/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/rashifal-15july-2025-07-14-23-21-05.jpg)
Aaj ka Rashifal 15July 2025: ग्रहों की चाल को देखते हुए आज का दिन सभी राशियों के लिए मिश्रित फलदायी रहेगा। मेष राशि वाले आज के दिन मानसिक रूप से काफी व्यस्त रहेगें। मन और आत्मा का अच्छा कॉन्बिनेशन आपके कार्य को बढ़ाने वाला है इस पर फोकस बनाए रखें। ऑफिशियल कार्यों में सफलता मिलेगी, साथ ही बॉस के साथ संबंध मजबूत होंगे। मिथुन राशि वालों को भाग्य का सपोर्ट मिलेगा, आज आप कठिन कार्य को पूरा कर पाने में सफल रहेंगे, वहीं दूसरी ओर कार्यों के प्रति अहंकार की भावना नहीं लानी है, ओवर कॉन्फिडेंस वर्तमान समय के लिए ठीक नहीं है। तुला राशि के लोग मानसिक रूप से अशांत रह सकते हैं, जिसका कारण कार्य का अत्यधिक दबाव हो सकता है, परेशान न होते हुए कार्यों का निपटारा करना चाहिए। कार्यक्षेत्र में आपको नवीन अवसर मिलने की संभावनाएं बनी हुई है। जीवन के अन्य आयामों के मामले में कैसा रहने वाला है आपका आज का दिन? पढ़ें साप्ताहिक राशिफलः-
मेष (Aries)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/mAByAFALZtvG4xz3eJmq.jpg)
अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो
मेष राशि वाले आज के दिन मानसिक रूप से काफी व्यस्त रहेगें। मन और आत्मा का अच्छा कॉन्बिनेशन आपके कार्य को बढ़ाने वाला है इस पर फोकस बनाए रखें। ऑफिशियल कार्यों में सफलता मिलेगी, साथ ही बॉस के साथ संबंध मजबूत होंगे।
व्यापार से संबंधित की गई प्लानिंग लाभकारी सिद्ध रहेगी, आय में वृद्धि भी होने की संभावना है।
विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई में चल रही समस्याओं का आसानी से निराकरण करेंगे। घर से संबंधित पिछली चली आ रही कोई इच्छा पूरी हो होने की संभावना है, जिसको देखकर मन प्रसन्न रहेगा।
हाई बीपी के रोगियों को आज के दिन थोड़ा सतर्क रहना है, चिंता के कारण भी सेहत नरम हो सकती है।
वृष(Taurus)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/hQPq6ytjSwa0chtAiXoc.jpg)
ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
वृष राशि वालों को आज के दिन अधिक क्रोध आने की आशंका है। कार्यक्षेत्र में कार्य को पूर्ण करने के लिए सर्वप्रथम मनोबल मजबूत रखना है, जिससे सभी कार्य आसानी से पूर्ण हो जाएंगे।
युवा वर्ग आय के स्रोत तलाशते हुए नजर आने वाले हैं, अपनी कोशिश जारी रखें क्योंकि आपको अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है।
नया व्यापार शुरू करने जा रहे हैं, तो पहले रणनीति तैयार कर लेनी चाहिए, उसके बाद ही कार्य का प्रारम्भ करें।
शारीरिक थकान रहेगी इसको दूर करने के लिए मेडिटेशन का सहारा लेना उत्तम होगा। किन्ही कारणों से घर से बाहर जाते हैं तो सिर का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि चोट लगने की आशंका है।
मिथुन (Gemini)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ePNgqZz5PX4obXL5k3kG.jpg)
का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
मिथुन राशि वालों को भाग्य का सपोर्ट मिलेगा, आज आप कठिन कार्य को पूरा कर पाने में सफल रहेंगे, वहीं दूसरी ओर कार्यों के प्रति अहंकार की भावना नहीं लानी है, ओवर कॉन्फिडेंस वर्तमान समय के लिए ठीक नहीं है।
शिक्षा क्षेत्र से संबंधित कार्यरत लोग खासकर जो प्राइवेट सेक्टर में हैं उनके लिए दिन थोड़ा कष्टदायक रह सकता है। आज भी व्यापारियों को उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे।
जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, आप दोनों देव दर्शन के लिए भी जा सकते हैं।
त्वचा से संबंधित रोगों के प्रति सावधान रहना होगा, साथ ही मां को खाना बनाते समय सजग रहने की सलाह दे।
