Advertisment

सूर्यवंशी रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक... मंदिरों में शंखनाद, अयोध्या में जीवंत हुआ त्रेता युग

अयोध्या में रामनवमी के अवसर पर पवित्र सरयू नदी में स्नान के साथ धार्मिक उत्सव का आगाज हो गया है। सुबह से ही देश-विदेश से श्रद्धालु सरयू में आस्था की डुबकी लगाने के लिए घाटों पर पहुंचने लगे हैं। श्रद्धालु ने सरयू में स्नान कर रामलला के दर्शन किए।

author-image
Ranjana Sharma
एडिट
ramlala (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अयोध्या,वाईबीएन नेटवर्क। 

Ayodhya Ram Navami festival : अयोध्या में रामनवमी के अवसर पर पवित्र सरयू नदी में स्नान के साथ धार्मिक उत्सव का आगाज हो गया है। सुबह से ही देश-विदेश से श्रद्धालु सरयू में आस्था की डुबकी लगाने के लिए घाटों पर पहुंचने लगे हैं। घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है और जय श्री राम के उद्घोष के साथ श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। स्नान के बाद श्रद्धालुओं का एक बड़ा कारवां नागेश्वर नाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन और राम मंदिर की ओर रवाना हो रहा है। इस बीच सरयू घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिनमें जल पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की तैनाती की गई है।

राम मंदिर में पूजा हुई शुरू 

राम मंदिर में दर्शन पूजन का सिलसिला भी शुरू हो चुका है और मंदिर परिसर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं। रामलला के दरबार में जन्मोत्सव के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। सबसे पहले रामलला का अभिषेक किया गया जो करीब एक घंटे तक चलेगा। इसके बाद पर्दा गिराया जाएगा और भोग प्रसाद चढ़ाया जाएगा। फिर 10 मिनट के लिए ठहराव होगा और फिर रामलला का श्रृंगार किया जाएगा। जिसकी प्रक्रिया भी एक घंटे तक चलेगी। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सूर्य की किरणों से रामलला के मस्तक पर तिलक किया जाएगा और उनका सूर्याभिषेक होगा। यह ऐतिहासिक क्षण लाइव प्रसारण के माध्यम से दुनिया भर में देखा जाएगा।

ऐसे हुआ सूर्य तिलक 

इस वर्ष के रामनवमी पर्व पर खास बात यह है कि रामलला का सूर्य तिलक तीन शुभ योगों – रवि योग, सर्वार्थसिद्धि योग और सुकर्मा में किया गया। शनिवार को इस सूर्य तिलक का सफल परीक्षण भी किया गया, जिसमें सूर्य की किरणों ने रामलला के मस्तक को आलोकित किया। इस प्रक्रिया को लेकर मंदिर के ऊपरी तल पर विशेष रिफ्लेक्टर और लेंस लगाए गए हैं, ताकि सूर्य की किरणें सही स्थान पर पहुंच सकें और रामलला के मस्तक पर तिलक हो सके।

सुरक्षा व्यवस्था है चाकचौबंद

अयोध्या में इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे स्टेशन पर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। आरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च कर सुरक्षा की स्थिति को सुनिश्चित किया। स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 200 आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है, साथ ही स्टेशन परिसर में 235 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यात्रियों के लिए तीन एंट्री गेट और दो निकासी गेट बनाए गए हैं, ताकि भीड़ को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सके। रामनवमी के इस पावन अवसर पर अयोध्या में धार्मिक उल्लास और सुरक्षा इंतजामों के बीच श्रद्धालु अपने आराध्य रामलला का जन्मोत्सव धूमधाम से मना रहे हैं।

ayodhya ayodhya ram mandir ayodhya ram mandir news salman khan at ayodhya ram mandir
Advertisment
Advertisment