Advertisment

CSJMU में MATLAB प्रोग्रामिंग पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू, IIT Kanpur का भी सहयोग

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में MATLAB प्रोग्रामिंग पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला शुरुआत हो चुकी है। इसमें आईआईटी कानपुर का सभी सहयोग मिल रहा है।

author-image
Abhishek kumar
विश्वविद्यालय में शोधकर्ताओं और इंजीनियरों को सशक्त बनाने का प्रयास है।

आईआईटी के सहयोग से सीएसजेएमयू में राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ। Photograph: (फोटो- वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में MATLAB प्रोग्रामिंग पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला शुरुआत हो चुकी है। इसमें आईआईटी कानपुर का सभी सहयोग मिल रहा है, इस कार्यशाला के जरिए बेसिक साइंस के बारे छात्रों को रूबरू कराया जाएगा। इसमें संकाय सदस्यों के अलावा छात्र-छात्राएं भी प्रतिभाग कर रहे हैं। आईआईटी के अलावा विश्वविद्यालय के विषय विशेषज्ञ कार्यशाला के सत्र में विषय संबंधी खास जानकारियां देंगे।

शोधकर्ताओं और इंजीनियरों को बनाएंगे सशक्त

इस कार्यशाला के माध्यम से शोधकर्ताओं और इंजीनियरों को सशक्त बनाना है। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि IIT कानपुर के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर मानस खान MATLAB विशेषज्ञ हैं और उन्होंने शोधकर्ताओं और इंजीनियरों को सशक्त बनाने वाले विषय पर व्याख्यान दिया। कुलाधिपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की देखरेख में CSJM विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के भौतिकी विभाग द्वारा MATLAB प्रोग्रामिंग पर राष्ट्रीय कार्यशाला की शुरुआत हुई है। पांच दिन तक चलने वाली कार्यशाला में IIT कानपुर के भौतिकी विभाग के सहयोग से कर रहा है। इस दौरान डीन अनुसंधान और विकास डॉ नमिता तिवारी की उपस्थिति भी रही।

Advertisment

110 छात्र कर रहे प्रतिभाग

प्रोफेसर मानस खान ने विभिन्न वैज्ञानिक क्षेत्रों में MATLAB के अनुप्रयोगों पर चर्चा की। इस कार्यशाला में संकाय सदस्यों के साथ 110 छात्र भाग ले रहे हैं और व्यावहारिक सत्र IIT कानपुर के भौतिकी विभाग के PMRF छात्रों की मदद से किए जाएंगे डॉ अंजू दीक्षित और डॉ शिखा शुक्ला इस कार्यशाला का संचालन स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के निदेशक प्रोफेसर आरके द्विवेदी की देखरेख में कर रही हैं। डॉ अवनीश बाजपेई डीआर प्रबल प्रताप सिंह तथा डॉ राम जन्म इस कार्यशाला को के आयोजन में सहयोग कर रहे हैं।

Kanpur News in Hindi
Advertisment
Advertisment