कर्क (Cancer)
ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
कर्क राशि के शोधपरक कार्यों से जुड़े लोगों का दिन उत्तम रहने वाला है, वहीं दूसरी ओर चोट-चपेट और गहन चिंतन से बचना चाहिए। जो लोग राइटिंग से संबंधित कार्य करते हैं और कोई लेख या बुक लिखना प्रारंभ करना चाहते हैं उनके लिए आज का दिन शुभ है।
सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों को कठोर मेहनत के बाद अच्छे परिणाम घोषित होंगे। काम से मिलने वाली असफलता के कारण व्यापारी वर्ग का मन दुखी रहेगा।
गृहणियां को आज के दिन रोजाना से अधिक कार्यभार संभालना पड़ सकता है। वही आप परिवार व मित्रों के सामने अपनी बात खुल कर रख सकते है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे तो मांसपेशियों में दर्द रहने वाला है, इससे छुटकारा पाने के लिए मालिश का सहारा लेना चाहिए।
सिंह (Leo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/qJbV5GbiGscUcH4wAlKf.jpg)
मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
सिंह राशि वालों को अपने नियमों को सुनिश्चित कर लेना आपके लिए उत्तम रहेगा। सकारात्मक ग्रहों का प्रभाव आपके कार्यक्षेत्र को बढ़ाने वाला है वहीं दूसरी ओर ऑफिस के वरिष्ठों, उच्चाधिकारी व बॉस इन सभी को प्रसन्न रखना होगा।
सहकर्मी और अपने अधीनस्थों पर अत्यधिक क्रोध करने से बचना चाहिए क्योंकि आज आपके बर्ताव के कारण कार्य पर विराम लगने की आशंका है।
युवा वर्ग टेक्नोलॉजी ज्ञान लेने के लिए उत्सुक नजर आने वाले हैं, आज आपको ज्ञानार्जन का मौका मिलने वाला है।
जिन लोगों का खाने में परहेज चल रहा है उन लोगों को तेल मसाले वाले खाने से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
कन्या (Virgo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/9U11LFE5YBP0NnztqlYB.jpg)
ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
कन्या राशि के लोगों को धार्मिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर भाग लोना चाहिएक्योंकि ग्रहों की स्थिति इस ओर बढ़ने का संकेत दे रही हैं। धर्म-कर्म को करते हुए अपने पुण्य को संचित करना होगा, वहीं दूसरी ओर किसी प्रकार का दान करना भी बेहतर साबित होगा।
व्यापारी वर्ग को गुप्त शत्रुओं से अलर्ट रहना होगा, वो आपके लिए कोई समस्या पैदा कर सकते है।
परिवार में आपकी धाक मजबूत होगी। कपल्स के बीच चल रहा विवाद समझौते की स्थिति में आकर खत्म होता दिखाई दे रहा है।
स्वास्थ्य की बात करें तो फिटनेस को बरकरार रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए।
तुला (Libra)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/fHoFJz6Uo1GYpFTVQHED.jpg)
रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
तुला राशि के लोग मानसिक रूप से अशांत रह सकते हैं, जिसका कारण कार्य का अत्यधिक दबाव हो सकता है, परेशान न होते हुए कार्यों का निपटारा करना चाहिए। कार्यक्षेत्र में आपको नवीन अवसर मिलने की संभावनाएं बनी हुई है।
व्यापार में आ रही बाधाएं सब दूर होती नजर आ रही हैं, कोई नया प्रस्ताव भी आ सकता है जो की भविष्य के लिए लाभकारी होगा।
विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई पर पूरा फोकस करेंगे। यदि संभव हो तो गाय को रोटी खिलाएं उनकी चारे की व्यवस्था भी कर सकते हैं।
स्वास्थ्य की दृष्टि से आज के दिन रक्त-सम्बन्धी इंफेक्शन को लेकर सचेत रहना होगा।
वृश्चिक (Scorpio)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/Fy96zFCdizsgBHU0BBch.jpg)
तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
वृश्चिक राशि के लोगों को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें क्योंकि वाणी एकमात्र ऐसा साधन है जो नेटवर्क को मजबूत करने में सहायक होगा।
