/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/afGaSFpwtrmWPlZcbQuH.jpg)
सांकेतिक तस्वीर
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने घोषणा की कि स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) आठ मई से एक जून तक आयोजित की जाएगी। सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन एक से 22 मार्च तक किया जा सकेगा। एनटीए के अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा की तारीखें हालांकि अभी संभावित हैं और विस्तृत कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा।
परीक्षाएं 13 भाषाओं में होंगी
परीक्षाएं 13 भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएंगी। देश में केंद्रीय, राज्य और चुनिंदा निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश को मानकीकृत करने के लिए 2022 में सीयूईटी-यूजी की शुरुआत की गई थी। सीयूईटी-यूजी का उद्देश्य कई प्रवेश परीक्षाओं की जगह एक समान मूल्यांकन मंच प्रदान करना है।
भाषा कौशल के आधार पर मूल्यांकन
यह परीक्षा भाषा कौशल, विशिष्ट विषयों और सामान्य योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों का मूल्यांकन करती है, जो समावेशिता और समान अवसरों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है। इसके लिए वर्ष 2024 में लगभग 13.47 लाख उम्मीदवार पंजीकृत हुए थे, वहीं 2023 में यह संख्या 14.99 लाख थी।
क्या है एनटीए
- सोसाइटीज़ रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1860 के तहत पंजीकृत सोसाइटी है।
- भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन काम करती है।
- एनटीए का मकसद, परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी, कुशल, और निष्पक्ष बनाना है।
- ज़्यादातर परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में आयोजित करती है।
- आईआईटी जेईई, नीट, सीयूईटी, यूजीसी नेट जैसी परीक्षाएं आयोजित करती है।
- परीक्षा की तैयारी से लेकर परीक्षा देने और परीक्षा अंकन तक हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ का इस्तेमाल करती है।