/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/up-polytechnic-college-2025-06-27-15-34-50.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।उत्तर प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए JEECUP Polytechnic Counselling 2025 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो छात्र JEECUP परीक्षा पास कर चुके हैं, उन्हें इस काउंसलिंग में ऑनलाइन विकल्प भरना आवश्यक है।
CBT मोड में आयोजित हुई थी परीक्षा
इस वर्ष यूपी पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा 5 से 13 जून 2025 के बीच CBT मोड में आयोजित हुई थी, जिसमें लगभग 4.25 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया और 3.31 लाख ने परीक्षा दी, सभी उम्मीदवार अब काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। सफल प्रतिभागी अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज के लिए विकल्प भर सकते हैं।
27 जून से शुरु हुई काउंसिलिंग की प्रक्रिया
काउंसलिंग के पहले राउंड की चॉइस फिलिंग 27 जून से शुरू होकर 2 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी। इसमें फार्मेसी, इंजीनियरिंग और अन्य तकनीकी कोर्स की पसंद के अनुसार ऑनलाइन विकल्प चयन किये जा सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in उपलब्ध है।
3 जुलाई से सीट अलॅाटमेंट की प्रक्रिया होगी शुरु
पहली सीट अलॉटमेंट का परिणाम 3 जुलाई 2025 को घोषित किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी अपनी अलॉट सीट को फ्रीज (पक्का) या फ्लोट (बदलने के लिए खुला) कर सकते हैं। काउंसलिंग फीस ₹3,000 और सीट स्वीकृति फीस ₹250 का भुगतान 4 से 6 जुलाई के बीच ऑनलाइन करना होगा।
फ्रीज करने वाले अभ्यर्थियों को 4 से 7 जुलाई (रात 6 बजे तक) जिला हेल्प सेंटर में दस्तावेज़ सत्यापन करवाना होगा। यदि कोई उम्मीदवार पहली राउंड की सीट वापस लेना चाहे, तो वह 8 जुलाई 2025 को सीट वापस (withdraw) कर सकता है।
दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट 12 जुलाई 2025 और तीसरे राउंड का रिज़ल्ट 21 जुलाई 2025 को घोषित किया जाएगा। ये तीनों राउंड केवल उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए आरक्षित हैं। चौथा राउंड अन्य राज्यों के छात्रों के लिए खुला होगा, जिसकी तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी।
JEECUP यूपी की राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जो सरकारी और प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश दिलाती है। अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए, उम्मीदवार JEECUP की वेबसाइट पर विजिट करें।