/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/rashifal-30-july-2025-07-29-22-37-37.jpg)
Aaj ka Rashifal 30July2025:बुधवार को श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है, जो रात 02:42 बजे तक रहेगी, इसके बाद सप्तमी तिथि प्रारंभ होगी। यह दिन धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं। पंचांग के अनुसार, हस्त नक्षत्र और सिद्ध योग के कारण यह दिन शुभ कार्यों जैसे गृह प्रवेश, खरीदारी, या धार्मिक अनुष्ठानों के लिए उपयुक्त है। हालांकि, राहुकाल, गुलिक काल, और यमघंट काल में शुभ कार्यों से बचना चाहिए। चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा, जो मानसिक स्थिरता और विश्लेषणात्मक कार्यों के लिए अनुकूल है। यह दिन वर्षा ऋतु और विक्रम संवत 2082 (शक संवत 1947) में आता है। कर्क राशि के शोधपरक कार्यों से जुड़े लोगों का दिन उत्तम रहने वाला है। जो लोग राइटिंग से संबंधित कार्य करते हैं और कोई लेख या बुक लिखना प्रारंभ करना चाहते हैं उनके लिए आज का दिन शुभ है। सिंह राशि के लोगों को अहंकार से दूर रहना है, कार्यस्थल पर सभी के साथ मिलजुलकर रहने का प्रयास करें। सहकर्मी संग ईगो क्लेश होने की आशंका है। करियर, स्वास्थ्य, प्रेम और धन के लिहाज से कैसा रहेगा? आपकी राशि के लिए आज का दिन कितना विशेष है, पढ़ें 12 राशियों का राशिफल? पढ़ें दैनिक राशिफलः-
मेष (Aries)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/mAByAFALZtvG4xz3eJmq.jpg)
अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो
मेष राशि वालों की सलाह से दूसरों की समस्याओं का समाधान हो सकता है, इसलिए सोच समझकर ही दूसरों को सलाह दें।
ऑफिशियल कार्य को लेकर सहकर्मी के साथ तालमेल बनाकर रखना होगा, क्योंकि कार्य में गड़बड़ी की वजह से मूड ऑफ हो सकता है।
जो विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं, उनको अपने कमजोर विषयों पर वर्तमान समय में ध्यान देना चाहिए। संध्या के समय परिवार मिलकर आरती व भगवत् भजन अवश्य करें।
स्वास्थ्य आज सामान्य रहने वाला है, यदि काफी दिनों से व्यवस्थित दिनचर्या का पालन कर रहे थे, तो आज मौज मस्ती के चक्कर में भंग भी कर सकते हैं।
वृष(Taurus)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/hQPq6ytjSwa0chtAiXoc.jpg)
ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
वृष राशि के लोगों के मन में कई सकारात्मक विचार मन में आएंगे, जिसको देखते हुए भविष्य के लिए अच्छी प्लानिंग कर सकते हैं।
ऑफिस में कड़ी मेहनत करते हुए कार्यों को पूरा करना होगा, इससे आपके कार्यों में पॉजिटिव रिजल्ट प्राप्त होंगे। व्यापार से जुड़े लोगों के लिए दिन संतोषजनक रहेगा।
अविवाहित लोगों को विवाह के लिए प्रपोजल मिल सकता है।
पेट संबंधित दिक्कत से परेशान होने की आशंका है, अगर आप भोजन करने के बाद तुरन्त सो जाते है तो इस आदत को त्याग दें।
मिथुन (Gemini)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ePNgqZz5PX4obXL5k3kG.jpg)
का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
मिथुन राशि वालों के कुछ काम बनते-बनते रुक सकते हैं, लेकिन आपको परेशान नहीं होना है बल्कि धैर्य का परिचय देना होगा।
ऑफिशियल कार्यों में अपनी प्रबंधन क्षमता दिखाने का समय आ गया है। व्यापारियों को धन के मामले में थोड़ा सतर्क रहना होगा। एटीएम, ई-वॉलेट या चेक आदि का उपयोग करते समय सावधानी बरते।
जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। कपल्स के लिए रुठने मनाने वाला दिन रहने वाला है।
पैरों में दर्द को लेकर परेशान हो सकते हैं, कोशिश करें कि आज के दिन दौड़ भाग वाले काम न करें।
कर्क (Cancer)
ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
