/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/qTIkJw1G96XCsc1nH8hI.jpg)
JEE MAIN 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Advertisment/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
Education News | jee mains 2025| JEE Main 2025 के सेशन 2 की परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू होकर 9 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान, छात्रों को परीक्षा केंद्र पर कुछ जरूरी दस्तावेज साथ ले जाने होंगे, वरना उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा।
कौन-से डॉक्यूमेंट्स लेकर जाने होंगे ?
प्रवेश पत्र (Admit Card) – परीक्षा से पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें।
Advertisment
वैलिड फोटो आईडी प्रूफ – जैसे:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर ID कार्ड
बिना इन दस्तावेजों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
Advertisment
परीक्षा केंद्र पर क्या नहीं ले जा सकते ?
- मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस
- कैलकुलेटर, लॉग टेबल, स्लाइड रूल
- किताबें, नोट्स, पेपर
- ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स
- खाने-पीने की चीजें (ढीली या पैक्ड)
परीक्षा का शेड्यूल
Advertisment
पेपर 1 (B.E./B.Tech): 2 से 6 अप्रैल (दो शिफ्ट – सुबह 9-12 बजे और दोपहर 3-6 बजे)
पेपर 2 (B.Arch/B.Planning): 9 अप्रैल (सिंगल शिफ्ट)
प्रवेश पत्र और आंसर की
- 2 से 4 अप्रैल की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं।
- 7 से 9 अप्रैल की परीक्षा के लिए बाद में जारी किए जाएंगे।
- परीक्षा के बाद प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी, जिस पर छात्र आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
अगर आप JEE Main 2025 में शामिल हो रहे हैं, तो समय पर केंद्र पर पहुंचें और सभी जरूरी दस्तावेज साथ लेकर जाएं।
Advertisment