Advertisment

Aaj ka Rashifal: बुधवार का दिन कुछ राशियों के लिए शुभ, तो कुछ के लिए व्यापार में घाटा लेकर आएगा, पढ़ें राशिफल

ग्रहों की चाल को देखते हुए बुधवार का दिन सभी राशियों के लिए मिश्रित फलदायी रहेगा। कर्क राशि वाले आज अपने इमोशन को कंट्रोल में रखें, दूसरों के भड़कावे में आने से बचें। व्यापारियों को पुराने ग्राहकों से अच्छा तालमेल बनाना होगा।

author-image
Pandit Shashishekhar Tripathi
Rashifal 13Aug

Aaj ka Rashifal 13 AUG2025:बुधवार को हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है, जो सुबह 06:36 तक रहेगी, इसके बाद पंचमी तिथि प्रारंभ होगी। नक्षत्र उत्तर भाद्रपद सुबह 10:32 तक, तत्पश्चात रेवती नक्षत्र रहेगा। योग धृति दोपहर 04:05 तक, फिर शूल योग रहेगा। करण बालव सुबह 06:36 तक, फिर कौलव और तैतिल रहेगा। सूर्योदय सुबह 05:49 और सूर्यास्त शाम 07:02 बजे होगा। चंद्रोदय रात 09:32 और चंद्रास्त सुबह 09:42 बजे होगा। सूर्य कर्क राशि और चंद्रमा मीन राशि में रहेंगे। राहुकाल दोपहर 12:26 से 02:05 तक रहेगा, इस दौरान शुभ कार्य वर्जित हैं। शुभ मुहूर्त में ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:23 से 05:06, विजय मुहूर्त दोपहर 02:38 से 03:31, और अमृत काल सुबह 06:00 से 07:31 तक रहेगा। इस दिन रक्षा पंचमी और नाग पंचम मनाया जाएगा। बुधवार को भगवान गणेश की पूजा, दूर्वा, मोदक अर्पण और "ॐ गं गणपतये नमः" मंत्र जाप से सुख-समृद्धि प्राप्त होगी।मिथुन राशि के लोग आज के दिन मन को उदास न करें, बल्कि प्रफुल्लता व हर्ष के साथ अपने कार्यों को शुरू करें। ऑफिस में नियमों को अनदेखा करना महंगा पड़ सकता है। कर्क राशि वाले आज अपने इमोशन को कंट्रोल में रखें, दूसरों के भड़कावे में आने से बचें। व्यापारियों को पुराने ग्राहकों से अच्छा तालमेल बनाना होगा नहीं तो वह नाराज हो सकते हैं।जीवन के अन्य आयामों के मामले में कैसा रहने वाला है आपका आज का दिन? पढ़ें आज का राशिफलः- 

मेष (Aries)
मेष (Aries)

अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो

मेष राशि के लोगों के लिए कठिन स्थिति  बनती हुई दिखाई दे रही है। यदि कई दिनों से ऑफिस लेट पहुंच रहें हैं, तो इस बात पर बॉस कठोर व्यवहार अपना सकते हैं। 

व्यापारियों को जनसंपर्क बढ़ाने के लिए लोगों से कम्यूनिकेशन बनाए रखना है, बड़े ग्राहकों से बातचीत करते रहें।  

Advertisment

आज के दिन परिवार से संबंधित महत्वपूर्ण फैसले लेने से बचना चाहिए, उसे आगे के लिए टाल देने बेहतर होगा, यदि बहुत जरूरी है तो परिवार के सभी सदस्यों की राय जरूर लें।

सेहत की बात करें तो करंट व धारदार चीजों के प्रति अलर्ट रहना है, खासकर बिजली का कार्य करने वालों को अलर्ट रहना होगा। 

वृष(Taurus)
वृषभ (Taurus)

ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

Advertisment

आज के दिन ग्रहों की स्थिति धन के मामले में वृष राशि के लोगों के लिए कुछ अनुकूल नहीं चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर कार्यस्थल पर वैचारिक मतभेदों से बचना चाहिए। 

नौकरी पेशे से जुड़े लोग अपनी योग्यता एवं परिश्रम के बल पर ऑफिशियल कार्य को पूरा कर पाने में सक्षम होंगे। छोटे व्यापारियों को लाभ मिल सकता है, सरकारी नियमों का विशेष कर पालन करें। 

दांपत्य जीवन में यदि तनाव चल रहा है तो अब स्थितियों में सुधार आएगा, दूरियों को कम करने की योजना बनाएं। 

Advertisment

सेहत में आज अस्थमा रोगियों को मौसम के बदलाव के चलते परेशान होना पड़ सकता है, और सभी के साथ एक मीटर की दूरी बनाए रखें। 

मिथुन (Gemini)
मिथुन (Gemini)