कर्क राशि के शोधपरक कार्यों से जुड़े लोगों का दिन उत्तम रहने वाला है। जो लोग राइटिंग से संबंधित कार्य करते हैं और कोई लेख या बुक लिखना प्रारंभ करना चाहते हैं उनके लिए आज का दिन शुभ है।
कार्यक्षेत्र की बात करें तो कार्य को पूरा करने में थोड़ा विलंब जरूर हो सकता है, लेकिन अंततः कार्य अवश्य बनेंगे। छोटे व्यापारियों को धन से संबंधित चिंताओं में कुछ राहत मिलने की संभावना है, ग्राहकों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। पारिवारिक वातावरण को प्रफुल्लित बनाए रखना आपके लिये लाभदायक साबित हो सकता है।
आंखों से पानी गिरना व जलन जैसी समस्या होने की आशंका है, इसलिए मोबाइल, टीवी एवं लैपटॉप का प्रयोग कम करें।
सिंह (Leo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/qJbV5GbiGscUcH4wAlKf.jpg)
मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
सिंह राशि के लोगों को अहंकार से दूर रहना है, कार्यस्थल पर सभी के साथ मिलजुलकर रहने का प्रयास करें। सहकर्मी संग ईगो क्लेश होने की आशंका है।
होटल व रेस्टोरेंट का व्यापार करने वालों के लिए दिन महत्वपूर्ण है, ग्राहको की आवाजाही में वृद्धि के साथ अच्छा मुनाफा कमाने का भी अवसर मिलने वाला है।
परिवार में वाणी के माध्यम से किसी का दिल न दुखे इस पर निगाह बनाए रखें, अनजाने में दूसरों को वाणी के माध्यम से चोट पहुंचा सकते हैं।
स्वास्थ्य की दृष्टि से साइटिका और कमर दर्द परेशान कर सकता है।
कन्या (Virgo)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/9U11LFE5YBP0NnztqlYB.jpg)
ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
कन्या राशि के लोगों को दिन की शुरुआत माता-पिता के आशीर्वाद से करनी चाहिए, साथ ही उनकी आवश्यकताओं पर भी ध्यान दें।
कार्य व्यवस्था एवं अधिकता के कारण मेंटल प्रेशर अधिक रहेगा, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि उच्चाधिकारी से इस विषय पर चर्चा करनी चाहिए, वह समस्याओं को समझते हुए कोई सुझाव अवश्य देंगे।
परिवार में किसी का स्वास्थ्य खराब होने से भागदौड़ व धन खर्च होने की आशंका है।
फिसलने वाली जगहों पर संभल कर चलें गिर कर चोट लग सकती है, तो वहीं वाहन प्रयोग में भी सावधानी बरतने की जरूरत है।
तुला (Libra)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/fHoFJz6Uo1GYpFTVQHED.jpg)
रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज के दिन किसी तुला राशि वाले घर हो या बाहर सभी आयामों में बैलेंस बनाए रखने का प्रयास करें, दोनों ही जगहों पर आपकी उपस्थिति महत्वपूर्ण होगी।
ऑफिशियल पॉलिटिक्स से बच कर रहना होगा, कुछ लोग पीठ पीछे बॉस से आपकी बुराई कर सकते हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहें।
व्यापार से जुड़े लोगों को कानूनी दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है, थोड़ा धैर्य से काम लें किसी भी विवाद में पड़ने से पहले हर पहलू पर गौर से विचार करें।
स्वास्थ्य की बात करें तो फिटनेस को बरकरार रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए।
वृश्चिक (Scorpio)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/Fy96zFCdizsgBHU0BBch.jpg)
तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
वृश्चिक राशि के लोग आज अचानक से आर्थिक लाभ होने के अवसर बन रहे हैं, इसलिए आपको इन अवसरों को गंवाना नहीं चाहिए बल्कि मिलने वाले अवसरों को भुनाना होगा।
ऑफिस में सहकर्मियों और अधिकारियों से वैचारिक मतभेद होने की आशंका है। व्यापारियों का रुका हुआ पैसा मिल सकता है, पैसा या उधारी में समान दे रखा हो तो आज रिमाइंड करा दें।
