/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/bKKe0Zj5h9FipW2MODSq.jpg)
स्कूल में कार्यक्रम आयोजित
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, प्रताप विहार ने पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय,नई दिल्ली भारत सरकार के द्वारा प्रस्तावित ‘सेवेटलेंड्स कैंपेन’ के तहत ‘आद्र्भूमि बचाओ अभियान’ का सफ़ल आयोजन किया | जिसका उद्देश्य स्थानीय समुदायों को सक्रिय रूप से शामिल करते हुए आद्र भूमि संरक्षण और प्रबंध के महत्त्व के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है |
नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक
इस अभियान में स्कूल के नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया | इसी के साथ नुक्कड़ नाटक और पोस्टर निर्माण गतिविधियों में भाग लेकर छात्रों ने इसके महत्त्व के बारे में समझा ।
बच्चों को बेहतर नागरिक बनाना है बेहद आवश्यक-सिन्नी मल्होत्रा
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सिन्नी मल्होत्रा ने बताया कि ​​इस तरह के आयोजन बच्चों को एक बेहतर नागरिक बनाने में सहायक हैं | अपने भाषण में उन्होंने छात्रों को अपने क्षेत्र के आस-पास की आद्र्भूमि की जानकारी दी और भविष्य में उस दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया | उन्होंने बताया कि इस अभियान में बच्चों को जोड़ने के लिए रचनात्मक गतिविधियाँ बेहतर माध्यम बनीं हैं | ‘जीना है तो जीने दो’ का नारा देते हुए नौवीं के छात्रों की नुक्कड़- नाटक प्रस्तुति ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा | डी.ए.वी. स्कूल का उद्देश्य अपने छात्रों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनाना है , जिसमें शिक्षक और छात्र शपथ लेकर अपनी भूमिकाओं पर विचार करने के लिए प्रेरित हुए हैं | स्कूल-प्रबंधन ने इस सफल आयोजन के लिए स्टाफ को बधाई दी और छात्रों से जिम्मेदार नागरिक होने की उम्मीद जताई।
शानदार प्रस्तुति से बच्चों ने मोह लिया सबका मन
कार्यक्रम में बच्चों की मेहनत साफ नजर आई जहां उन्होंने शानदार प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया सभी लोगों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और तालियां बजाकर उनके इस शानदार प्रस्तुति की सराहना की। बच्चों ने भी सबका अभिनंदन स्वीकार करते हुए सबको धन्यवाद दिया और प्रण लिया कि वह बेहतर नागरिक बनने के साथ धरती मां और जल संरक्षण सहित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को अपने जीवन में अपनाएंगे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)