Advertisment

Aaj ka Rashifal:सोमवार को किन राशियों पर बरसेगी कृपा, किसे मिलेगी चुनौती, विस्तार से जानें

ग्रहों की चाल को देखते हुए सोमवार का दिन इन राशि के जातकों के लिए बेहतर तो कुछ के लिए विचार करने वाला हो सकता है। वृष राशि वाले आज के दिन धार्मिक विषयों पर मनन चिंतन करते हुए नजर आने वाले है।

author-image
Pandit Shashishekhar Tripathi
Rashifal28July
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Aaj ka Rashifal 28July2025:श्रावण शुक्ल पक्ष चतुर्थी (रात 11:25 बजे तक), उसके बाद पंचमी, नक्षत्र पूर्व फाल्गुनी (शाम 5:36 बजे तक), उसके बाद उत्तर फाल्गुनी, योग परिघ उसके बाद शिव, करण वणिज दोपहर 12:30 बजे तक उसके बाद विष्टि, दिन सोमवार, सूर्योदय सुबह 5:45 बजे, सूर्यास्त: शाम 7:14 बजे, राहुकाल: सुबह 7:22 बजे से 9:03 बजे तक (अशुभ समय, कार्य शुरू न करें) शुभ मुहूर्त: अभिजीत (11:57 बजे से 12:50 बजे तक),चंद्रमा सिंह राशि (सूर्य स्वामी). मंगल गोचर: कन्या राशि में प्रवेश (शाम 7:57 बजे)। वृष राशि वाले आज के दिन धार्मिक विषयों पर मनन चिंतन करते हुए नजर आने वाले है। अति आत्मविश्वास करने से बचना चाहिए नहीं तो आपके बनते कार्य बिगड़ सकते है। काम के दबाव के बावजूद भी आप प्रसन्न रहेंगे। कर्क राशि के वालों  का दिन का आरम्भ अच्छा होगा। फोन पर रिश्तेदारों और मित्रों से बात कर मन प्रसन्न रहेगा। डेयरी से संबंधित व्यापार करने वालों को लाभ होगा। करियर, स्वास्थ्य, प्रेम और धन के लिहाज से कैसा रहेगा? आपकी राशि के लिए आज का दिन कितना विशेष है, पढ़ें 12 राशियों का राशिफल? पढ़ें दैनिक राशिफलः- 

मेष (Aries)
मेष (Aries)

अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो

मेष राशि के लोगों की आज के दिन  मानसिक व शारीरिक स्थिति सामान्य रहने वाली है। ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो कार्य को सही ढंग से करने में फोकस करना होगा। 

व्यापारी वर्ग को अपने पुराने निवेशों के चलते लाभ मिल सकता है, वहीं दूसरी ओर ग्राहकों की आवाजाही मुनाफा दिलाएंगी। 

विद्यार्थी वर्ग अपने सब्जेक्ट की डीप स्टडी करें। कंपटीशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सफलता प्राप्ति के लिए अभी और कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। 

Advertisment

सेहत की बात करें तो गर्भवती महिलाओं को अपना खास ध्यान रखना चाहिए। 

वृष(Taurus)
वृषभ (Taurus)

ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

वृष राशि वाले आज के दिन धार्मिक विषयों पर मनन चिंतन करते हुए नजर आने वाले है। अति आत्मविश्वास करने से बचना चाहिए नहीं तो आपके बनते कार्य बिगड़ सकते है। काम के दबाव के बावजूद भी आप प्रसन्न रहेंगे। 

बॉस यदि किसी बात के लिए आप पर नाराज होते हैं तो शांत रहें, क्योंकि आज आपका जवाब आपके लिए ही भारी पड़ सकता है। व्यापारियों को छोटे-मोटे मुनाफे हाथ लगने की संभावना है। 

अपनी बातों को पारिवारिक सदस्यों के सामने समय व माहौल ही देखकर रखें। बातों को प्राथमिकता मिलेगी। वहीं दूसरी ओर छोटे-भाई बहनों से बिगड़े संबंधों को सुधारने में ध्यान देना चाहिए।

Advertisment

स्वास्थ्य में ठंडी चीज और एसी, कूलर का प्रयोग रोगों को न्यौता दे सकता है, इस ओर सचेत रहें। 

मिथुन (Gemini)
मिथुन (Gemini)

का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह

मिथुन राशि वालों को विरोधियों को लेकर सतर्क रहना होगा। लोग आपकी उदारता का गलत प्रयोग न करें इसका भी ध्यान रखें। व्यापारी वर्ग आर्थिक गिरावट को लेकर चिंतित रहेंगें। 