दिनचर्या को व्यवस्थित करें, योग व व्यायाम करने के लिए समय उपयुक्त है। नकारात्मक ग्रहों का प्रभाव दांपत्य जीवन में कुछ तनाव दे सकता है।
सेहत में जो भी समस्याएं हैं उसका कहीं न कहीं संबंध मानसिक तनाव से रहेगा अर्थात तनाव के कारण कुछ इनडायरेक्ट कष्ट होने की आशंका है।
धनु (Sagittarius)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/S0lXREUQOUyY9vpu6uFq.jpg)
ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
धनु राशि के वाले आज के दिन सकारात्मक विचारों को महत्व देते हुए सभी के साथ हंसी-मजाक करना चाहिए, जिससे घर का माहौल हल्का-फुल्का रहे और खासतौर आप प्रसन्न रहें यह बेहद जरूरी है।
सरकार के द्वारा चलाए गए नियमों का उल्लंघन करने से बचना होगा। व्यवसाय में जोखिम पूर्ण कार्यों में धन लगाना हानिकारक हो सकता है।
घर में बड़े-बुजुर्ग का सम्मान और उनकी सेवा करने का मौका बिल्कुल नहीं छोड़ना चाहिए, उनका आशीर्वाद आपके लिए उन्नति के द्वार खोलने वाला हो सकता है।
स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा गंभीर रहना होगा क्योंकि ग्रहों की स्थिति इस दौरान परेशान कर सकती है।
दिखाते रहें।
मकर (Capricorn)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/a8iPWgO5rDtp6I0vTD8V.jpg)
भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
मकर राशि वाले एक बात को गांठ बांध लें, कि ऑफिस में बॉस की हर बात को गंभीरता से ले और उनके दिये हुए कार्यों को तुरंत निपटाने का प्रयास करें।
कार्यक्षेत्र में दृढ़ आत्मविश्वास और मनोबल से सभी कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा कर सकेंगे। व्यापारी वर्ग आर्थिक मामलों में योजना बना सकते हैं साथ ही धन लाभ होने की भी संभावना दिखाई दे रही है।
परिवार की बात करें तो जीवनसाथी से किसी बाहरी व्यक्ति के कारण बहसबाजी होने की आशंका है।
वे लोग जो बीमारियों के चलते काफी समय से परेशान हैं वह किसी अन्य डॉक्टर की सलाह जरूर ले क्योंकि इस बार पैथी बदलने से आपको आराम मिलने की संभावना है।
कुंभ (Aquarius)
गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज के दिन कुंभ राशि वालों को अपनी एनर्जी को बचाकर रखना है, वर्तमान समय में इसका संचय आवश्यक है। खरीदारी का अगर प्लान है तो आप इसको टाल देना चाहिए।
ऑफिस के महत्वपूर्ण कार्यों में सावधानी तथा जल्दबाजी में निर्णय न लेते हुए धैर्य पूर्वक निर्णय लेना चाहिए। लोहे से संबंधित व्यापार करने वालों को घाटे का सामना करना पड़ सकता है।
विद्यार्थियों के लिए यह दिन संघर्ष पूर्ण रहेगा। महिलाओं को कमर दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। मित्रों के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा।
सेहत की बात करें तो तत्कालीन रोगों से मुक्ति मिलेगी तथा जटिल एवं पुराने रोगों में अपेक्षित सुधार भी होगा।
मीन (Pisces)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ecslZzOJKpkG37K5EQbT.jpg)
दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
मीन राशि वाले बड़े बुजुर्गों को सम्मान दें, उनका आशीर्वाद लेने के बाद ही घर से बाहर जाएं। घर के छोटों को भी यही शिष्टाचार सिखाएं।
यदि आप कोई नया व्यवसाय करना चाहते हैं तो पूरी तरह से सावधानी रखें क्योंकि ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपके कार्यों में विघ्न या रुकावट आने की आशंका है।
परिवार की बात करें तो बड़े भाई का सम्मान करें, अपने महत्वपूर्ण निर्णय में उनसे सलाह मशविरा जरुर लें।
वर्तमान समय को देखते हुए अपने स्वास्थ्य पर पैनी निगाह बनाएं रखनी है, खानपान में लापरवाही आपको परेशान कर सकती है।
daily horoscope July 2025 | daily horoscope | rashifal today | astrology news Today rashifal prediction