/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/rashifal29july-2025-07-28-22-20-24.jpg)
Aaj ka Rashifal 29July2025:श्रावण मास शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि (रात्रि 01:36 तक, उपरांत षष्ठी), नक्षत्र: उत्तराफाल्गुनी (शाम 07:09 तक, उपरांत हस्त), सिद्ध योग (रात्रि 02:12 तक, उपरांत साध्य), करण: बव (दोपहर 12:25 तक, उपरांत बालव), मंगलवार वार। सूर्योदय: प्रातः 05:38, सूर्यास्त: सायं 07:17, चन्द्रोदय: सुबह 09:54, चन्द्रास्त: रात्रि 09:45। चन्द्र राशि: कन्या (00:00 AM से), सूर्य राशि: कर्क। राहुकाल: दोपहर 03:51 से 05:32 तक (शुभ कार्य वर्जित)। अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:00 से 12:55 तक। विजय मुहूर्त: दोपहर 02:43 से 03:38 तक। अमृत काल: प्रातः 05:38 से 07:23 तक। नाग पंचमी, तृतीय मंगला गौरी व्रत, मंगलवार व्रत। नाग पंचमी पर नाग देवता की पूजा करें, दूध अर्पित करें। मंगला गौरी व्रत में माता गौरी की पूजा सुखी वैवाहिक जीवन के लिए करें। हनुमान चालीसा पाठ लाभकारी। मिथुन राशि के लोगों को आज के दिन प्रसन्न चित्त रहना है और दूसरों को भी प्रसन्न रखना होगा। व्यापारी वर्ग कहीं इन्वेस्ट करने की सोच रहें हैं, तो उनके लिए अभी रूक जाना ही सही रहेगा। मेष राशि वालों के लिए आज के दिन केवल काम ही काम है, इसलिए अपनी जिम्मेदारियों को बहुत ईमानदारी के साथ निभाने का प्रयास करें। करियर, स्वास्थ्य, प्रेम और धन के लिहाज से कैसा रहेगा? आपकी राशि के लिए आज का दिन कितना विशेष है, पढ़ें 12 राशियों का राशिफल? पढ़ें दैनिक राशिफलः-
मेष (Aries)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/mAByAFALZtvG4xz3eJmq.jpg)
अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो
मेष राशि वालों के लिए आज के दिन केवल काम ही काम है, इसलिए अपनी जिम्मेदारियों को बहुत ईमानदारी के साथ निभाने का प्रयास करें।
ऑफिस में आज आपको किसी मीटिंग में शामिल किया जा सकता है, इसलिए स्वयं को मानसिक रूप से मजबूत रखें।
घर की सुरक्षा का इंतजाम मजबूत रखें, चोरी होने की आशंका बनी हुई है। यदि आज यात्रा करने की योजना है तो भी ध्यान रखें।
स्वास्थ्य की बात करें तो कान में दर्द होने की आशंका है इस ओर सचेत रहें।
वृष(Taurus)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/hQPq6ytjSwa0chtAiXoc.jpg)
ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
वृष राशि के लोगों के मन में दूसरों की ऊंचाइयों को देखकर ईर्ष्या की भावना मन जन्म ले सकती है, जो आपके लिए ठीक नहीं।
यदि आप टीम को लीड करते हैं तो टीम के साथ तालमेल बैठा कर चलें उनका सहयोग आपको एक अच्छा लीडर साबित करेगा।
विद्यार्थियों के लिए आज आलस्य भरा दिन रहेगा, पढ़ाई में मन न लगे तो बेमन से पढ़ाई करने की आवश्यकता नहीं है। घर में चल रही परेशानियों को दूर करने के सदस्यों के साथ बातचीत करनी चाहिए।
सेहत में हाई क्लास्ट्रोल की समस्या वाले लोग अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें।
मिथुन (Gemini)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ePNgqZz5PX4obXL5k3kG.jpg)
का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
मिथुन राशि के लोगों को आज के दिन प्रसन्न चित्त रहना है और दूसरों को भी प्रसन्न रखना होगा। व्यापारी वर्ग कहीं इन्वेस्ट करने की सोच रहें हैं, तो उनके लिए अभी रूक जाना ही सही रहेगा।
ऑफिशियल कामों की जिम्मेदारी केवल आप पर होने की वजह से मन कुछ उदास हो सकता है, लेकिन सभी कार्य प्रसन्नचित रह कर ही पूर्ण करना होगा।
विद्यार्थियों को पढ़ाई में मदद के लिए ऑनलाइन एजुकेशन लेनी चाहिए, यह समय उपयुक्त है। बच्चों के लिए समय निकालें, उनके साथ इनडोर गेम खेलने की योजना बनानी चाहिए।