उच्चाधिकारियों से तालमेल बना कर चलना होगा यदि कार्य का भार अधिक है, तो टेंशन लेने से बचे। वहीं दूसरी ओर आय में कमी आने की पूर्ण आशंका है। 

Advertisment

जो स्टूडेंट्स ऑनलाइन स्टर्डी कर रहें है वे अपनी स्टडी में किसी प्रकार की उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं। परिवार में किसी कार्य को लेकर जो रूकावटे आ रहीं थी, वह कार्य अब होता दिखाई दे रहा है।

 सेहत की बात करें तो आज  स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें।

 कर्क (Cancer)

कर्क (Cancer)

ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

कर्क राशि के वालों  का दिन का आरम्भ अच्छा होगा। फोन पर रिश्तेदारों और मित्रों से बात कर मन प्रसन्न रहेगा। डेयरी से संबंधित व्यापार करने वालों को लाभ होगा। 

जो लोग टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, यानी कि टीम लीडर है उनको सभी सदस्यों के साथ सम व्यवहार करना है।  उनके साथ पक्षपात करने से बचें। 

परिवार की बात करें तो घर में अगर किसी का जन्मदिन है तो उसको अच्छे से सेलिब्रेट करें, सभी को एकजुट करके रखने का प्रयास करें।

सेहत की बात करें तो खानपान में लापरवाही आपके वजन को बढ़ा सकती है, अगर आपका वजन पहले से ही अधिक है। खानपान में नियंत्रण रखने के साथ-साथ आपको व्यायाम पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। 

सिंह (Leo)
सिंह (Leo)

मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

सिंह राशि के लोगों के दिमाग में कई तरह के सवाल उठेगें जिसका हल आपको स्वयं खोजना है, इसलिए कुछ समय प्रभु के सामने बैठे और प्रभु को ध्यान करें।

 कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को टारगेट को समय पर पूरा करना होगा। ग्रहों का सपोर्ट इस ओर आपको सफलता भी दिलाएंगे। व्यापारियों को धन का निवेश बिना सोच विचार कर करना नुकसान पहुँचाएगा। 

जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, उनका सेहत अचानक बिगड़ सकता है। परिवार के लोगों का आपके प्रति बदला व्यवहार परेशान कर सकता है।

स्वास्थ्य में आंखों से संबंधित दिक्कतें परेशान कर सकती है। यदि कई दिनों से चेकअप नहीं कराया है तो करा सकते हैं। 

कन्या (Virgo)
कन्या (Virgo)

ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

कन्या राशि वालों का मन आज अशांत रहने वाला है साथ ही महत्वपूर्ण फैसले लेने में मुश्किलें आ सकती हैं। व्यापार से संबंधित कोई समस्या चल रहीं है तो उन समस्याओं का हल निकालने में सफल रहेंगे। 

ऑफिशियल कार्य का भार अधिक रहने वाला है, इसलिए रोज की भांति आज भी कार्यों को धैर्य के साथ करें, व कार्य को समय पर पूरा करने की कोशिश करें। 

परिवार की बात करें तो  कुल में कोई अप्रिय घटना सुनने को मिल सकती है।

सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही आपको नुकसान पहुंचा सकती है, इस ओर सचेत रहें। 

तुला (Libra)
तुला (Libra)

रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते 

तुला राशि वालों के मन में जीवन के प्रति सकारात्मक भाव रहेगा, इसलिए विपरीत परिस्थितियों को भी अनुकूल कर पाने में आप सफल रहेंगे। 

ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे और इस दौरान आपको अच्छा धन लाभ भी हो सकता है। व्यापारियों के लिए आर्थिक दृष्टि से दिन शुभ नहीं है इसलिए हो सके तो धन के लेनदेन में सतर्कता बरतें। 

जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा वहीं दूसरी ओर अपनी वाणी में विनम्रता रखें अन्यथा घर वालों से मनमुटाव होने की आशंका है।

सेहत की समस्याओं से घिरे रह सकते हैं। तनाव आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। 

वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक (Scorpio)

तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू 

वृश्चिक राशि वालों के मन में संदेह की भावना उत्पन्न हो सकती है, जो आपको लक्ष्य से भटकने पर मजबूर कर सकती है। अपने मन और भावनाओं को स्थिर रखें।

करियर के मामले में दिन भाग्यशाली है, साथ ही सहयोगी भी आपका भरपूर साथ देंगे। रियल स्टेट का कारोबार करने वालों को लाभ होने की संभावना है बड़े ग्राहकों से संपर्क बनाए रखें। 

