/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/gbI33T3DulrXK2O6WKd4.jpg)
कन्या
ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज आपको ध्यान खुद को बेहतर बनाने में लगाना होगा, दूसरों की कमियां गिनने से अच्छा है कि अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाया जाए, इससे प्रगति होगी।कार्यस्थल पर मेहनत तो अधिक करनी पड़ेगी लेकिन उसका पूरा फल मिलना थोड़ा कठिन लग सकता है, फिर भी हिम्मत और निरंतर प्रयास से बदलाव जरूर आएगा।
ऑफिस के माहौल में काम करते समय सहकर्मियों से मध्यम व्यवहार रहेगा, कभी सहमति तो कभी असहमति के पल आ सकते हैं, लेकिन पेशेवर रवैया रखें।
व्यापारियों के लिए आज कोई बड़ा बदलाव या नई दिशा मिलने की संभावना है, मानसिक रूप से इसके लिए खुद को पहले से तैयार रखना होगा।
विद्यार्थी अगर पढ़ाई में रुचि नहीं ले पा रहे हैं तो उन्हें अपने पसंदीदा विषयों पर ध्यान देना चाहिए ताकि मन फिर से पढ़ाई की ओर लौट सके।
युवा वर्ग के लिए आज खेल और कला जैसे क्षेत्रों में कुछ अवसर बन सकते हैं, जिनका लाभ उठाकर वे अपने करियर की दिशा तय कर सकते हैं।
जीवनसाथी का बढ़ता वजन चिंता का कारण हो सकता है, उन्हें प्रेरित करें और यदि संभव हो तो साथ में वॉक या एक्सरसाइज करने की आदत डालें।
आज घर के लोगों से खुलकर बातचीत करें, फोन और सोशल मीडिया से कुछ दूरी बनाकर परिवार के साथ समय बिताएं, इससे रिश्ते मजबूत होंगे।
पेट से जुड़ी किसी समस्या से परेशान हो सकते हैं, खासकर तैलीय या भारी भोजन लेने से बचें, दिनभर हल्का और संतुलित आहार सबसे बेहतर रहेगा।
आज अचानक गिरकर चोट लगने की संभावना बन रही है, खासकर बाथरूम या सीढ़ियों पर चलते समय सतर्क रहना जरूरी होगा।