/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/28/gpEgpq91mgzEj8IJQRPl.png)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE) एक पात्रता परीक्षा है, जो लॉ की प्रैक्टिस करने की इच्छा रखने वाले लॉ ग्रेजुएट्स के कानूनी ज्ञान और प्रॉफिशियंसी का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में वहीं लोग शामिल हो सकते हैं, जिनके पास बीसीआई-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों या कॉलेजों से 3 या 5 साल की एलएलबी की डिग्री हो। ये परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को कोर्ट में केस लड़ने का अधिकार मिल जाता है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) जल्द ही ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE)-19 के परिणाम घोषित करेगा। जिन उम्मीदवारों ने 22 दिसंबर, 2024 को परीक्षा दी थी, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे परिणामों के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर अपडेट चेक करते रहें। AIBE 19 की परीक्षा को पास करने वाले लॉ ग्रेजुएट्स को सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (CoP) मिलेगा, जिससे वह किसी भी मामले में अपने क्लाइंट का रिप्रेजेंटेशन कोर्ट में कर सकेंगे। उम्मीदवारों को अपने परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपने खाते में लॉगिन करना होगा.
कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट?
- सबसे पहले एआईबीई की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं।
- फिर होमपेज पर ‘रिजल्ट’ या ‘एग्जाम’ सेक्शन पर जाना होगा और उसपर क्लिक करें।
- उसके बाद AIBE 19 रिजल्ट से संबंधित लिंक देखें और उसपर क्लिक करें।
- फिर एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल, रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर दर्ज करें।
- सभी जरूरी डिटेल्स देने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- अब AIBE 19 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अपने रिजल्ट की जांच करें और उसे सेव कर लें।
- भविष्य की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट जरूर ले लें।
कितने अंक पाने वाले उम्मीदवार होंगे पास
ऑल इंडिया बार परीक्षा पास करने के लिए सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 45 प्रतिशत अंक लाने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) या विकलांग (पीडब्ल्यूडी) कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे। बीसीआई द्वारा आंसर-की जारी करने के बाद उम्मीदवार उसकी मदद से अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा और सबसे जरूरी बात कि इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है यानी गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटे जाएंगे। बता दें कि जल्द ही एआईबीई का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।