मां यदि कई दिनों से बीमार चल रहीं हैं तो उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें, दिक्कत होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

सेहत की बात करें तो साफ सफाई का विशेष ध्यान दें चाहे वह शरीर हो या फिर घर दोनों की साफ-सफाई वर्तमान समय के लिए आवश्यक है। 

धनु (Sagittarius)
धनु (Sagittarius)

ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

धनु राशि के लोग धर्म-कर्म के प्रति अपनी आस्था मजबूत रखें,  तभी मन में जो अनावश्यक तनाव है उससे दूर हो पाएंगे। अपने भीतर की आवाज सुनने का प्रयास करना चाहिए, उसकी मदद से आप किसी भी कार्य को बिना द्वंद्व के कर पाने में सफल हो सकेगें। 

ग्रहों की स्थिति को देखते हुए ऑफिस के कार्यों की अधिकता होने के कारण दूसरों के साथ तालमेल की कमी रहने वाली है। व्यापारियों की आर्थिक स्थिति आज सामान्य रहेगी।

परिवार में सभी के साथ आपका अच्छा व्यवहार रहेगा, जिससे की घर के बड़े-बुजुर्ग आपकी सराहना करेंगे। 

 सेहत की बात करें तो पेट से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, अधिक तैलीय पदार्थों के सेवन से बचें। 

मकर (Capricorn)
मकर (Capricorn)

भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

मकर राशि के लोग मन की बात दूसरे से कहने में संकोच न करें। जब तक अपनी बात या परेशानी किसी से नहीं कहेंगे तो वह आपकी मदद नहीं कर पाएंगे। 

ऑफिस का कार्य घर से कर रहें हैं, तो पूरी तल्लीनता से करना होगा। टेलिकम्युनिकेशन से जुड़े लोगों को व्यापार बढ़ाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। 

विद्यार्थी वर्ग शिक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वाहन संभल कर चलाएं दुर्घटना होने की आशंका है। पूरे परिवार के साथ किसी भी समारोह में जाने से बचें। यदि जाना ही पड़ता है तो सुरक्षा का विशेष प्रबंध करें।

सेहत की बात करें तो बढ़ते हुए वजन को लेकर अलर्ट रहें, खासकर के जिनका कमर का हिस्सा बढ़ रहा है उन्हें ध्यान देना होगा।

कुंभ (Aquarius)

गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

कुंभ (Aquarius)

आज कुम्भ राशि के लोगों के मान-सम्मान में कमी हो सकती है लेकिन इसे लेकर मन में कोई तनाव न रखें। आईटी और मैनेजमेंट से जुड़े लोगों का दिन बहुत अच्छा रहेगा, कार्यों की प्रशंसा भी होगी।

 बिजनेस से जुड़े लोगों के लिये फाइनेंशियल मामलों के रूप से दिन अनुकूल नहीं है। उधार लेनदेन से बचना उचित होगा। 

महिलाएं फ्री टाइम में कुछ क्रिएटिव कार्य करते हुए नजर आने वाली है, जिसे करने में आप प्रसन्नता भी महसूस करेंगे।

स्वास्थ्य की दृष्टि से किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या हो सकती है यदि आप दवा का सेवन कर रहें है तो एक बार डॉक्टर से परामर्श लेना सही रहेगा। 

मीन (Pisces)
मीन (Pisces)

दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

मीन राशि वालों का आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अनुकूल रहने वाला है।व्यापारियों को अपने ग्राहकों से तालमेल बना कर चलना होगा अन्यथा विवाद हो सकता है। 

 लैपटॉप का बैकअप लेते रहें अन्यथा डेटा लॉस हो सकता है, ऐसा न हो आपके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को दोबारा करना पड़ जाए वहीं दूसरी ओर सहकर्मियों से तीखा व्यवहार आपके लिए ठीक नहीं। 

आज मां की बात को बिल्कुल न टाले उनकी बातों को प्राथमिकता दें। बच्चों के साथ काफी अच्छा समय बितायेंगे।

स्वास्थ्य में जिन लोगों को बीपी की समस्या है उन्हें अनावश्यक क्रोध से बचना होगा क्योकि बीपी बढ़ सकता है।

daily horoscope July 2025 | daily horoscope | rashifal today | astrology news Today rashifal prediction 

daily horoscope July 2025 daily horoscope rashifal today astrology news Today
Advertisment
Advertisment