Advertisment

CUET UG Answer Key 2025: जल्द जारी होगी सीयूईटी यूजी की आंसर की, रिजल्ट इस महीने के अंत तक आने की उम्मीद

CUET UG 2025 परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का आंसर की का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। NTA कभी भी इसकी प्रोविजनल आंसर की जारी कर सकता है। यह आंसर की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगी। 

author-image
Suraj Kumar
CUET UG
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) में शामिल हुए लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही सीयूईटी यूजी 2025 की आंसर की जारी कर सकती है। देशभर में यह परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी। पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखें तो परीक्षा खत्म होने के करीब 10 दिनों बाद आंसर की जारी कर दी जाती है। ऐसे में उम्मीद है कि प्रोविजनल आंसर की कभी भी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

कहां मिलेगा लिंक?

सीयूईटी यूजी की आंसर की एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी होगी। छात्र वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे। आंसर की देखने के बाद अगर किसी उत्तर पर आपत्ति हो तो निर्धारित तिथि के भीतर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए प्रति सवाल 200 रुपये शुल्क लगेगा।

ऐसे डाउनलोड करें CUET UG Answer Key 2025
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।

होमपेज पर दिए गए 'Answer Key' लिंक पर क्लिक करें।

एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन भरें।

सबमिट करने के बाद आपकी आंसर की स्क्रीन पर खुल जाएगी।

इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए सेव कर लें।

कब आएगा रिजल्ट?

प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां दर्ज होने के बाद विशेषज्ञों की टीम उन्हें जांचेगी। फिर फाइनल आंसर की जारी होगी, जिसके आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। उम्मीद है कि CUET UG 2025 का रिजल्ट जून के आखिरी सप्ताह तक घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक एनटीए की ओर से रिजल्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। छात्रों को सलाह है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए नियमित रूप से ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।

Advertisment
Advertisment