Advertisment

CBSE Board Exam 2026: छात्रों की मनमानी नहीं चलेगी, बोर्ड ने जारी की नई गाइडलाइन

सीबीएसई ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। मेडिकल या खेल कारणों से छूट मिल सकती है, पर दस्तावेज जरूरी होंगे। 10वीं की परीक्षा अब साल में दो बार होगी, जबकि 12वीं एक बार।

author-image
Suraj Kumar
CBSE New guideline
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड ने छात्रों के लिए एक अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार क्लास 10th, 12th बोर्ड एग्जाम में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स की स्कूल में न्यूनतम 75 फीसदी अटेंडेंस होना अनिवार्य है। क्‍लास में 75 फीसदी से कम उपस्थिति होने पर छात्र को एग्‍जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा। ऐसे में छात्र डेली स्कूल में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकी एग्जाम के समय किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

किन छात्रों को मिल सकती है अटेंडेंस में छूट?

सीबीएसई के नोटिफिकेशन के अनुसार मेडिकल इमरजेंसी, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी और कुछ गंभीर परिस्थितियों में छात्रों को 75% उपस्थिति के नियम में छूट दी जा सकती है। इसके लिए छात्रों को सभी जरूरी दस्तावेज स्कूल को देने होंगे।

स्कूलों को मिला निर्देश

सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे सभी छात्रों और अभिभावकों को 75% उपस्थिति की अनिवार्यता और इसके न होने पर होने वाले परिणामों की जानकारी दें। यदि कोई छात्र मेडिकल कारणों से अनुपस्थित रहता है, तो उसे आवेदन के साथ प्रमाणपत्र स्कूल में जमा करना अनिवार्य होगा। बिना आवेदन के अनुपस्थिति मान्य नहीं होगी।

10वीं की परीक्षा अब साल में दो बार

अगले सत्र से कक्षा 10वीं के बोर्ड एग्जाम साल में दो बार होंगे। पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक और दूसरी परीक्षा 5 मई से 20 मई 2026 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, 12वीं की परीक्षा सिर्फ एक बार 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2026 तक होगी।

Advertisment

नए सिलेबस की किताबें कब आएंगी?

शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि सत्र 2025-26 की परीक्षाएं पुराने सिलेबस के अनुसार होंगी। नए सिलेबस की किताबें सत्र 2026-27 से 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी, क्योंकि इन्हें तैयार होने में लगभग दो साल का समय लगेगा।

Advertisment
Advertisment