व्यापारिक स्थितियों की बात की जाए तो आज मेडिकल से संबंधित कारोबार करने वालों को लाभ होगा।
युवा वर्ग का पढ़ाई में मन कुछ कम लगेगा इसलिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आज किसी पुराने मित्र से बात हो सकती है और ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा।
शारीरिक स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। खान-पान का विशेष तौर पर ध्यान रखें, जो लोग अधिकतर खाना स्किप कर देते है उनको थोड़ा-थोड़ा मगर दिन भर कुछ न कुछ खाते रहना होगा।
धनु (Sagittarius)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/S0lXREUQOUyY9vpu6uFq.jpg)
ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
धनु राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा, जहां एक ओर दिन की शुरुआत में कार्यों की झड़ी लगी रहेगी लेकिन दिन के मध्य तक आपको आराम मिलता भी दिखाई दे रहा है।
कार्यक्षेत्र में अधीनस्थों पर बेवजह का हुक्म चलाना भारी पड़ सकता है, वहीं दूसरी ओर छोटी-छोटी बातों को तूल न दें राई का पहाड़ बनने की आशंका है।
छोटे भाई-बहन के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और पारिवारिक लोगों से तालमेल बनाकर चलें क्योंकि नकारात्मक ग्रहों की स्थितियों अनबन करा सकती है।
सेहत में मनचाहा भोजन करने का मौका मिलेगा, भोजन कितना ही पसंदीदा क्यों न हो आपको ओवर ईटिंग करने से बचना है।
मकर (Capricorn)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/a8iPWgO5rDtp6I0vTD8V.jpg)
भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
मकर राशि वालों को अपने कार्यों को प्राथमिकता दें, ऑफिशियल कार्यों को तुरंत के तुरंत निपटाने का प्रयास करें इसे पेंडिंग लिस्ट में न जोड़े।
कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियों को बोझ समझने से बचना चाहिए, आपको सलाह दी जाती है कि जो भी कार्य करें उसमें प्रस्ताव को प्रमुखता दे।
पार्टनरशिप में कारोबार करने वाले अपने पार्टनर से कोई बात छिपाएं नहीं अन्यथा वह इस बात पर नाराज हो सकते हैं।
सेहत की बात करें तो आपको अपने स्वास्थ्य के साथ कोई भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
कुंभ (Aquarius)
गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
कुंभ राशि के लोगों को रोग और मानसिक स्थिति में चल रही उथल-पुथल में शांति मिलेगी। कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी, ऑफिशियल कार्य अधिक रहेंगे। नये कार्य के नए मार्ग भी नजर आएंगे।
जो लोग दूध डेयरी से संबंधित कारोबार कर रहे है, उनको आज छोटे-मोटे मुनाफे हाथ लगेगें।
विद्यार्थी वर्ग क्रिएटिविटी के साथ-साथ अध्ययन पर भी ध्यान दें। परिवार के सदस्यों के साथ संध्या आरती में हिस्सा ले और श्री हनुमान जी को भोग भी लगाएं।
हेल्थ की बात करें तो यदि किसी तरह की सर्जरी कराना चाहते हैं, तो यह समय आपके लिए ठीक नहीं है।
मीन (Pisces)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ecslZzOJKpkG37K5EQbT.jpg)
दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
मीन राशि के लोगों का आज के दिन खर्च कुछ अधिक रहने वाला है। ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए हैं आपको सलाह दी जाती है की नॉलेज को अपडेट करने के लिए कोई कोर्स या पुस्तक आदि खरीद सकते हैं।
कार्यक्षेत्र में कार्य सफलतापूर्वक हो जाएंगे। बिजनेस में अच्छे व बड़े मुनाफे हाथ लगने की संभावना है।
घर का माहौल खराब होने की आशंका है। जीवनसाथी से किसी बात पर खटास पैदा न हो इसलिए आज बहसबाजी से बचे।
स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहना होगा, नशे से संबंधित चीजों से दूर रहना चाहिए।