स्वास्थ्य की दृष्टि से पैक्ड फूड व बासी खाना खाने से बचें, फूड प्वाइजनिंग होने की आशंका है।
कर्क (Cancer)
ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
कर्क राशि के लोग अफवाहों को महत्व न दें, बिना तथ्य बातों को बढ़ावा देने से बचना होगा। सोशल मीडिया से जुड़े लोग भी इस बात का ध्यान रखें। सरकारी क्षेत्र या सरकार की किसी योजना से आपको लाभ मिल सकता है।
ऑफिस में वरिष्ठों से बचकानी बातें आपको शर्मिंदा करा सकती है, इसलिए सोच समझकर ही बोले। व्यापारियों को अधिक मात्रा में माल डंप नहीं करना चाहिए, अन्यथा आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
परिवार में किसी बुजुर्ग का गिरता स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है।
आज स्वयं पर फोकस करते हुए स्वास्थ्य लाभ लें, डाइट और व्यायाम पर ध्यान रखना होगा।
सिंह (Leo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/qJbV5GbiGscUcH4wAlKf.jpg)
मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
सिंह राशि वालों को शब्दों में कड़वाहट और कटुता से बचना चाहिए और किसी को भी अपशब्द न कहें, जिससे उनकी भावना आहत हो बल्कि सभी से प्रेम से बात करें।
व्यापार के साथ-साथ सामाजिक दायरा भी बताना होगा, सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी हो, इसका प्रयास करते रहें।
घर के अति निकट कूड़ा या गंदा पानी सड़ रहा है तो उसको हटाने की व्यवस्था बनाएं क्योंकि यह समय विषाक्त रोग होने की आशंका है।
यूरिन से संबंधित दिक्कत होने की आशंका है इसलिए पानी का सेवन करते रहें।
कन्या (Virgo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/9U11LFE5YBP0NnztqlYB.jpg)
ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
कन्या राशि वाले कार्यों की सूची तैयार कर लें क्योंकि दिन भर काम को लेकर काफी व्यस्तता रहेगी, जिसमें समय का पता ही नहीं लगेगा।
ऑफिशियल कामों में ही फोकस करना है। पूरी तरीके से कर्म प्रधान बन कर अपनी रोजी रोटी के लिए कठोर तप करते रहें।
बिजनेस पार्टनर के साथ किसी भी तरीके का अविश्वास न आने दें अन्यथा व्यापार में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य का ध्यान रखें, जो लोग मादक पदार्थों का सेवन करते हैं वह इसे तत्काल त्याग दें नहीं तो गंभीर बीमारियों के चपेट में आने में देर नहीं लगेगी।
तुला (Libra)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/fHoFJz6Uo1GYpFTVQHED.jpg)
रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
तुला राशि वालों की एक और मानसिक चिंताएं बढ़ेगी तो वहीं दूसरी ओर शारीरिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। ऑफिस में आपको काफी अलर्ट रहना होगा क्योंकि काम ज्यादा हो सकता है और बॉस की निगाह भी आप पर रहेगी।
व्यापारियों को गलत डॉक्यूमेंट लगाकर किसी प्रकार का लाभ लेने का मन में विचार आए तो उसे तत्काल डिलीट कर देना चाहिए।
अभिभावक बच्चों को ई-लर्निंग के माध्यम से शिक्षा दे सकते हैं। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, उनकी जरूरतों को पूरा करें।
स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए आपको स्वास्थ्य संबंधी मामलों में बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करनी है।
वृश्चिक (Scorpio)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/Fy96zFCdizsgBHU0BBch.jpg)
तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज के दिन वृश्चिक राशि वालों का स्वभाव बहुत तेजी से स्विंग करेगा। कभी मन बहुत अच्छा हो जाएगा तो कभी मन एकदम से खराब हो जाएगा। कभी आपको ऑफिस में अच्छा लगेगा, तो कभी घर पर ही रहना पसंद आयेगा।