का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह

मिथुन राशि के लोग आज के दिन मन को उदास न करें, बल्कि प्रफुल्लता व हर्ष के साथ अपने कार्यों को शुरू करें। ऑफिस में नियमों को अनदेखा करना महंगा पड़ सकता है। 

सरकारी विभाग से जुड़े लोगों को नई जिम्मेदारी मिलने के साथ-साथ पदोन्नति की संभावना है। बिजनेस करने वालों को सतर्क रहना होगा, खासकर कोई नई डील करने जा रहे हैं तो सजग हो जाए ।

पारिवारिक संबंध ही आपकी पूँजी है, संबंध निभाने के लिए समय और प्रेम दोनों में निवेश करने होंगे। अविवाहितों के लिए नये रिश्ते की बात चल सकती है। 

 हेल्थ में आज किसी भी दवा का प्रयोग करने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट अवश्य जांच लें, एलर्जी हो सकती है। 

 कर्क (Cancer)

कर्क (Cancer)

ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

कर्क राशि वाले आज अपने इमोशन को कंट्रोल में रखें, दूसरों के भड़कावे में आने से बचें। व्यापारियों को पुराने ग्राहकों से अच्छा तालमेल बनाना होगा नहीं तो वह नाराज हो सकते हैं।

ऑफिशियल स्थितियों की बात करें, तो अगर काफी लंबे समय से किसी एक प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहें हैं तो आप उस प्रोजेक्ट से जुड़े कुछ समाचार प्राप्त हो सकते हैं। 

परिवार की बात करें तो पड़ोसियों के साथ विवाद से बचना चाहिए, क्योंकि अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति विवाद कराने वाली चल रही है।

 जिन लोगों को रक्तचाप की समस्या है उन्हें अधिक क्रोध करने से बचना चाहिए, अन्यथा रोग की चपेट में आ जाएंगे। 

सिंह (Leo)
सिंह (Leo)

मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज के दिन सिंह राशि के लोगों को घर हो या बाहर सभी बड़े बुजुर्ग व गुरुजनों का सम्मान करना होगा, साथ ही छोटी-छोटी खुशियों में प्रसन्न रहें। 

ऑफिस में सहकर्मियों से अपनी बात मनवाने के लिये दबाव न डालें, अन्यथा उनकी ओर से तीखी प्रतिक्रिया मिल सकती है। व्यापारिक मामले में आपकी सूझबूझ आज बहुत काम आएगी जिसके चलते बिगड़े हुए कार्य को झट से बनाकर अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे। 

विद्यार्थियों को सारा फोकस पढ़ाई पर करना होगा, साथ ही टीचर का सहयोग भी प्राप्त होगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा वहीं दूसरी ओर सबके साथ मिलकर भजन कीर्तन करें।

 वाहन चलाते समय विशेष अलर्ट रहें, दोपहिया वाहन वाले हेलमेट लगाना न  भूलें। 

कन्या (Virgo)
कन्या (Virgo)

ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

कन्या राशि वालों का मन नकारात्मक प्रवृत्ति को देखकर आकर्षित हो सकता है, ग्रहों की चाल को समझते हुए अनुशासित रहें। 

ऑफिशियल कार्यों में परिवर्तन हो सकता है, लेकिन आपको सभी कार्यों को महत्वपूर्ण समझकर समय पर पूर्ण करने होगें। खुदरा व्यापारियों को व्यापार की टेक्निक को बदलने से अच्छे परिणाम मिलेंगे।

 जो विद्यार्थी  परीक्षा दे चुके है उनको परीक्षा के अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है। नजदीकी संबंधों में खटास आने की आशंका बनी हुई है, इसलिए वर्तमान समय में संबंधों को जोड़कर मजबूत रखना होगा। 

 सेहत में उन लोगों को अधिक सजग रहना होगा जिन लोगों को थायराइड की समस्या है। 

तुला (Libra)
तुला (Libra)

रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

तुला राशि के लोगों को आज एकाग्रता बनाई रखनी है, मन अपने  मार्ग से भटक  सकता है। कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगों को पेंडिंग चल रहे कार्यों को पूरा करने में जी-जान लगानी पड़ सकती है, इसमें सहयोगी भी आपका साथ देंगे। 

फाइनेंस से संबंधित बिजनेस करने वाले व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा। युवा वर्ग कंपटीशन पर भी ध्यान दें, कठोर तप करते हुए विजय का पताका फहरा पाएंगे। 

विद्यार्थी रटने के बजाए विषय को समझने पर ध्यान दें। परिवार की बात करें तो आज घर पर धार्मिक पाठ का आयोजन करना चाहिए।

सेहत में वर्तमान समय में ठंडी चीजों से परहेज करें खासकर बच्चों को आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक से दूर रखना होगा। 

वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक (Scorpio)

तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

 वृश्चिक के लोगों को आज के दिन वाणी पर ध्यान देने की आवश्यकता है ऐसा न हो बातों ही बातों में आप किसी को बुरा बोल दें।

 कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किये जा रहें प्रयास अब रंग लाने वाले हैं, इसलिए निरंतर कठोर परिश्रम जारी रखें, ताकि  समय पर अच्छे रिजल्ट प्राप्त हो सके। कपड़ों का व्यापार करने वालों के दिन कुछ परेशानी भरा हो सकता है। 

 माता-पिता को किसी वस्तु विशेष की आवश्यकता हो तो उनको अवश्य ला कर दें, यदि साथ में रहते हैं तो उनकी सेवा भी करें। 

परिवार के साथ समय बिताना आपके लिए इस समय अच्छा रहेगा, इससे मानसिक शांति मिलेगी।

धनु (Sagittarius)
धनु (Sagittarius)

ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

धनु राशि वालों का दिन कामकाज के लिहाज से सामान्य रहेगा। मौज मस्ती के साथ दिन की शुरुआत करें, साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी प्रसन्न रखें। 

जो लोग नई नौकरी ज्वाइन करने जा रहे हैं, वह माता-पिता का आशीर्वाद लेकर ही निकलें। व्यापारियों के लिए दिन उत्तम है, ग्राहकों की आवाजाही लगी रहेगी। 

फूल व सुगंध से संबंधित व्यापार करने वालों को अधिक लाभ होने की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। 

सेहत की बात करें तो आज आंखों की केयर करनी होगी, ठंडे पानी से दिन में कई बार  आंख धोने से आराम मिलेगा।

मकर (Capricorn)
मकर (Capricorn)

भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

मकर राशि वालों के लिए आज कार्य थोड़ा अधिक रहेगा, इसको लेकर तैयार रहना है, अधिक चिंतन के बजाय यह सोचेंगे, कि कार्य को कैसे सरल तरीकों से किया जाए, तो बेहतर होगा। 

जो भी ऑफिशियल कार्य करें, उसको  रिचेक जरूर कर लें कहीं ऐसा न हो जल्दबाजी के कार्य में कोई कमी रह जाए। व्यापारी वर्ग जिस समस्या को लेकर चिंतित थे, उसका निदान मिलने की संभावना है। 

परिवार के साथ समय बिताना आपके लिए इस समय अच्छा रहेगा, इससे मानसिक शांति मिलेगी।

स्वास्थ्य की दृष्टि से चोट-चपेट से बच कर रहें, सीढ़ियों से उतरते व चढ़ते समय संभल कर चले, गिर कर चोट लगने की आशंका है। 

कुंभ (Aquarius)

गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

कुंभ (Aquarius)

कुम्भ राशि वालों के वह काम पूरे हो सकते हैं, जिन काम को लेकर आप कई दिनों से प्रयास कर रहे हैं लगातार की गई मेहनत प्रगति के द्वार तक पहुंच सकती है, कुल मिलाकर ग्रहीय स्थिति आप पर बोझ बढ़ाकर आपके धैर्य की परीक्षा ले सकती है। 

ऑफिस के जो पेंडिंग कार्य हैं उनको निपटाना ही प्राथमिकता होनी चाहिए, बॉस आपके कामों की रिपोर्ट भी मांग सकते हैं व्यापारी वर्ग  सरकारी नियमों को लेकर सचेत रहें। 

परिवार की बात करें तो आज जीवनसाथी के साथ विवाद होने की आशंका है इसलिए आज के दिन सतर्क रहें।

हेल्थ में लंबी बीमारी से जूझ रहें लोगों को अब आराम मिलना स्टार्ट हो जाएगा। 

मीन (Pisces)
मीन (Pisces)

दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची

मीन राशि के लोगों को आज के दिन मानसिक शांति को प्राथमिकता देनी चाहिए, इसलिए शांत मन के साथ कार्य करिए अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। व्यापारियों को अपने बड़े क्लाइंट या सप्लायरों की समस्याओं को तुरंत दूर करना होगा। 

कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी सभी कार्य सरलता से होते चले जाएंगे साथ ही कुछ ऐसे कामों की प्लानिंग कर सकते हैं, जिनसे आने वाले दिनों में मदद मिले। 

यदि कई दिनों से घर की साफ-सफाई नहीं की है, तो सफाई करके घर की नकारात्मक ऊर्जा को घर से बाहर निकालें।

स्वास्थ्य में चल रही परेशानियां अब ठीक होने लगेंगी, यदि प्रसन्न रहेंगे तो जल्दी ठीक हो जाएंगे।

daily horoscope Aug 2025 | daily horoscope | rashifal today |  astrology news Today rashifal predictiondaily news India | rashifal today : daily horoscope July 2025 not present i

daily horoscope July 2025 daily horoscope astrology news Today rashifal prediction daily horoscope Aug 2025
Advertisment
Advertisment