संभल कर चलें, खासकर गर्भवती महिलाओं को इस ओर सचेत रहने की आवश्यकता है।
सिंह (Leo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/qJbV5GbiGscUcH4wAlKf.jpg)
मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज के दिन सामानों की लिस्ट छोटी रखें क्योंकि बेवजह के खर्च आपके खर्चों की लिस्ट लंबी कर सकते हैं।
भविष्य को लेकर मन में कुछ नकारात्मक विचार आएंगे, हो सकता है आप खुद में बहुत अच्छा फील न करें इसलिए मस्तिष्क और कार्य का तालमेल बनाकर चलना होगा।
ऑफिशियल पूर्व नियोजित कार्य सफल होने में संदेह रहने वाला है। व्यापार की बात करें तो जो लोग अनाज से संबंधित कारोबार करते हैं उनको बड़ा मुनाफा हाथ लग सकता है।
सेहत में जो लोग बहुत देर तक खड़े होकर कार्य करते हैं, उनको कमर से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है।
कन्या (Virgo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/9U11LFE5YBP0NnztqlYB.jpg)
ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
कन्या राशि के लोग आज खुद को अकेला सा महसूस करेगें। वहीं दूसरी ओर कामों की जिम्मेदारी केवल आप पर होने की वजह से मन उदास भी हो सकता है। इसलिए परेशान होने के बजाय, प्रभु का ध्यान और स्मरण करें इससे आपका मनोबल मजबूत होगा।
ऑफिस में महिला सहयोगियों का मान सम्मान आपके लिए अति महत्वपूर्ण है। होटल व रेस्टोरेंट से संबंधित बिजनेस करने वालों के लिए दिन मुनाफा भरा हो सकता है।
पारिवारिक माहौल ठीक नहीं रहेगा क्योंकि परिवार में कहीं से शोक समाचार मिलने की आशंका है।
बिजली से संबंधित दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें। बरसात के मौसम में बिजली के कार्य करते समय विशेष तौर पर सावधानी बरतनी होगी।
तुला (Libra)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/fHoFJz6Uo1GYpFTVQHED.jpg)
रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
तुला राशि के लोगों के लिए आज का दिन नई योजनाओं को बनाने के लिए अनुकूल है, भविष्य व बड़े निवेश आदि पर सलाहकारों से राय मशवरा करना चाहिए।
कर्मक्षेत्र में उच्चाधिकारी आपके काम को बारीकी से चेक कर रहे हैं, इसलिए काम में लापरवाही बिल्कुल न करें।
कारोबार में कंपटीशन की वजह से अपने व्यापार को मुश्किल में न डालें, बल्कि लगन से व्यापार को चलाने का समय चल रहा है।
सेहत में यूरिन इन्फेक्शन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
वृश्चिक (Scorpio)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/Fy96zFCdizsgBHU0BBch.jpg)
तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
इस राशि के लोग आज मानसिक रूप से काफी एक्टिव दिखेंगे, कार्यों को तेजी के साथ निपटाते हुए नजर आने वाले हैं।
ऑफिशियल कार्य सहकर्मियों के साथ मिलकर करें, इससे काम का बोझ कुछ कम होगा और गलतियों के होने की गुंजाइश भी नहीं रहेगी।
ठेकेदारी करने वालों के लिए दिन अधिक खर्चों से भरा हो सकता है। जमीन खरीदने व बेचने की प्लानिंग कर रहें हैं, तो उस पर विचार किया जा सकता है।
शुगर के पेशेंट अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें, बिगड़ा खानपान सेहत को बिगाड़ सकता है।
धनु (Sagittarius)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/S0lXREUQOUyY9vpu6uFq.jpg)
ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
धनु राशि के लोगों पर अचानक कार्य का भार बढ़ सकता हैं, इसलिए आज तैयार रहें। ऑफिस में कठिन कार्य को देखकर हताश नहीं होना चाहिए और न ही आत्मविश्वास में कमी आने दें।
बड़ा व्यापार करने वाले अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे लेकिन उनको एक बात का ध्यान रखना होगा कि किसी भी महिला ग्राहक से विवाद न करें।
घर में अग्नि दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें, बिजली से संबंधित कार्य पेंडिंग चल रहा है, तो उसे जल्द ही ठीक करा लें।
एलर्जी को लेकर परेशान होना पड़ सकता है यदि एलर्जी की समस्या काफी समय से है तो उसे अनदेखा करना महँगा पड़ेगा।
मकर (Capricorn)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/a8iPWgO5rDtp6I0vTD8V.jpg)
भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
मकर राशि के लोगों को आज के दिन पिछली की गई मेहनत से लाभ प्राप्त होगा।
बेफिजूल के खर्च बढ़ने की आशंका है, जो भी टेक्नोलॉजी से संबंधित चीजों का प्रयोग करते हैं, जैसे मोबाइल लैपटॉप इत्यादि उनके खराब होने की आशंका है।
सरकारी विभाग से जुड़े लोगों को कोई नया कार्य सौंपा जा सकता है, खासकर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग तैयार रहें। नया व्यापार शुरू करने से अच्छा है वर्तमान समय में चल रहे, व्यापार पर ही फोकस करें।
पुरानी बीमारी को अनदेखा करना ठीक नहीं। अपने साथ संतान के स्वास्थ्य को लेकर भी अलर्ट रहें।
कुंभ (Aquarius)
गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज के दिन बनते हुए कार्यों में अवरोध आएंगे, वहीं दूसरी ओर ऐसी स्थिति में क्रोध आने की आशंका है, जो बेवजह मानसिक तनाव को बढ़ाने वाला होगा।
उधार दिया हुआ धन वापस मिलने की सम्भावना है। यदि धन वापस मिलता है, तो खर्च करने की बजाय उसे संचित करना लाभकारी रहेगा।
ऑफिशियल स्थितियां सामान्य रहने वाली है। व्यापारियों को टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने से लाभ होगा।
खानपान का विशेष ध्यान रखें, गरिष्ठ भोजन के सेवन से परहेज करें। बाहर जाते समय वाहन के दस्तावेज रखना न भूलें, चालान कटने की आशंका है।
मीन (Pisces)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ecslZzOJKpkG37K5EQbT.jpg)
दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
वर्तमान समय में ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव घरेलू खर्चों को बढ़ा रहा है। जिसको लेकर मीन राशि के लोग आज के दिन कुछ परेशान हो सकते हैं।
ऑफिशियल स्थितियों कि बात कि जाए तो कार्य को परख लेना चाहिए, आप जिम्मेदारी को बखूबी निभा पाएंगे या नहीं यह जानना आपके लिए जरूरी होगा। स्पोर्ट्स का बिजनेस करने वालों को वर्तमान समय में धैर्य रखने की आवश्यकता है।
दांपत्य जीवन में कुछ उतार चढ़ाव आएंगे, कोई तीसरा व्यक्ति आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेगा इसलिए दूसरों की बातों में आने से बचना होगा।
अज्ञात भय आपके रोगों का कारण बन सकता है। मन स्थिर रखें, छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान होने के बजाय शांत रहने का प्रयास करें।
daily horoscope July 2025 | daily horoscope | rashifal today | astrology news