करियर में कहीं से अच्छे अवसर मिलने की संभावना है। व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है।
आपके संबंध ही आपकी पूंजी है इसलिए संबंध को तरोताजा बनाए रखने के लिए समय और प्रेम दोनों का ही निवेश करें।
हेल्थ की बात करें तो बीमारी छोटी हो या बड़ी उसको गंभीरता से लेते हुए, उसका ठीक रूप से इलाज कराना चाहिए।
धनु (Sagittarius)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/S0lXREUQOUyY9vpu6uFq.jpg)
ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
धनु राशि के लोग जिनसे आपको अधिक उम्मीदें हैं वो निराश कर सकते हैं, इसलिए उन बातों को सोचकर अपना मन छोटा न करें। ऑफिस में प्रबंधन क्षमता वाले कार्य आपको लाभ दे सकते हैं।
व्यापारियों की सरकारी अधिकारी के साथ नोकझोंक की स्थिति बने तो उसे टाल दीजिए अन्यथा आर्थिक दंड भुगतना पड़ सकता है।
परिवार के दबाव में आकर अनचाहे रिश्ते के लिए हामी भरनी पड़ सकती है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से जिन लोगों को दिल से संबंधित बीमारी है उनको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए साथ ही समय-समय पर डॉक्टर को भी दिखाते रहें।
मकर (Capricorn)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/a8iPWgO5rDtp6I0vTD8V.jpg)
भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
मकर राशि के लोग आज के दिन अपने मन में किसी भी प्रकार का कोई संशय मत रखिए। गणपति बप्पा पर भरोसा करके सभी कार्य को पूर्ण करने चाहिए।
ऑफिशियल कार्यभार को थोड़ा कम करें आज आपको जिम्मेदारियों से हल्का होना चाहिए अन्यथा अधिक कार्य के चलते सेहत पर असर पड़ सकता है। व्यापार करने वाले लोगों को अपनी वाणी के माध्यम से लाभ होगा, ग्रहों की स्थिति वाणी को कलात्मक बना रही है।
यदि आज कोई विशेष पारिवारिक दिन हो, तो नियमों का पालन करते हुए उसे उत्सव के साथ मनाएं।
हेल्थ की दृष्टि से देखें तो पेट से संबंधित रोग आपको परेशान कर सकते हैं इसलिए तैलीय व गरिष्ठ भोजन करने से बचना होगा।
कुंभ (Aquarius)
गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
कुम्भ राशि के लोगों को अपने इष्टदेव की आराधना करनी चाहिए और उनको जल अर्पण करें, उनके आशीर्वाद से आपको करियर में ग्रोथ होगा। जो लोग सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं उनको लोगों की समस्याओं का समाधान करना पड़ेगा।
ऑफिशियल कार्यों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है। व्यावसायिक यात्रा वर्तमान समय में आपके लिए ठीक नहीं, वहीं दूसरी ओर नियमों का उल्लंघन करने पर सरकार की ओर से कार्यवाही हो सकती है।
दांपत्य जीवन में किसी तीसरे की दखल देना गलतफहमियों का कारण बन सकता है। घरेलू मामलों के लिए उधार धन लेने से बचें।
सेहत की बात करें तो मुंह में छालों की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
मीन (Pisces)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ecslZzOJKpkG37K5EQbT.jpg)
दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
मीन राशि वालों के दिमाग में किसी के प्रति कोई शंका न रखें। इसके चलते लोगों के साथ मनमुटाव होने की प्रबल आशंका है दूसरों की बातों को नकार देना रिश्तों में दूरियां ले आएगा।
छोटे व्यापारियों को आर्थिक परेशानियों के चलते मन परेशान हो सकता है, लेकिन घरेलू सदस्यों द्वारा आर्थिक मदद मिलने के पूरे आसार दिख रहे हैं।
परिवार की बात करें तो घर के वातावरण को प्रफुल्लित रखना होगा।
सेहत की बात करें तो अनावश्यक क्रोध से बचना चाहिए अन्यथा यह क्रोध किसी गंभीर बीमारी का कारण भी बन सकता है।
daily horoscope July 2025 | daily horoscope | rashifal today | astrology news Today rashifal prediction