/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/du-college-2025-06-29-17-42-58.jpg)
नई दिल्ली, वाइबीएन डेस्क। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2025) का रिजल्ट अब जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक बार रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन कर देख सकेंगे।
जल्द जारी होगा रिजल्ट
NTA द्वारा CUET UG 2025 की प्रोविजनल आंसर की पहले ही 17 जून 2025 को जारी की जा चुकी है। इसके बाद उम्मीदवारों को 20 जून तक अपनी आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया था। अब विषय विशेषज्ञों द्वारा सभी आपत्तियों की समीक्षा की जा रही है। उनकी राय के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी, और उसी के आधार पर CUET UG 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।
इस समय हुई थी परीक्षा
CUET UG 2025 परीक्षा का आयोजन NTA द्वारा 13 मई से 3 जून 2025 तक किया गया था। हालांकि कुछ विषयों की परीक्षाएं दोबारा कराई गईं। अकाउंटेंसी और बुक कीपिंग की परीक्षाएं, जो पहले 13 और 16 मई को आयोजित की गई थीं, उन्हें फिर से 2 और 4 जून को आयोजित किया गया। इसके अलावा तमिल और उर्दू विषयों की परीक्षा जो पहले 22 मई को होनी थी, वह 4 जून को आयोजित की गई।
दिल्ली के टॉप कॉलेजेज
रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी सहित देशभर की कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज़ और कॉलेजों में दाखिले का मौका मिलेगा। अगर आप अच्छे स्कोर के साथ डीयू के टॉप कॉलेजों में दाखिला लेना चाहते हैं, तो NIRF रैंकिंग 2024 के मुताबिक ये 10 कॉलेज सबसे बेहतरीन माने जाते हैं: हिन्दू कॉलेज, मिरांडा हाउस, सेंट स्टीफंस कॉलेज, आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, किरोड़ी मल कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज, हंस राज कॉलेज, देशबंधु कॉलेज, आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC)।
जो भी उम्मीदवार CUET के माध्यम से अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उनके लिए ये समय बेहद अहम है। रिजल्ट के बाद जल्द ही काउंसलिंग और एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने डॉक्युमेंट्स तैयार रखें और रिजल्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
CUET UG 2025 Update
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)