Advertisment

Central Sector Scholarship 2025-26: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए सुनहरा मौका

CBSE ने 2025-26 के लिए Central Sector Scholarship Scheme के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा में मदद देना है।

author-image
Suraj Kumar
CBSE SCholarship  (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप स्कीम (Central Sector Scholarship Scheme  CSSS) के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस स्कॉलरशिप का मकसद उन मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देना है जो आर्थिक रूप से कमजोर तबकों से आते हैं।

कब और कहां करें आवेदन?

इस योजना के लिए आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (scholarships.gov.in) पर शुरू हो चुके हैं। छात्र 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें, क्योंकि अगर दस्तावेजों का सत्यापन समय पर नहीं हुआ, तो आपका फॉर्म अमान्य माना जा सकता है।

किसे मिलेगा स्कॉलरशिप का लाभ?

सीबीएसई हर साल 82,000 नए छात्रों को इस स्कॉलरशिप योजना के तहत चयनित करता है। यह स्कॉलरशिप मेडिकल, इंजीनियरिंग, ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन कोर्सेज में पढ़ रहे छात्रों को दी जाती है। ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों को प्रति वर्ष 12,000 रुपये और पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स को प्रति वर्ष 20,000 रुपये स्कॉलरशिप के रूप में मिलते हैं।

पात्रता (Eligibility Criteria):

छात्र का दाखिला AICTE या किसी मान्यता प्राप्त नियामक संस्था से मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में होना चाहिए।

Advertisment

छात्र किसी अन्य सरकारी स्कॉलरशिप या फीस माफी का लाभ नहीं ले रहा होना चाहिए।

परिवार की सालाना आय 4.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

स्कॉलरशिप का रिन्यूअल भी इस स्कीम में शामिल है, जिसमें पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे साल का रिन्यूअल क्रमशः 2024, 2023, 2022 और 2021 बैच के लिए किया जाएगा।

वेरिफिकेशन और जरूरी निर्देश:

सीबीएसई ने संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे समय पर सभी आवेदनों को वेरिफाई करें। वेरिफिकेशन में फॉर्म को स्वीकार करना, अस्वीकार करना या उसमें सुधार के लिए भेजना शामिल है।

योजना का उद्देश्य:

Advertisment

इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित न होने देना है। इसके जरिए छात्र अपनी पढ़ाई का खर्च आसानी से उठा सकते हैं और बिना किसी वित्तीय तनाव के भविष्य संवार सकते हैं।

Education News | Education news India 

Education news India Education News CBSE
Advertisment
Advertisment