Advertisment

आईआईएम बेंगलुरु बना देश का शीर्ष प्रबंध संस्थान, दुनिया में 28वें स्थान पर

आईआईएमबी अब शीर्ष 30 वैश्विक संस्थानों में स्थान पाने वाला भारत का एकमात्र प्रबंधन संस्थान है। आईआईएम कलकत्ता भी अपने दो-वर्षीय एमबीए कार्यक्रम के लिए इस रैंकिंग में दुनिया भर में 41वें स्थान पर है। 

author-image
Mukesh Pandit
IIM Bangalore

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय प्रबंध संस्थान, बेंगलुरु (आईआईएमबी) ने  कहा कि उसका प्रबंधन स्नातकोत्तर कार्यक्रम ‘फाइनेंशियल टाइम्स मास्टर्स इन मैनेजमेंट (एफटी एमआईएम) 2025’ रैंकिंग में देश में पहले और वैश्विक स्तर पर 28वें स्थान पर रहा है। संस्थान ने अपने प्रदर्शन में सालाना आधार पर काफी सुधार किया है। पिछले वर्ष आईआईएमबी का इस रैंकिंग में 41वां स्थान रहा था। 

आईआईएम कलकत्ता दुनिया भर में 41वें स्थान पर है

संस्थान ने एक बयान में कहा कि आईआईएमबी अब शीर्ष 30 वैश्विक संस्थानों में स्थान पाने वाला भारत का एकमात्र प्रबंधन संस्थान है। आईआईएम कलकत्ता भी अपने दो-वर्षीय एमबीए कार्यक्रम के लिए इस रैंकिंग में दुनिया भर में 41वें स्थान पर है जबकि भारतीय प्रबंध संस्थानों में वह समग्र रूप से तीसरे स्थान पर रहा।

आईआईएमबी के प्रभारी निदेशक यू. दिनेश कुमार ने कहा, एफटी एमआईएम की रैंकिंग हमारे उस वादे को दोहराती है जिसके तहत हम छात्रों, पेशेवरों, उद्योगों और समाज पर स्थायी प्रभाव डालने वाला रूपांतरणकारी अनुभव प्रदान करते हैं।

समावेशी तरीकों के जरिये प्रतिस्पर्धी बढ़त बनाए रखी

आईआईएमबी की कार्यक्रम डीन और अंतरराष्ट्रीय मामलों के कार्यालय की प्रमुख मुक्ता कुलकर्णी ने कहा, ‘‘हमने हमेशा समावेशी तरीकों के जरिये प्रतिस्पर्धी बढ़त बनाए रखी है। 2025 की यह रैंकिंग हमारे संकाय, छात्र समुदाय, पूर्व छात्रों और संचालन बोर्ड में विकसित विविधता को दर्शाती है।’’ इस रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष बिजनेस स्कूलों का आकलन 19 मानकों पर किया जाता है।

Advertisment

इसमें रोजगार, निवेश पर प्रतिफल, विविधता और अंतरराष्ट्रीयकरण जैसे पहलुओं को शामिल कर संस्थागत प्रदर्शन का समग्र आकलन किया जाता है।

IIM Bangalore ranking
Advertisment
Advertisment