Advertisment

Aaj ka Rashifal: कन्या, मेष, वृश्चिक राशि वालों को धनलाभ का योग, इस राशि वालों को मिलेंगे नए अवसर

ग्रहों की चाल को देखते हुए रविवार का दिन सभी राशियों के लिए मिश्रित फलदायी रहेगा। मानसिक स्थिति अच्छी रखने के लिए मिथुन राशि के लोगों को दिन की शुरुआत गणेश जी की आराधना से करनी चाहिए।

author-image
Pandit Shashishekhar Tripathi
Rashifal 10Aug
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Aaj ka Rashifal 10AUG2025:भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और रविवार का दिन है। नक्षत्र धनिष्ठा, योग शोभन, सूर्योदय सुबह 5:38 बजे, सूर्यास्त शाम 6:42 बजे, चंद्रोदय रात 7:55 बजे, और चंद्रमा कुंभ राशि में रहेगा। राहुकाल शाम 5:25 से 7:05 बजे तक रहेगा, जिसमें शुभ कार्य वर्जित हैं। इस दिन सूर्य पूजा और जल अर्पण शुभ माना जाता है। राहुकाल में यात्रा और महत्वपूर्ण कार्यों से बचें।मानसिक स्थिति अच्छी रखने के लिए मिथुन राशि के लोगों को दिन की शुरुआत गणेश जी की आराधना से करनी चाहिए, उन्हें पुष्प अर्पण करें और साथ ही कुछ मीठे का भी भोग लगाएं । सिंह राशि वाले आज के दिन को सुख और आनंद के साथ व्यतीत करें, वहीं लग्जरी की ओर मन और दिमाग दोनों का झुकाव रहने वाला है लेकिन खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखना होगा।वृष राशि के लोग वाणी में कठोरता बिल्कुल न आने दे, क्योंकि ग्रहों की स्थिति वाणी में कठोरता ला सकती है जिसका आपको ध्यान रखना होगा। इसका प्रभाव करियर से लेकर घर तक देखने को मिल सकता है। जीवन के अन्य आयामों के मामले में कैसा रहने वाला है। आपका आज का दिन? पढ़ें आज का राशिफलः-

मेष (Aries)
मेष (Aries)

अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो

ग्रहों की स्थिति मेष राशि के लोगों के जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव लाएगी, जिससे मन में आनंद का संचार होगा। 

कर्मचारियों के प्रति कुछ शंका की भावना उत्पन्न हो सकती है। जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं, उन्हें व्यापारिक मामलों को को लेकर पार्टनर से मीटिंग करनी चाहिए। 

Advertisment

परिवार में सभी के साथ प्रेम पूर्ण तरीके से बात करें, क्योंकि अनावश्यक रूप से कठोर वचन सामने वाले को दुखी कर सकता है साथ ही घर में अग्नि दुर्घटना को लेकर भी सचेत रहें। 

एसिडिटी की समस्या हो सकती है खानपान का ध्यान रखें, बहुत ज्यादा ऑयली फूड खाने से बचना होगा। 

वृष(Taurus)
वृषभ (Taurus)

ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

Advertisment

वृष राशि के लोग वाणी में कठोरता बिल्कुल न आने दे, क्योंकि ग्रहों की स्थिति वाणी में कठोरता ला सकती है जिसका आपको ध्यान रखना होगा। इसका प्रभाव करियर से लेकर घर तक देखने को मिल सकता है। 

बॉस की नाराजगी उन्नति के रास्ते में बाधा ला सकती है, उनको बातों को नजरअंदाज न करें। जो व्यापारी प्रॉपर्टी बेचना या खरीदना चाहते हैं, उन्हें इससे जुड़ा कोई भी त्वरित निर्णय लेने से बचना चाहिए।

घरेलू वातावरण प्रफुल्लित रहेगा, घर के वरिष्ठ एवं वृद्ध लोगों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है। 

Advertisment

सेहत आज के दिन ठीक ठाक रहेगी। यात्रा अधिक करने के कारण थकान का अनुभव हो सकता है।

मिथुन (Gemini)
मिथुन (Gemini)

का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह

मानसिक स्थिति अच्छी रखने के लिए मिथुन राशि के लोगों को दिन की शुरुआत गणेश जी की आराधना से करनी चाहिए, उन्हें पुष्प अर्पण करें और साथ ही कुछ मीठे का भी भोग लगाएं । 

ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो आज एक बात ध्यान रखने वाली है कि विरोधी लोग आपके विरुद्ध षड्यंत्र करने से नहीं चूकेंगे लेकिन धैर्य के साथ कार्य करना होगा। 

पारिवारिक मामलों में कुछ विशेष सजगता बरतनी होगी क्योंकि ग्रहों की स्थिति घर में कलह करा सकती हैं।

 नसों में खिंचाव व दर्द जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है, ऐसी स्थिति में लापरवाही न करें। 

 कर्क (Cancer)

कर्क (Cancer)

ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

आज के दिन कर्क राशि वालों को चिंता रहेगी कि कामकाज में कैसे तेजी लाई जाए इसको लेकर प्लानिंग करें। जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उनको भी रोजगार में बढ़ोत्तरी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।

ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो बॉस की सलाह से कार्यों में लाभ प्राप्त होता दिखाई दे रहा है। 

विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें क्योंकि इस समय पढ़ाई में मन कम लगेगा जिससे आगे दिक्कत हो सकती है। जीवनसाथी के साथ छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद होने की आशंका है। 

 सेहत का ध्यान रखें बीमार चल रहें लोगों का शारीरिक कष्ट अधिक हो सकता है। 

सिंह (Leo)
सिंह (Leo)

मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

सिंह राशि वाले आज के दिन को सुख और आनंद के साथ व्यतीत करें, वहीं लग्जरी की ओर मन और दिमाग दोनों का झुकाव रहने वाला है लेकिन खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखना होगा।

 ऑफिस में वर्तमान समय से चल रही विपरीत परिस्थितियों में सुधार होने के बावजूद आपको धैर्य बनाये रखना है। खुदरा व्यापारियों को लाभ में वृद्धि होगी। 

मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा और बिगड़े संबंध अच्छे होगें। माता पक्ष से अपेक्षित सहयोग मिलने की संभावना है। दिन के अंत तक पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ेगी।

 हेल्थ की बात करें तो पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा साथ ही प्रतिरोधक क्षमता को बनाएं रखने के लिए दिनचर्या व्यवस्थित करें। 

कन्या (Virgo)
कन्या (Virgo)

ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

कन्या राशि वाले आज के दिन धर्म-कर्म करते रहें वहीं जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले तो उसे भी हाथ से जाने न दें। 

ऑफिशियल कार्यों में बदलाव के योग बन रहे हैं, संभवतः शुभ परिणाम मिलने की संभावना है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को मुनाफा हाथ लगेगा, कीटनाशक चीजों का बिजनेस करने वाले सजग रहें। 

संतान के भविष्य के लिए निवेश करने का प्लान बना सकते हैं, यदि संतान छोटी है तो उसकी शिक्षा की प्लानिंग करना चाहिए। 

सेहत की बात करें तो आज भी बीपी के मरीज सचेत रहें, इसके अलावा ऊंचाई में काम करते समय अलर्ट रहें गिर कर कमर में चोट लग सकती है। 

तुला (Libra)
तुला (Libra)

रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

तुला राशि जो लोग पेशे से अधिवक्ता है ज्ञान के माध्यम से धनार्जन करते हैं, उन्हें किसी को भी बहुत सोच समझकर सलाह देनी होगी।

ऑफिशियल कार्य सुचारु रूप से पूर्ण होते नजर आएंगे, वहीं अन्य तरीके से भी लाभ प्राप्त होगा। ट्रांसपोर्ट का व्यापार करने वालों को इस समय लाभ की मात्रा पहले से कम होगी। 

घर के छोटे-छोटे कामों में धन आवश्यकता से अधिक खर्च होने से मन परेशानियों से घिर सकता है। 

स्वास्थ्य की दृष्टि से बदलते मौसम की वजह से यदि स्वास्थ्य में गिरावट होती है, तो उसे कतई नजरअंदाज न करें, ग्रहों की स्थिति आपको रोग की चपेट में ले सकती है। 

वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक (Scorpio)

तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

वृश्चिक राशि के लोग  मन को उदास बिल्कुल न होने दें, यदि किसी बात को लेकर मन उदास है तो उसे दरकिनार करते हुए प्रसन्न रहना होगा।

 ऑफिशियल कार्यों में बिल्कुल लापरवाही न बरतें और विवाद से भी बचना होगा अन्यथा गंभीर हानि हो सकती है। व्यवसाय में प्रतिद्वंद्विता होते हुए भी धन लाभ में कमी नहीं होगी।

घरेलू जीवन में विवादास्पद का वातावरण शांति को भंग कर सकता है इसलिए मधुरता बनाए रखने के लिए एक दूसरे को समझना अति महत्वपूर्ण है। 

 जिन लोगों को कोलेस्ट्रॉल की समस्या है वह खान-पान में चिकनाई की मात्रा कम कर दें। 

धनु (Sagittarius)
धनु (Sagittarius)

ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

आज के दिन धनु राशि के लोगों को मिला-जुला फल प्राप्त होगा, कभी दूसरों के व्यवहार से अप्रसन्नता होने पर क्रोध से भर जाएंगे तो कभी किसी सहयोगी के अच्छे व्यवहार से प्रसन्न चित्त और प्रफुल्लित होंगे।

 नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के आय में वृद्धि होने की पूर्ण संभावना है। व्यावसायिक परेशानियां बढ़ेगी अतः सतर्क होकर कोई निर्णय लें अन्यथा हानि होने की पूर्ण संभावना बनी हुई है। 

छोटे भाई या छोटे भाई तुल्य के साथ संबंधों में प्रगाढ़ आएँगी। जीवनसाथी का स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है, जिसको लेकर मानसिक परेशानी होगी। 

जिन लोगों को अल्सर की समस्या है, उनको बहुत अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है। 

मकर (Capricorn)
मकर (Capricorn)

भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

आज के दिन मकर राशि वालों को अनेक तरह के अवरोध व झंझट के चलते कार्य बाधित होता नजर आएगा। दिमाग में भी अनेक प्रकार की शंकाओं का जन्म होगा, इस ओर पैनी निगाह बनाएं रखनी है। 

ऑफिशियल कार्यों को कैसे पूरा किया जाए इसकी प्लानिंग दिन के प्रारम्भ से ही शुरू कर देनी चाहिए। 

व्यवसाय वर्ग से जुड़े लोगों को आज सचेत रहकर काम करना चाहिए, नहीं तो कोई विवादास्पद मामला होने से व्यापार में बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

हेल्थ की बात करें तो रोज की भांति आज भी बैक पेन को लेकर अलर्ट रहें। 

कुंभ (Aquarius)

गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

कुंभ (Aquarius)

कुंभ राशि के लोगों को आपसी विरोध का सामना करना पड़ेगा। विरोध के साथ-साथ टीम के लोग भी पूरा सहयोग नहीं करेंगे, इस बात की भी आशंका है कि कोई अपना ही विश्वासघात कर जाए। 

ऑफिस में टीम को लीड करते हैं तो टीम के हर सदस्य से प्रेम से बचें, अन्यथा उनके विरोध का सामना करना पड़ सकता है। व्यापारियों के लिए दिन सामान्य है, अधीनस्थ के साथ अच्छा व्यवहार करें। 

पारिवारिक सदस्यों के बीच मनमुटाव होने की आशंका है, दूसरों के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करें।

स्वास्थ्य की दृष्टि से भोजन में बहुत अधिक मिर्च-मसाले से बचना चाहिए, एसिडिटी की समस्या हो सकती है। 

मीन (Pisces)
मीन (Pisces)

दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची

मीन राशि वाले योग, ध्यान का सहारा लेते हुए मन को संयमित करने पर ध्यान दें, ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए स्वभाव में कठोरता बने रहने की आशंका है। 

कार्यक्षेत्र में कार्यों को करने में आलस्य से बचना होगा अन्यथा बनते हुए कार्य भी रुक सकते हैं। व्यापारी वर्ग धन संबंधित मामलों में सावधानी रखें, अन्यथा किसी को दिया गया पैसा डूब सकता है। 

विद्यार्थियों को सजग रहना होगा, क्योंकि ग्रहों की स्थिति अध्ययन में व्यवधान ला सकती हैं। परिवार की बात करें तो  पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। 

रोग से बचने के लिए संभव प्रयास करना अति आवश्यक है, अन्यथा वह रोगों को न्योता देने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे। 

daily horoscope Aug 2025 | daily horoscope | rashifal today |  astrology news Today rashifal predictiondaily news India | rashifal today 

daily news India daily horoscope rashifal today astrology news Today rashifal prediction daily horoscope Aug 2025
Advertisment
Advertisment